Apple के iPhone हो या कोई भी apple का Product हो सभी के लिए एप्पल आईडी की जरुरत होती है आप बिना Apple Id के iPhone, iPad और Mac का इस्तेमाल नहीं कर सकते है यदि Apple से आपको कोई ऐप को डाउनलोड भी करना हैं तो आपको एप्पल की आईडी की जरुरत होती है इसलिए apple id जरुरी है आइये जानते है कि Apple ID क्या है? और कैसे बनाते हैं?
Apple ID क्या है? | What is Apple ID in Hindi?
Apple ID आपका एक Personal Account होता है जिसका Use आप App Store, Apple Online Store, iCloud, Messages, FaceTime के साथ apple से जुडी डिवाइस में कर सकते हैं। Apple Device का इस्तेमाल करने के लिए एप्पल आईडी बहुत जरूररी होता है। आप बहुत सारे Apple Device में एक Apple ID को Login करके उनको मैनेज कर सकते हैं। Apple ID से आप Apple की सेवाएं, ऐप स्टोर से भुगतान करते हैं जिससे apple अपने कस्टमर के Account को मैनेज करता है।
Apple ID कैसे बनाये? Create Apple ID in Hindi
Apple ID आप 4 प्रकार से बना सकते हैं Apple ID को बनाने के लिए आप अपना iPhone, iPad, Mac Windows devices और कोई भी अन्य डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं Apple ID बनाने के लिए आपको अपना नाम Date of birth मोबाइल नंबर ईमेल और अपना Address भरें और कुछ स्टेप का फॉलो करें आपका Apple ID बन जायेगा।
iPhone iPad से Apple ID कैसे बनाये?
- iPhone iPad की सेटिंग में जाये।
- Apple id पर क्लिक करें।
- Apple Id और Password के नीचे दिए Forgot a password or don’t have an Apple ID? पर Click करें।
- Create a Free Apple ID पर Click करें।
- अपना First Name, Last Name और Date of Birth डालें और Next पर Click करें।
- Use Email Address पर Click करें।
- Email Address भरें और Next पर Click करें।
- Password बनाकर दोबारा Re-Enter करें और Next पर Click करें।
- मोबाइल नंबर भरें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
- मोबाइल में प्राप्त OTP भरकर वेरीफाई करें।
- Email Address को Verify करें आपका Apple ID बन जायेगा।
Mac से Apple ID कैसे बनाये?
- Mac में Apple menu को ओपन करें।
- System Preferences में जाये और Sign In पर Click करें।
- Create Apple ID पर Click करें।
- Date of Birth डालें और Next पर Click करें।
- अपना First Name, Last Name, Email और पासवर्ड डालें और Next पर Click करें।
- Phone Number Country select करें और Phone Number डालें।
- Verify on-call या on Text को Select करें और Next पर Click करें।
- Mobile Number में प्राप्त OTP डालें और Next पर Click करें।
- Terms & Condition के CheckBox में क्लिक करें और Agree पर Click करें।
- आप जिस Macbook का यूज़ कर रहे हैं उस Macbook का पासवर्ड डालें और ok पर Click करें।
- अपना Email verify करें।
- Email ID verify होने के बाद आपका Apple Account बन जायेगा।
Windows iTunes से Apple ID कैसे बनाये?
- iTunes को अपने Windows में Open करें।
- Menu पर Click करें।
- Account में जाकर Sign In पर Click करें।
- Create New Apple ID पर Click करें।
- First Name, Last Name, Country, Date of Birth ईमेल आईडी डालें।
- Next Step में अपनी कार्ड की डिटेल्स भरें और बिलिंग एड्रेस भरकर Continue पर Click करें।(कार्ड की डिटेल्स नहीं भरना हो तो None पर क्लिक करें)
- अपनी Email को Verify करें।
- Verify करते ही iTunes में आपकी Apple ID बन जाएगी।
किसी भी मोबाइल से Apple ID कैसे बनाये?
- Apple ID की Website में जाये।
- Create Your Apple ID पर Click करें।
- अपना First Name, Last Name, Country, Date of Birth Phone नंबर डालें।
- Check Boxes में Click करें और Capcha डालें और Continue पर Click करें।
- Email ID और Phone Number को Verify करें।
- Verify होने के आप Apple ID बन जाएगी।
💠 Fastag Recharge कैसे करें
💠 Airtel Payment Bank Account कैसे बंद करें?
💠 WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करें
💠 eSIM क्या है?
Apple ID बनाने से जुड़े कुछ सवाल जबाब
क्या Apple ID बनाना जरुरी है?
Apple के डिवाइस का इस्तेमाल करने के लिए Apple ID बहुत जरुरी होता है आप बिना Apple ID के Apple Devices का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं न ही कोई ऐप डाउनलोड कर सकते हैं।
Apple ID कितने तरीके से बना सकते हैं?
Apple ID 4 तरीके से बना सकते हैं
iPhone,iPad से
Macbook से
Windows iTunes से
किसी भी मोबाइल से
बिना iPhone के Apple ID बना सकते हैं?
हाँ आप बिना iphone के किसी भी मोबाइल या ब्राउज़र से Apple ID बना सकते हैं।
एक Apple ID से कितने डिवाइस में उपयोग कर सकते हैं
एक Apple ID से आप अपने सभी Apple डिवाइस में लॉगिन कर सकते हैं और सभी डिवाइस को कण्ट्रोल कर सकते हैं।