बिना पैसे करे Free UPI Payment Rupay Credit Card से 50 दिन तक जाने कैसे

अब आप बिना पैसे के आप Free UPI Payment कर सकते हैं क्योंकि यह NPCI यह ऑप्शन सभी के लिए चालू कर दिया है अब जिन भी लोगों के पास पैसे नहीं हैं वह किसी भी शॉप में जाकर कुछ भी सामान खरीद कर अपने मोबाइल से UPI की पेमेंट आसानी से कर सकते हैं आइए जानते हैं Rupay Credit Card द्वारा UPI की पेमेंट कैसे करें।

UPI ने हाल ही में अपना Rupay Credit Card को अपने UPI के ऑप्शन में लिंग करना चालू कर दिया है यदि आपके पास भी रुपए क्रेडिट कार्ड है तो आप आसानी से Rupay Credit Card को अपने UPI से लिंक करके किसी भी शॉप या किसी भी मर्चेंट को पैसे भेज सकते हैं और Free UPI Payment कर सकते हैं।

अब बिना पैसे करें Free UPI Payment Rupay credit card से

 जाने क्या है Rupay Credit Card

Rupay Credit Card सभी क्रेडिट कार्ड की तरह ही है पर Rupay Credit Card में हम किसी भी को क्यूआर कोड की मदद से UPI द्वारा पैसे भेज सकते हैं ध्यान रहे कि यह सिर्फ मर्चेंट में ही पेमेंट की जा सकती है। यह पेमेंट लगभग 50 दिन तक Free UPI Payment होती है।

बिना पैसे Free UPI Payment कैसे करें

यदि आप बिना पैसे UPI से पेमेंट करना चाहते हैं तो  आपके लिए जरूरी है क्या आपके पास Rupay Credit Card होना चाहिए आप रोते क्रेडिट कार्ड की मदद से अपने UPI में Rupay Credit Card द्वारा पेमेंट करके देना पैसे पेमेंट कर सकते हैं और बाद में जब आप का क्रेडिट कार्ड का बिल जनरेट होगा तो आप उस क्रेडिट कार्ड के बिल की पेमेंट कर सकते हैं।

ये भी जानें – UPI क्या है?

Rupay Credit Card को UPI मे कैसे add करे

  •  अपना UPI एप ओपन करें।
  •  UPI एप की सेटिंग में जाएं।
  •  एड अकाउंट पर क्लिक करें।
  •  एड Rupay Credit Card पर क्लिक करें।
  •  अब उस बैंक को सेलेक्ट करें जिसमें आपका Rupay Credit Card है।
  •  अब आप अपने Rupay Credit Card की एक्सपायरी डेट डालें।
  •  एक्सपायरी डेट डालने के बाद आपसे आपके क्रेडिट कार्ड का एटीएम पिन पूछा जाएगा
  •  अपने कार्ड का एटीएम पिन डालें।
  •  एटीएम पिन डालने के बाद आपके पास ओटीपी आएगा उसे डालें।
  •  अब अपना UPI पेमेंट बनाएं और दोबारा UPI पिन एंटर करें।
  •  UPI पिन बनाने के बाद आपका Rupay Credit Card आपके UPI एप से लिंक हो जाएगा।
  •  अब आप किसी को भी Free UPI Payment Rupay Credit Card से कर सकते हैं।

Free UPI Payment से जुड़े कुछ सवाल जवाब

बिना पैसे हम यूपीआई पेमेंट कैसे कर सकते हैं

बिना पैसे यूपीआई पेमेंट करने के लिए हमारे पास किसी भी बैंक का रुपे क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है यदि हमारे पास रुपे क्रेडिट कार्ड है तो हम बिना पैसे यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं

क्या रुपए क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना फ्री है

जी हां रुपे क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना  फ्री है पर पेमेंट करने के 50 दिन के बाद आपका जो क्रेडिट कार्ड का बिल जनरेट होता उसकी पेमेंट करना होता है

क्या बिना अकाउंट से पैसे कटे हम यूपीआई ट्रांसफर कर सकते हैं

जी हां आप बिना पैसे अकाउंट से कटे यूपीए ट्रांसफर कर सकते हैं वह भी रुपे क्रेडिट कार्ड की मदद से पर जब भी आप का क्रेडिट कार्ड का बिल बनेगा आपको यह पैसा भरना पड़ेगा

हम कितने दिन तक यूपीआई के पेमेंट फ्री में कर सकते हैं

हम 50 दिन तक यूपीआई की पेमेंट फ्री में कर सकते हैं पर 50 दिन के बाद जब भी हमारा क्रेडिट कार्ड का बिल बनेगा तो यह पैसा लगेगा।

Leave a Comment