HDFC Bank ने जारी किया HDFC UPI RuPay Credit Card 2023 इन ग्राहकों को मिलेगा कार्ड

HDFC UPI Rupay Credit Card लेना हुआ आसान क्योंकि HDFC बैंक के द्वारा इन सभी ग्राहकों को दिया जायेगा यह क्रेडिट कार्ड और ग्राहक इन क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ले सकते हैं लाभ। इस कार्ड के बहुत ही फायदे हैं क्योंकि इस कार्ड की मदद से हम किसी भी UPI QR Code को स्कैन करके पेमेंट कर सकते हैं।

HDFC UPI RuPay Credit Card से करे अब किसी भी को पेमेंट

क्या है HDFC UPI Rupay Credit Card

HDFC UPI Rupay Credit Card एक ऐसा कार्ड है जिससे हम सभी ऑनलाइन लेनदेन जैसे बिजली बिल, गैस बिल, रिचार्ज, ऑनलाइन शॉपिंग के साथ साथ UPI ऐप द्वारा किसी भी QR Code की पेमेंट कर सकते हैं।

ये ग्राहकों को मिलेगा HDFC UPI Rupay Credit Card

एचडीएफसी बैंक के ऐसे ग्राहक जिनके पास पहले से एचडीएफसी बैंक का का कोई भी क्रेडिट कार्ड है वह फ्री अप्रूव्ड क्रेडिट कार्ड के लिए एलिजिबल होता है आप एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट MyCards में जाकर वहां से एचडीएफसी रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं अप्लाई करने के बाद बिना किसी वेरिफिकेशन के आपको एचडीएफसी रुपे क्रेडिट कार्ड प्रदान कर दिया जाता है जोकि वर्चुअल फॉर्म में होता है। 

इसे भी पढ़ें – ऐसे करें Credit Card का उपयोग नहीं तो होगा नुकसान

HDFC RuPay Credit Card के फायदे

  • UPI ऐप द्वारा किसी भी QR Code की पेमेंट कर सकते हैं।
  • मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।
  • गैस की बिल पेमेंट कर सकते हैं। 
  • ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।
  • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि क्रेडिट कार्ड हमें 50 दिन का इंट्रेस्ट फ्री पैसे देता है जिससे आप कही भी पेमेंट कर सकते हैं।

ऐसे बदलें अपने Credit Card को HDFC RuPay Credit Card में

आप अपने पहले से जारी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड को एचडीएफसी यूपीआई रुपे क्रेडिट कार्ड में बदल सकते हैं चाहे वह आपका कार्ड वीजा हो या मास्टर कार्ड आप यह दोनों कार्ड को बैंक के द्वारा चेंज करा कर रुपे कार्ड में बदल सकते हैं पर ध्यान रहे की एचडीएफसी बैंक आपके कार्ड को तीनों वेरिएंट जैसे कि वीजा मास्टर कार्ड और रुपए क्रेडिट कार्ड में जारी करता हो।  यदि बैंक द्वारा यह कार्ड रुपे क्रेडिट कार्ड में जारी किया जाता है तो बैंक द्वारा आप उस कार्ड को रुपए में चेंज करा सकते हैं अन्यथा नहीं करा सकते।

 उदाहरण के तौर पर एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड एचडीएफसी द्वारा विजा मास्टरकार्ड और रुपे क्रेडिट कार्ड तीनों में जारी किया जाता है तो यदि आपके पास एचडीएफसी रेगलिया क्रेडिट कार्ड वीजा एयरमास्टर में है तो आप इसे रुपए में चेंज करा सकते हैं।

ये हैं HDFC के UPI RuPay Credit Card

  1. HDFC Regalia Credit Card
  2. HDFC RuPay Tata Neu Credit Card
  3. HDFC RuPay Shoppers Stop Credit Card
  4. HDFC RuPay IndianOil Credit Card
  5. HDFC Bank UPI RuPay Biz Credit Card

ऐसे करें HDFC UPI RuPay Credit Card के लिए Apply

  1. HDFC UPI Rupay Credit Card अप्लाई करने के लिए HDFC बैंक की वेबसाइट में जाये।
  2. अब क्रेडिट कार्ड के सेक्शन में जाये।
  3. अब उस क्रेडिट कार्ड को सेलेक्ट करें जिसे आप लेना चाहते हैं।
  4. आप apply Now पर क्लिक करें।
  5. अब आपसे आपकी पूरी जानकारी जैसे – नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, PAN Card नंबर, और आधार कार्ड की जानकारी ली जाएगी।
  6. जानकारी भरने के बाद बैंक आपका क्रेडिट स्कोर चेक करेगा और KYC करेगा।
  7. KYC पूरी होने के बाद बैंक आपको क्रेडिट कार्ड जारी कर देगा।

HDFC UPI Rupay Credit Card से जुड़े कुछ सवाल जवाब

HDFC बैंक के UPI Rupay Credit Card कौन कौन से हैं?

HDFC Regalia Credit Card
HDFC RuPay Tata Neu Credit Card
HDFC RuPay Shoppers Stop Credit Card
HDFC RuPay IndianOil Credit Card
HDFC Bank UPI RuPay Biz Credit Card

UPI Rupay Credit Card से क्या फायदा है?

UPI Rupay Credit Card से हम किसी भी UPI पेमेंट को QR Code स्कैन करके कर सकते हैं।

Leave a Comment