UPI Rupay Credit Card वालों की कोई बल्ले बल्ले अब क्रेडिट कार्ड से भी यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं

UPI Rupay Credit Card – क्रेडिट कार्ड के बारे में तो सब जानते ही होंगे पर लोगों ने यह एक्सपेक्ट नहीं किया रहा होगा कि हम Rupay Credit Card से यूपीआई पेमेंट भी कर सकते हैं। अक्सर हम अपने क्रेडिट कार्ड से सिर्फ ऑनलाइन पेमेंट ही करते थे जैसे कि बिजली बिल, शॉपिंग या किसी शॉप में हम पीओएस मशीन में अपना कार्ड स्वैप करके पेमेंट करते थे या कभी जरूरत पड़े तो हम क्रेडिट कार्ड से कैश विड्रोल भी करते थे  पर हम इतने यूपीआई पेमेंट नहीं कर सकते थे परंतु अब एनपीसीआई ने Rupay Credit Card को यूपीआई  में इनेबल कर दिया है आइए जानते हैं UPI Rupay Credit Card के बारे में 

UPI Rupay Credit Card से अब पेमेंट करना हुआ आसान

UPI Rupay Credit Card क्या है?

UPI Rupay Credit Card सभी नॉर्मल क्रेडिट कार्ड की तरह है पर इसका फायदा यह है की हम Rupay Credit Card के मदद से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं इस कार्ड को हमें अपने UPI App में जोड़ना होता है उसके बाद हम यह कार्ड से हम किसी भी मर्चेंट के क्यूआर कोड को स्कैन करके अपना यूपीआई पिन डालकर भुगतान कर सकते हैं।

ये भी जाने – Credit Card क्या है?

 Rupay Credit Card के फायदे

Rupay Credit Card का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके हम अपने Rupay Credit Card की मदद से पैसे भेज सकते हैं यह पहले सिर्फ यूपीआई अर्थात सिर्फ अकाउंट में डेबिट कार्ड के माध्यम से यूपीआई ट्रांजैक्शन कर के ही पॉसिबल था पर एनपीसीआई के Rupay Credit Card को एक्सेप्ट करने के बाद यूपीआई का नजरिया ही बदल गया है जो कि पहले पॉसिबल नहीं था।

क्या रुपए क्रेडिट कार्ड का कोई चार्ज है

Rupay Credit Card  का कोई भी ट्रांजैक्शन चार्ज नहीं है यह हमारे नॉर्मल क्रेडिट कार्ड की तरह ही है हम इसमें ऑनलाइन शॉपिंग, बिजली बिल, पीओएस और एटीएम विड्रोल करके पैसे निकाल सकते हैं इसके साथ ही साथ एक एक्स्ट्रा फीचर इसमें जोड़ दिया गया है जोकि यूपीआई पेमेंट है इस कार्ड की मदद से हम यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

यूपीआई रुपे क्रेडिट कार्ड के लिए कौन-कौन से ऐप है

  • PayTm App
  • Gpay App
  • PayZapp
  • PhonePe

अभी हाल ही में एनपीसीआई द्वारा रुपे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूपीआई पेमेंट को लिया जा रहा है जिसके कारण अभी कुछ ही  ऐप के माध्यम से आप पेमेंट कर सकते हैं आने वाले समय पर लगभग सभी अपनों में यूपीआई रुपे क्रेडिट कार्ड को इनेबल कर दिया जाएगा बाद में आप लगभग सभी अपनों से यूपीआई रुपे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर पाएंगे

 हम कौन सा यूपीआई कार्ड ले सकते हैं

 एनपीसीआई में जब से Rupay Credit Card को यूपीआई पेमेंट में शामिल किया है तब से अलग-अलग बैंक ने अपना Rupay Credit Card को जारी किया है जिससे कि कस्टमर उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ ले पाए अभी एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा आदि बैंकों ने अपना Rupay Credit Card लॉन्च किया है और आने वाले समय में लगभग सभी बैंक अपना Rupay Credit Card बाजार में लाएंगे।

UPI Rupay Credit Card से जुड़े कुछ सवाल जवाब

UPI Rupay Credit Card क्या है?

UPI Rupay Credit Card सभी नॉर्मल क्रेडिट कार्ड की तरह है पर इसका फायदा यह है की हम Rupay Credit Card के मदद से यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं।

UPI Rupay Credit Card कैसे apply करें?

UPI Rupay Credit Card को अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले यह पता करना होता है की किस बैंक द्वारा UPI Rupay Credit Card दिया जा रहा है फिर आप अपनी सुविधा के अनुसार UPI Rupay Credit Card के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

UPI Rupay Credit Card के फायदे

Rupay Credit Card का सबसे बड़ा फायदा यह है कि हम किसी भी यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करके हम अपने Rupay Credit Card की मदद से पैसे भेज सकते हैं

क्या UPI Rupay Credit Card से पेमेंट का कोई चार्ज है?

नहीं, UPI Rupay Credit Card से पेमेंट का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है यह बिलकुल ही फ्री है।

Leave a Comment