Upwork ऑनलाइन घर बैठे पैसा कमाने का बहुत अच्छा तरीका है आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल से घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं बस आपको Upwork में अपना अकाउंट बनाना होता है अकाउंट बनाने के बाद आप किसी भी काम को कर सकते हैं और Upwork से पैसा कमा सकते हैं आज हम जानेंगे कि Upwork क्या है? Upwork से पैसे कैसे कमाए?
Upwork क्या है?
Upwork एक Freelancing वेबसाइट है जहाँ पर रजिस्टर होने के बाद काम को कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन करने के पैसे दिए जाते हैं। Upwork में user हमें कुछ ऑनलाइन Work जैसे वेबसाइट, डाटा एंट्री, लोगो डिजाइन, वीडियो एडिटिंग करना आदि देता है जिसको सेलर पूरा करते हैं जिससे उस Work के पैसे मिलते हैं जिससे आपकी Upwork से ऑनलाइन Earning होती है।
Upwork को कब और किसने बनाया
Upwork शुरुआत में Elance-oDesk के नाम पर एक अमेरिकन freelancing प्लेटफार्म था है जो 2015 में विलय हो गया जिसके बाद इसका नाम अपवर्क रखा गया जोकि कंपनी Upwork Global Inc के अंडर पर है यह पूरे विश्व में freelancing सुविधा प्रदान करता है।
Upwork से पैसे कैसे कमाए?
- Data Entry करके
- Video को Editing करके
- Android के App बनाकर
- Content Writing करके
- Front-End Developer बनकर
- Game को Develop करके
- Graphic Design करके
- iOS Development करके
- Java Development करके
- JavaScript Developer
- Logo को Design करके
- Mobile App Developer बनकर
- PHP Developer बनकर
- Resume बनाकर
- SEO Expert का काम करके
- Social Media Manager का काम करके
- Web डाइनिंग का काम करके
- WordPress Developer बनकर
Upwork से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Upwork में Fiverr की तरह किसी Skill के पैसे मिलते हैं यदि आपके पास कोई Skill है और आप किसी काम को कर सकते हैं तो उस काम को करने में आपको पैसे मिलते हैं यदि आपकी स्किल अच्छी है तो आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे हालांकि शुरुआत में आपको कम पैसे मिलेंगे पर धीरे-धीरे आप अपने स्किल का रेट बढ़ा सकते हैं और लोगों से अपने काम के ज्यादा पैसे ले सकते हैं आप फ्री लेंसिंग से बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
Upwork हमें भुगतान कैसे करता है?
Upwork में हम किसी काम को घंटे के अनुसार या फिक्स्ड प्राइस में काम कर सकते हैं जब भी हम किसी काम को करते हैं तो हमें उस काम के पैसे मिलते हैं उसका 20% हमें Upwork को देना पड़ता है उदाहरण के लिए यदि हमें किसी काम के $20 मिलते हैं तो उसका 20% अर्थात $4 Upwork को देना होगा और शेष बचा $16 हमें मिलेगा
Upwork में पेमेंट Withdrawal करने का तरीका | Upwork Payment Withdrawal method
- Bank Account Transfer के द्वारा
- Direct to U.S. Bank (ACH) – Free
- Direct to Local Bank – $0.99 per transfer
- U.S. Dollar Wire Transfer – $30 per transfer
- Instant Pay for U.S. Freelancers – $2.00 per transfer
- Third-Party payment के द्वारा
- PayPal
- Payoneer
- M-Pesa (Kenya only)
ये भी पढ़े –
Upwork से जुड़े कुछ सवाल जवाब
क्या Upwork में ऑनलाइन काम करके आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं?
यदि आपके पास कोई स्किल है या किसी काम को करने में एक्सपर्ट हैं तो आप Upwork में आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। Upwork में आप Data Entry, Video को Editing, Android के App बनाकर, Content Writing करके, Front-End Developer बनकर, Game को Develop करने के साथ और भी बहुत सारे काम करके पैसे कमा सकते हैं।
क्या Upwork सुरक्षित है?
जी हाँ Upwork पूरी तरह सरक्षित है यहाँ आप freelancing करके आसानी से अपनी पेमेंट ले सकते हैं।
क्या beginners के लिए Upwork एक अच्छा ऑप्शन है?
Upwork नए लोगो के लिए ज्यादा अच्छा नहीं है यहाँ पर पहले से रजिस्टर बेस्ट सेलर को ही ज्यादा आर्डर और जल्दी काम मिलता है आपको पैसे कमाने में थोड़ा समय लग सकता है। शुरुआत करने के लिए Fiverr ज्यादा अच्छा Option है।
Upwork क्या है और कैसे काम करता है?
Upwork एक फ्रीलांसिंग सर्विस है जिसमें buyers किसी काम को सेलर को देते हैं और जब Seller उस काम को करता है तो काम का Buyer उन्हें पैसे देता है। buyers के द्वारा जो पैसे दिए जाते हैं उसका कुछ कमीशन Upwork लेता है जिससे उसकी कमाई होती है इस तरह Upwork काम करता है और कामता है।
मैं पढ़ने के लिए ये काम करना चाहता हू
मेरे को काम चाहिए
Please
apko pahle isme koi kaam sikhna hoga uske baad app wo kaam kar skte hai