Salary Account का नाम तो अपने कभी न कभी सुना होगा पर क्या आप जानते है कि यह अकाउंट क्यों होता है और जब हमारे पास saving Account होता तो हमें Salary Account की क्यों जरुरत होती है। आइए आज हम जानते हैं कि सैलरी अकाउंट क्या है और इस अकाउंट कि क्या फायदे हैं?
Salary account क्या है?
सैलेरी अकाउंट खाता का एक प्रकार होता है जो सैलरीड पर्सन के लिए बनाया गया है जो आपको साधारण अकाउंट से ज्यादा बेनिफिट और सर्विस प्रदान करता है। यह अकाउंट को खोलने के लिए Employment ID तथा Salary Slip या Pay Slip आवश्यकता होती है।
यह भी पढ़ें – saving Account क्या है?
सैलरी अकाउंट खुलवाने हेतु दस्तावेज
- Salary slip/ pay slip
- Adhar card
- PAN card
- एंप्लॉयमेंट आईडी या सरकार द्वारा दी गई पहचान पत्र
सैलरी अकाउंट कैसे खोलें
किसी भी बैंक में सैलरी अकाउंट को खोलने के लिए यह जरूरी होता है कि आपके पास किसी संस्था, कंपनी या सरकार के अंडर में काम कर रहे हो आपके हर महीने monthly income आ रही हो इसके साथ ही साथ संस्था द्वारा जारी ID Card के साथ Salary Slip की भी आवश्कता होती है।
Salary Account क्यों खोलना जरुरी होता है?
सैलरी अकाउंट खोलना अनिवार्य नहीं होता है यह हमारे पहले अकाउंट को सैलरी अकाउंट से अलग करता है इसके साथ-साथ बैंक सैलेरी अकाउंट होल्डर को सेविंग अकाउंट से अधिक बेनिफिट देती है जिसके कारण हमें यह अकाउंट खुलाना फायदेमंत होता है।
Salary Account के लाभ
- Account में Zero Balance रख सकते हैं।
- Account Maintenance charge नहीं लगता है।
- ATM चार्ज नहीं लगता है।
- SMS चार्ज नहीं लगता है।
- CheckBook free में इशू करा सकते हैं।
- आसानी से लोन मिल जाता है।
- बैंकिंग Offer आते रहते हैं।
- आसानी से Credit Card मिल जाता है।
ये भी जानें –
Salary Account से जुड़े कुछ सवाल जवाब
Salary Account कैसे काम करता है?
Salary Account भी Normal Saving Account के जैसे काम करता है पर Salary Account में Saving Account से ज्यादा benefits होते है और बैंक इसका कोई भी चार्ज नहीं लेती है।
क्या Salary Account खुलना जरुरी होता है?
नहीं, Salary Account को खुलना जरुरी नहीं होता है पर आप ज्यादा benefits पाने के लिए Salary Account खुला सकते हैं।
क्या हम Saving Account में भी अपनी सैलरी ले सकते हैं?
हाँ हम Saving Account में भी अपनी सैलरी ले सकते हैं।