हम जिस तरह पैसे ट्रांसफर करने के लिए PhonePe, Google Pay, Amazon Pay यूपीआई ऐप का इस्तेमाल करते हैं उसी प्रकार ही SBI Pay का इस्तेमाल भी हम यूपीआई ऐप की तरह कर सकते यह ऐप एसबीआई के द्वारा बनाया गया है। आइए जानते हैं SBI Pay App क्या है इसका इस्तेमाल कैसे करें?
SBI Pay App कैसे Download करें
- मोबाइल में प्ले स्टोर App को ओपन करें।
- सर्च बॉक्स में SBI Pay सर्च करें।
- SBI Pay पर क्लिक करें।
- इंस्टॉल पर क्लिक करें।
- इंस्टॉल होने के बाद ओपन करें।
SBI Pay क्या है?
SBI Pay State Bank of India के द्वारा बनाया गया UPI Application है जिससे हम पैसे Transfer करने के साथ साथ Recharge, Bill Payment भी कर सकते हैं। यह App PhonePe, Google Pay, Amazon Pay की तरह काम करता है और कैशबैक भी देता है।
ये भी पढ़ें – SBI YONO क्या है?
SBI Pay को रजिस्टर कैसे करें
- SBI Pay को ओपन करें।
- Language (भाषा) को सिलेक्ट करें और नीचे दिए आईकॉन पर क्लिक करें।
- Skip पर क्लिक करें।
- उस SIM को चुने जिसके नंबर से आप SBI Pay को रजिस्टर करना चाहते हैं।
- Next पर क्लिक करें।
- अकाउंट को सेलेक्ट करें और Next पर क्लिक करें।
- UPI पिन डालें।
- आप अपना App लॉगिन पिन बनाए।
SBI Pay App से पैसे कैसे भेजें
- मोबाइल में SBI Pay App को ओपन करें।
- Pay पर क्लिक करें।
- VPA या UPI ID डालें।
- Amount में उस राशि को डालें जिसे भेजना चाहते हैं।
- Remarks में आप कुछ मैसेज डाल सकते हैं या कमेंट कर सकते हैं यह ऑप्शनल होता है।
- अब नीचे दिए सही के icon पर क्लिक करें।
- अब अपना यूपीआई पिन डालें।
- यूपीआई पिन डालने के बाद आपके पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे।
SBI Pay यूपीआई App से रिचार्ज कैसे करें
- SBI Pay ऐप को ओपन करें।
- Recharge पर क्लिक करें।
- मोबाइल नंबर डालें और ऑपरेटर को सिलेक्ट करें।
- अब Browse Plan में जाएं और उस प्लान को सिलेक्ट करें जिसे आप रिचार्ज करना चाहते हैं।
- Proceed to Recharge पर क्लिक करें।
- अब रिचार्ज Details को वेरीफाई करें और Proceed to Pay पर क्लिक करें।
- यूपीआई पिन डालें।
- Payment Successfully होते ही आप का रिचार्ज हो जाएगा।
Conclusion
SBI Pay एसबीआई बैंक के द्वारा जारी किया हुआ ऐप है इसलिए आप इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं वह भी बिना किसी परेशानी के हालांकि यह ऐप Third Party Apps जैसे PhonePe, Google Pay, Amazon Pay से अच्छे नहीं है।
यदि आप एसबीआई यूजर हैं और YONO ऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको यूपीआई से पैसे भेजने के लिए SBI Pay ऐप को इंस्टॉल या यूज करने की जरूरत नहीं है Yono App में भी भीम यूपीआई द्वारा पैसे भेज सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-
SBI Pay से जुड़े कुछ सवाल जवाब
SBI Pay App क्या है?
SBI Pay State Bank of India(SBI) का एक UPI Application है जिसके द्वारा हम पैसे Transfer करने के साथ-साथ Recharge, Bill Payment भी कर सकते हैं?
क्या SBI Pay App सिर्फ SBI बैंक वालों के लिए होता है?
नहीं, SBI Pay App को सभी बैंक अकाउंट वाले उपयोग कर सकते हैं क्योंकि यह एक Upi ऐप है।
क्या SBI Pay App कैशबैक देता है?
SBI Pay App भी सभी UPI ऐप जैसे PhonePe, Google Pay, Amazon Pay की तरहहमें कैशबैक देता है पर कैशबैक बहुत काम होता है जिसके कारण ज्यादा उपयोग नहीं किया जाता है।