IRCTC का 35 पैसे का Insurance दिलाएगा 10 लाख रूपये जाने कैसे?

क्या आप जानते हैं कि IRCTC का यह 35 पैसे का insurance आपको दिला सकता है 10 लाख रूपये पर यदि आप यह insurance नहीं लेते हैं तो आपको बहुत भरी पड़ सकता है।

यदि आप भी रेल में यात्रा करते हैं तो आप आप IRCTC का यह 35 पैसे का insurance जरूर लें यह न सिर्फ अपने लिए बल्कि अपने परिवार के लिए क्योकि इस इन्शुरन्स में आपको 10 लाख रूपये तक दे सकता है।

अब IRCTC का 35 पैसे का insurance करें और पाए 10 लाख रूपये

IRCTC 35 पैसे का insurance क्या है?

IRCTC का 35 पैसे का insurance एक Traveling insurance है जो कि आईआरसीटीसी कि टिकट को बुक करते समय कराया जाता है यदि आप इस insurance को लेते हैं तो किसी दुर्घटना या मृत्यु में आपको 10 लाख तक का पैसा दिया जाता है।

कैसे दिलाएगा  IRCTC का यह 35 पैसे का insurance 10 लाख

जब आप IRCTC का 35 पैसे का insurance कर लेते हैं तो आपके IRCTC अकाउंट में जुड़े ईमेल आएगा उस ईमेल में आप अपना nominee को जोड़ लीजिये इसके बाद यदि यात्रा के बाद कोई भी दुर्घटना होती है तो यही insurance को आप clam करके insurance कंपनी से आप 10 लाख रूपये तक ले सकते है।

इसे भी पढ़े – Free UPI Payment Rupay Credit Card

IRCTC के इस इन्शुरन्स में अलग अलग दुर्घटना के अनुसार अलग अलग पैसा दिया जाता है जैसे कि मृत्यु होने पर 10 लाख, पूरी तरह विकलांग होने पर 10 लाख, हॉस्पिटल का खर्चा 2 लाख।

SectionsScope Of CoverSum Insured in INR
Section 1Accidental Death10,00,000
Section 2Permanent Total Disablement10,00,000
Section 3Permanent Partial DisablementUp to 7,50,000
Section 4Hospitalization Expenses for InjuryMax upto 2,00,000
Section 5Transportation of mortal remainsMax upto 10,000

आईआरसीटीसी का बीमा होने के सबसे जरूरी है कि नोमनी को जानकारी भरना क्योंकि यदि आप अपने बिना में नॉमिनी की जानकारी नहीं भरते हैं तो जब आप अपने बीमा का कोई क्लेम लेते हैं तो बहुत बड़ी दिक्कत आ सकती है इसीलिए जरूरी है कि नामिनी को जानकारी जरुर भरे।

IRCTC का Insurance कितने में होता है?

35 पैसे में।

क्या IRCTC का Insurance करना जरुरी होता है?

नहीं।

IRCTC का Insurance claim में कितने रूपये तक मिलते हैं?

10 लाख रूपये तक।

Leave a Comment