e-sim क्या है ? यह जानने से पहले हमें पता होना चाहिए कि SIM क्या है इसका use कहा होता है। वैसे तो आप जानते ही होंगे कि सिम का उपयोग कहा होता है आज के समय में हम बिना सिम के कॉल नहीं कर सकते हैं इसका उपयोग GSM मोबाइल में किया जाता है और यह सिम हमें Network Provider प्रोवाइड करता है यह नेटवर्क प्रोवाइडर हमें एक unique नंबर प्रोवाइड करता है और हम जहा भी कॉल करते है यह नंबर वहा चला जाता है इसी प्रकार ई सिम भी काम करता है बस इसमें फर्क यह है कि यह एक Virtual Card होता है जिसे हम QR कोड स्कैन करके Activate करते हैं।
e-SIM क्या होता है?
e-SIM एक Virtual Card होता है अर्थात इसका रंग रूप और अकार नहीं होता है। ई सिम का Full Form Embeded subscriber identity module or subscriber identification module है इसे मोबाइल फ़ोन में अन्य सिमों की तरह Activate करके कॉल कर सकते हैं। eSIM आपके मोबाइल में तभी चलेगा जब आपके मोबाइल में eSIM का Features हो। ई सिम को चालू करने के लिए बारकोड स्कैन करना होता है और आपकी सिम चालू हो जाती है।
e-SIM कैसे काम करता है (How to Work e-SIM)
eSIM सभी Physical सिम के जैसा होता है पर इसे Activate करने के लिए बार कोड की जरुरत होती है जब आप बारकोड को स्कैन करते हैं तो यह मोबाइल तथा आपके ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कनेक्ट होकर आपके डिवाइस को वेरीफाई करता है जब आपका मोबाइल वेरीफाई हो जाता है तो आपके मोबाइल में सिम के नेटवर्क आ जाते हैं और आप सिम से सभी सिमों जैसे कॉल मैसेज कर सकते है जब आपको अपने मोबाइल के esim को बदलना होता है तो फिर से दूसरी सिम को वेरीफाई करके आप सिम बदल सकते हैं।
Physical SIM को e-SIM कैसे बनाये या कन्वर्ट करें?
Physical SIM को esim में convert करना बहुत ही आसान होता है कुछ स्टेप को फॉलो करके हम अपनी सिम को ESIM में चेंज करा सकते हैं सभी कंपनी की सिमों को esim में चेंज कराने के लिए अलग अलग तरीके होते हैं। इंडिया में 3 कंपनी के esim आते हैं आप अपने सिम के स्टोर में जाकर या घर बैठे अपनी सिम के esim में कन्वर्ट करा सकते हैं।
Airtel की Physical SIM to eSIM में कैसे Convert करें?
- आपको जिस Airtel के नंबर को eSIM में चेंज करना है उस नंबर से eSIM Space Registered email id लिखकर 121 में SMS सेंड करें।
- यदि आपकी ईमेल आईडी रजिस्टर्ड होगी तो आपको एयरटेल से एक sms आएगा कन्फर्म के लिए 1 लिखकर रिप्लाई कर दे 60 सेकंड के अंदर।
- Reply करने के बाद आपको confirmation का SMS आएगा।
- कन्फर्मेशन के कुछ समय बाद आपके पास Airtel से call आएगा जिसमे आपको फिर से पूछा जायेगा।
- कॉल में eSIM के लिए Confirm करें।
- next स्टेप में eSIM का final कन्फर्मेशन को जायेगा और 2 घंटो में आपका Physical सिम esim में चेंज हो जायेगा।
- आपके ईमेल में eSIM QR Code आ जायेगा जिसको आपको मोबाइल में Activate करना होगा।
क्या e-SIM Physical सिम से अच्छा होता है?
Physical सिम से अच्छा होता है क्योंकि हम Physical सिम को कभी भी कही भी use कर सकते है Physical सिम की बस हमें अपने मोबाइल में लगाना होता है और सिम चालू हो जाता है जबकि e-SIM में हम एक मोबाइल में एक बार use कर पाते हैं इसे हम बार बार बदल नहीं पाते हैं जब भी हमें e-SIM को बदलना होता है तो पहले से डली हुई सिम को Physical में चेंज करना पड़ता है।
e-SIM कैसे चालू करें या Activate करें?
- मोबाइल की Setting में जाये।
- Mobile Data में Click करें।
- Add Data Plan में Click करें।
- Email में प्राप्त हुए QR code को Scan करें।(ध्यान रहे आपका मोबाइल WiFi या डाटा से कनेक्ट हो)
- स्कैन करने के बाद आपके eSim का Label दिखने लगेगा।
e-SIM को Support करने वाले Mobile Phone in India
- Apple eSIM Mobile Phone
- Apple iPhone 12 Mini
- Apple iPhone 12
- Apple iPhone 12 Pro
- Apple iPhone 12 Pro Max
- Apple iPhone SE 2020 (2nd generation)
- Apple iPhone Xs
- Apple iPhone XS Max
- Apple iPhone 11
- Apple iPhone 11 Pro
- Apple iPhone 11 Pro Max
- Apple iPhone XR
- Samsung eSIM Mobile Phone
- Samsung Galaxy Z Flip
- Samsung Galaxy Fold
- Samsung Galaxy S21 Ultra 5G
- Samsung Galaxy Note 20 Ultra 5G
- Samsung Galaxy Note 20
- Samsung Galaxy S20+
- Samsung Galaxy S20 Ultra
- Samsung Galaxy Z Fold 2
- Samsung Galaxy S21 5G
- Samsung Galaxy S21+ 5G
- Samsung Galaxy S20
- Google eSIM Mobile Phone
- Google Pixel 3A XL
- Google Pixel 4A
- Google Pixel 3
- Google Pixel 3 XL
- Google Pixel 3A
- Motorola eSIM Mobile Phone
- Motorola Razr
- Motorola Next Gen Razr 5G
India में किस कंपनी के eSIM आते हैं?
इंडिया में सबसे पहले Airtel ने eSIM को निकला था पर आज के समय में Jio के साथ साथ Vi भी eSIM इशू करने लगा है आप इन कंपनियों की सिमों को ई-सिम में Convert करा सकते हैं।
- Airtel
- Jio
- Vi
e-SIM के फायदे
- ई सिम कार्ड लगाने के लिए किसी जगह की जरुरत नहीं होती है।
- Activate करना बहुत ही आसान होता है।
- Physical सिम गिरने या scratch आने से ख़राब हो जाते हैं पर esim कभी ख़राब नहीं होता है।
- मोबाइल फोन चोरी होने या गुमने पर आप इसे आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।
- मोबाइल चोरी होने पर चोरी करने वाला सिम की निकल नहीं सकता है।
e-SIM के नुकसान
- गलत उपयोग होने का खतरा होता है।
- किसी और मोबाइल में उपयोग नहीं कर सकते हैं।
- मोबाइल चेंज करने में परेशानी होती है।
eSIM से जुड़े कुछ सवाल जवाब
क्या सभी मोबाइल में eSIM चला सकते हैं?
eSIM चलाने के लिए आपके पास eSIM Support करने वाला मोबाइल फ़ोन होना जरुरी है।
फिजिकल सिम कार्ड को eSIM में कन्वर्ट करने के बाद पुराने सिम कार्ड का क्या करें?
फिजिकल सिम कार्ड को eSIM में कन्वर्ट करने के बाद आपका पुराना सिम कार्ड कोई काम का नहीं होता है इसको आप तोड़कर फेक दें।
क्या eSIM बिना इंटरनेट के चलता है ?
eSIM भी सभी सिमों जैसा होता है यह बिना इंटरनेट के भी उपयोग कर सकते हैं।
क्या iphone में दोनों सिम eSIM होते हैं?
नहीं iphone में आप एक eSIM और दूसरा Physical सिम लगा सकते हैं और दोनों eSIM सपोर्ट करने वाले मोबाइल अभी मार्केट में उपलब्ध नहीं हैं क्योंकि लोग अभी esim वाले मोबाइल उपयोग नहीं करते हैं हो सकता है बाद में 2 eSIM सपोर्ट करने वाले मोबाइल आये।
क्या एक बार eSim लगाने के बाद कभी भी दूसरी सिम नहीं लगा सकते हैं ?
eSIM को आप अपने नार्मल सिम के जैसे बदल सकते हैं बहुत ही आसानी से आपको अपने मोबाइल में पुराने eSIM को रिमूव करना होगा उसके बाद आप नई सिम को Activate कर सकते हैं।