LIC Policy को PAN CARD से लिंक करना बहुत ही जरुरी हो गया है जिन भी लोगो लो LIC का IPO खरीदना चाहते हैं वे अपने PAN Card नंबर को LIC से जरूर लिंक कराये।
ऐसे चेक करें LIC Policy to PAN Link Status
- PAN Card नंबर को LIC से लिंक करने के लिए ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने पर आपकी LIC की Website खुल जाएगी।
- अब अपना Policy Number, Date Of Birth, Your PAN डालें।
- अब Image का Captcha डालें और Submit पर Click करें।
- यदि आपका LIC पॉलिसी PAN कार्ड नंबर से लिंक होगा तो यहाँ पर दिखने लगेगा।
LIC Policy को PAN CARD से लिंक करें?
- PAN Card नंबर को LIC से लिंक करने के लिए Click here तो Register PAN with US पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही Link PAN With Your Policy का फॉर्म खुलेगा।
- फॉर्म में PAN कार्ड में लिखी Date Of Birth डालें।
- अब Gender, Email Id, PAN Number, PAN कार्ड में रजिस्टर नाम, Mobile Number और Policy Number डालें।
Note – यदि आपकी एक से ज्यादा पालिसी हैं तो Add Policy पर Click करके अपनी सारी Policy को add कर लें।
- अब income Tax Department की Terms & Condition के सामने दिए चेक बॉक्स में क्लिक करें।
- नीचे दिए Image Captcha को डालें और Get OTP पर क्लिक करें।
- अब अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालें और Submit पर क्लिक करें।
- Submit पर क्लिक करते ही आपका PAN Card नंबर LIC से लिंक हो जायेगा।
एलआईसी पॉलिसी को पैन कार्ड से लिंक करने के बाद आपको 24 घंटे का वेट करना है या इंतजार करना है लिंक करने के 24 घंटे बाद ही आपकी एलआईसी पॉलिसी पैन कार्ड से लिंक होगी।
यदि आप 24 घंटे के पहले दोबारा एलआईसी पॉलिसी का स्टेटस चेक करते हैं तो आपकी पॉलिसी मैं पैन कार्ड लिंक नहीं मिलेगा इसलिए पॉलिसी को पैन कार्ड से लिंक करने के बाद 24 घंटा का वेट करें।
LIC Policy को PAN CARD से लिंक करने से जुड़े कुछ सवाल जवाब
IPO के लिए LIC Policy को PAN CARD से लिंक करना क्यों जरुरी है?
IPO के लिए LIC Policy को PAN CARD से लिंक करना इसलिए जरुरी है क्योंकि जब भी हम LIC का IPO खरीदेंगे तो LIC पालिसी होल्डर वाले को 5% कम में शेयर खरीद सकेंगे।
LIC Policy को PAN CARD से लिंक होने में कितना समय लगता है?
LIC Policy को PAN CARD से लिंक होने में 24 घंटे का समय लगता है।
PAN कार्ड कितने नंबर का होता है?
PAN कार्ड 10 नंबर का होता है।