आपको पता है कि Paytm Se Paise Kaise Kamaye? आज के समय में हर व्यक्ति पैसा कामना चाहता है चाहे तरीका कोई भी हो और व्यक्ति ज्यादातर ऑनलाइन पैसे कमाने को बेहतर मानता है क्योंकि ऑनलाइन पैसे कमाने पर घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से काम करके पैसा कमाया जा सकता है या फिर मोबाइल में कोई ऐप तो ऐप की मदद से पैसे कमाए जा सकते हैं।
आज हम पेटीएम एप्लीकेशन से जानेंगे कि Paytm से पैसे कैसे कमाए इस ऐप में इतने सरे ऑफर और इतने सरे ऑप्शन है की आप इस ऐप से ही ठेर सरे पैसे कमा सकते हैं।
PayTm ऐप से न सिर्फ आप पैसे कमा सकते हैं बल्कि रोज की जरूरतें जैसे की Mobile Recharge, DTH Recharge, बिजली Bill Payment, Money Transfer के साथ ही साथ अपनी रोज के सामान की भी Shopping कर सकते हैं।
Paytm App क्या है?
PayTM एक मोबाइल एप्लीकेशन है जो की एंड्राइड आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर चलता है इस ऐप से हम मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल, डीटीएच पेमेंट, मनी ट्रांसफर के साथ-साथ ऑनलाइन शॉपिंग भी कर सकते हैं। पेटीएम एप हमें एक ऐसी सुविधा देता है जिसके माध्यम से हम पेटीएम पेमेंट बैंक में अकाउंट ओपन कर सकते हैं तथा यह ऐप यूपीआई को भी सपोर्ट करता है जिसके कारण हम इस ऐप से सारी यूपीआई ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।
यदि आपको पेटीएम से ऑनलाइन अर्निंग करनी है तो आपको सबसे पहले पेटीएम ऐप को समझना होगा। क्योंकि यह ऐप काफी बड़ा है इसमें हम कैशबैक के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं और अपने रिचार्ज और बिल पेमेंट में प्रोमो कोड लगाकर भी अपने पैसे बचा सकते हैं।
इस तरह पेटीएम के ऑप्शन के अनुसार हम पेटीएम से पैसा कमा सकते हैं।
Paytm Se Paise Kaise Kamaye 2023
#1 – Paytm में एकाउंट बनाकर
यह पेटीएम का सबसे पहला पैसे कमाने का तरीका है आप पेटीएम में अकाउंट बनाकर आसानी से पैसे कमा सकते हैं जब भी आप पेटीएम है अपना अकाउंट बना लेते हैं तो पेटीएम आपको एक ऑप्शन देता है इस एक्शन को हम पेटीएम Refer and Earn के नाम से जानते हैं।
पेटीएम Refer and Earn में जब भी आप अपनी लिंक द्वारा किसी दोस्त को पेटीएम इंस्टॉल करने के लिए न्योता देते हैं या इनवाइट करते हैं तो जब भी आपका दोस्त उस लिंक से यदि अकाउंट बनाता है तो आपको ₹100 मिलते हैं।
#2 – Recharge करके
पेटीएम पर हम रिचार्ज कर के भी पैसे कमा सकते हैं रिचार्ज करने पर हमें पेटीएम बहुत सरे ऑफर आते है इन ऑफर में ऐप पेमेंट में ऐप बहुत सरे पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं अलग अलग पेमेंट ऑप्शन में अलग अलग ऑफर होता है।
जैसे की Paytm UPI के ऑप्शन में अलग कैशबैक, वॉलेट से पेमेंट करने में अलग कैशबैक, तथा Debit और Credit कार्ड से पेमेंट करने में अलग कैशबैक होता है।
#3 UPI से पैसे भेजकर
Paytm एक फ्री पेटीएम कैश ऐप क्योंकि आप कुछ करें या न करें UPI से पैसा जरूर भेजते है क्योंकि यह बहुत ही तेज ऐप है इसलिए इसका उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है आप इससे जब भी पैसे भेजते हैं तो आपको कुछ न कुछ ऑफर couponcode या कैशबैक मिलता ही है जिससे आप इस पैसों को बाद में अकाउंट में भेज भी सकते हैं इस तरह से ऐप UPI से भेजकर Paytm से पैसे कमा सकते हैं।
#4 कैशबैक के द्वारा
पेटीएम में अलग-अलग पेमेंट में अलग-अलग कैशबैक होता है जैसे कि यदि आप यूपीआई से पेमेंट करते हैं तो आपको अलग अलग रुपये का कैशबैक मिलता है। यह कैशबैक का ऑफर आपके paytm ऐप में आता ही रहता है आप paytm में Offer के ऑप्शन में जाकर अपने ऑफर देख सकते हैं और PayTm से पैसे कमा हैं।
#5 Promo Code के द्वारा
पेटम से ऐप promocode का उपयोग करके पैसे कमा सकते हैं क्योकि Paytm में आप जब भी रिचार्ज करते हैं तो नंबर को सेलेक्ट करने के बाद में आपसे promo code अप्लाई करने का Option मिलता है जिसके माध्यम से आप उस कोड को रिचार्ज में अप्लाई करते हैं तो उसका कैशबैक मिलता है जिसे आप Paytm se paise kaise kamaye withdrawal करके अपने अकाउंट में भेज सकते हैं।
#6 Game खेलकर
Paytm ऐप में गेम का ऑप्शन दिया हुआ है इस गेम के ऑप्शन आप जब भी गेम को खेलते हैं तो आपको कुछ न कुछ पॉइंट मिलता है इस पॉइंट को आप इकट्ठे करते जाओ बाद में जब सभी पॉइंट इकट्ठे हो जाये तो इन्हे पेटम वॉलेट में भेजकर आसानी से पैसे कमाए जा सकते हैं।
#7 Paytm Wallet से
Paytm Wallet के माध्यम से आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं क्योंकि Paytm Wallet में पैसे को ऐड करने का ऑफर चलता ही रहता है या तो वह upi का हो या promo code द्वारा हो आप किसी भी ऑफर के माध्यम से अपने पैसों को Paytm Wallet से डालकर पैसे कमा सकते हैं।
#8 Paytm में Shopping करके
क्या आपको पता है paytm से Shopping भी कर सकते हैं और शॉपिंग पैसे भी कमा सकते हैं paytm में शॉपिंग करना बाकि सभी ऐप के जैसा ही होता है इससे आप शॉपिंग करके प्रोमो कोड लगाकर या फिर बैंक के ऑफर के माध्यम पेमेंट करके पैसे कमा सकते हैं।
#9 Paytm UPI में invite करके
Paytm से UPI के माध्यम से पैसे भेजना तो आसान है ही पर क्या आप जानते हैं कि इससे आप यदि किसी दूसरे व्यक्ति जैसे अपने दोस्तों को invite करते हैं और आपका दोस्त आपकी लिंक से upi register करके कोई भी upi पेमेंट करता है तो आपको पैसा मिलता है। इस तरह आप ऐप download करके Paytm se paise kamaye जा सकते हैं।
#10 Brand या Shopping Coupon के द्वारा
जब आप Paytm UPI App से पैसे भेजते हैं तो आपको कोई कोई शॉपिंग का Coupon कोड मिलता है इन कोड को हम उस वेबसाइट में जाकर(जिन भी वेबसाइट का कोड मिलता है ) उस कोड को अप्लाई करके अपने पैसों बचत कर सकते हैं।
Paytm से पैसे कैसे कमाए से जुड़े सवाल जवाब
Paytm se paise kamaye को कैसे withdrawal कर सकते हैं?
ऐप paytm से कमाए पैसे को paytm अकाउंट में ट्रांसफर money transfer to बैंक अकाउंट माध्यम से कर सकते हैंl