YouTube video thumbnail कैसे बनाये?

YouTube video thumbnail बनाएं और अपनी वीडियो में ज्यादा से ज्यादा View पाए यह सुनने में तो आपको आसान लगता होगा कि वीडियो का थंबनेल बनाने से आपकी वीडियो के View बढ़ेंगे। जी हां दोस्तों ऐसे होता है अपनी वीडियो में जितना अच्छा Thumbnail का उपयोग करेंगे आपकी वीडियो में आएंगे उतने ही ज्यादा क्लिक आएंगे तो आपकी वीडियो उतनी ज्यादा बार देखी जाएगी इसलिए हमें अपनी यूट्यूब वीडियो के लिए अच्छा थंबनेल बनाना चाहिए आइए जानते हैं यूट्यूब वीडियो के थंबनेल कैसे बनाएं?

Thumbnail क्या है? | What is Thumbnail in Hindi

Thumbnail एक प्रकार की Image होती है जो कि आपके उस इमेज के क्लिक करने से पहले उस आर्टिकल को रिप्रेजेंट करती है Thumbnail दिखने से हमें Blog या Video में क्या इनफार्मेशन दी जाएगी उसका पता हमें Click करने से पहले चल जाता है इसे ही Thumbnail कहते हैं।

YouTube video thumbnail कैसे बनाएं

  • अपने ब्राउज़र पर कैनवा सर्च करें।
  • पहले लिंक पर जाएं जिसमें canva.com लिखा हो।
  • कैनवा की वेबसाइट ओपन होने के बाद अपना कैनवा अकाउंट लॉगिन करें।
  • अकाउंट लॉगिन होने के बाद सर्च बॉक्स यूट्यूब थंबनेल सर्च करें।
  • यूट्यूब Thumbnail सर्च करने के बाद आपको यहां पर यूट्यूब Thumbnail से जुड़ी बहुत सारी टेंपलेट नजर आएंगी आपको जो भी टेंप्लेट अच्छी लगे उस टेंप्लेट पर Click करें।
  • टेंप्लेट को एडिट करें और अपना Thumbnail बनाएं।
  • टेंपलेट बन जाने के बाद आपको इसे डाउनलोड करना है।
  • थंबनेल को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड के आइकन पर क्लिक करें और अपने फाइल का टाइप सेलेक्ट करें जैसे कि PNG JPG और डाउनलोड पर क्लिक कर दें।
  • डाउनलोड पर क्लिक करते ही आपका थंबनेल आपके फाइल मैनेजर पर सेव हो जाएगा।

YouTube video thumbnail का Size और Image

  • YouTube video thumbnail का Size 1280*720 pixels का होना चाहिए।
  • YouTube thumbnail इमेज हो आप JPG, GIF, or PNG में से किसी भी Format में Upload कर सकते हो।
  • आपकी इमेज 2MB से ज्यादा की नहीं होना चाहिए।
  • आपकी इमेज 16:9 में होना चाहिए।

YouTube thumbnail कैसे Upload करें?

  • YouTube में thumbnail डालने या अपलोड करने के लिए यूट्यूब की वेबसाइट में जाएं और अकाउंट लॉगिन करें।
  • अपने यूट्यूब के आइकन पर क्लिक करें और यूट्यूब स्टूडियो में जाये।
  • अब आपके सामने यूट्यूब स्टूडियो का डैशबोर्ड नजर आएगा यहां पर कंटेंट पर क्लिक करें।
  • कंटेंट पर क्लिक करने के बाद आपकी यूट्यूब की सारी अपलोड वीडियो सामने आ जाएंगी।
  • उस वीडियो पर जाएं जिसमें आपको थंबनेल अपलोड करना है और पेंसिल के आइकन पर क्लिक करें।
  • वीडियो पर क्लिक करने के बाद आपके पास इस वीडियो की पूरी डिटेल्स नजर आने लगेंगे जैसे की वीडियो का डिस्क्रिप्शन बॉक्स और टैग।
  • नीचे थंबनेल का एक ऑप्शन आएगा।
  •  यहां पर आपको 3 थंबनेल ऑटो डिटेक्ट होंगे और एक कस्टम थंबनेल अपलोड करने का ऑप्शन आएगा।
  •  अपलोड पर क्लिक करें और अपने थंबनेल को सिलेक्ट करें।
  •  अपलोड होने के बाद अप्लाई हो जाएगा।

क्या YouTube thumbnail को Upload करने के बाद बदल सकते हैं?

यूट्यूब thumbnail को आप किसी भी वक्त बदल सकते हैं ऐसा नहीं है कि यूट्यूब thumbnail Upload हो जाए तो उसे चेंज नहीं कर सकते हैं हम जब चाहे यूट्यूब वीडियो के थंबनेल को बदल सकते हैं।

YouTube thumbnail को कैसे बदले या चेंज करें?

YouTube में thumbnail को जिस प्रकार अपलोड करते हैं उसी प्रकार चेंज किया जा सकता है यह हम कितनी भी बार कर सकते हैं। बस ध्यान रहे कि यूट्यूब थंबनेल का Size 2MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए और इमेज का फॉर्मेट JPG PNG और GIF होना चाहिए।

एक अच्छे YouTube thumbnail के फायदे

  • थंबनेल अच्छा होने से वीडियो पर ज्यादा क्लिक आते हैं।
  •  अच्छा थंबनेल होने से वीडियो पर ज्यादा भी हो आते हैं।
  • यूजर का क्रिएटर के ऊपर ट्रस्ट बढ़ता है। 
  • चैनल के सब्सक्राइबर बढ़ते हैं।

ये भी पढ़े

YouTube thumbnail जुड़े कुछ सवाल जवाब

यूट्यूब थंबनेल का साइज कितना होना चाहिए?

यूट्यूब चैनल का साइज 1280*720 पिक्सेल का होना चाहिए और मिनिमम Width 640 एक्सल और यूट्यूब image मैक्सिमम इमेज 2MB का हो सकता है इसके अलावा आपको इमेज का फॉर्मेट PNG JPG और GIF में से कोई भी एक हो सकता है।

क्या कोई भी यूट्यूब थंबनेल को अपलोड कर सकता है या बदल सकता है?

यूट्यूब थंबनेल को वही बदल सकता है जिसका यूट्यूब में अकाउंट है और जिसने उस अकाउंट से जो भी वीडियो अपलोड करी है उस वीडियो का उस अकाउंट द्वारा थंबनेल को चेंज किया जा सकता है।

Leave a Comment