Airtel Payment Bank Account बंद करें? बहुत ही आसानी से बस आपको कुछ स्टेप को फॉलो करना है और आपका अकाउंट बंद हो जायेगा। हम लोग नार्मल बैंक में अकाउंट खोलते हैं तो हमें पता होता है कि इसे कैसे बंद करना है पर कोई भी पेमेंट्स बैंक में अकाउंट बंद करने के बारे में पता नहीं होता है पर आज हम इसी के बारे में बात करने वाले है की Payment Bank Account कैसे बंद करें?
Airtel Payment Bank Account कैसे बंद करें?
Airtel Payment Bank Account को आप कॉल करके या ईमेल करके बंद करा सकते हैं यदि आप एयरटेल के कस्टमर हो या एयरटेल की सिम का यूज़ कर रहे हो तो आप 400 पर कॉल करे यदि आप other कस्टमर हो तो आपको 8800688006 पर कॉल करना होगा इसके आलावा आप [email protected] पर ईमेल करके भी अपना एयरटेल अकाउंट को Close कारा सकते हो।
- कॉल से
- ईमेल से
हम इन सभी Airtel Payment Bank Closing merthord के बारे में विस्तार से जानेगे।
Airtel Customer Bank Account कैसे बंद करें?
आप यदि एयरटेल के कस्टमर हो तो आप 400 पर कॉल करे कॉल करने के बाद अपनी लैंग्वेज को चुने उसके बाद कॉल के instruction को फॉलो करे और कटमर केयर को बात करने को चुने जब आपकी बात Customer Care से कनेक्ट हो जाएगी तो आपको Airtel Bank Account को बंद करने या close करने के लिए बोले। Customer Care आपको नाम Date of Birth और Address की जानकारी मांगकर आपकी details को वेरीफाई करेंगे डिटेल्स Verify होने के बाद आपका अकाउंट बंद हो जायेगा।
Airtel Payment Bank Account Deactivate होने में आपको 15 दिन का समय लगेगा। 15 दिन के बाद आप फिर से कॉल करके पता कर सकते हैं कि आपका एयरटेल अकाउंट बंद हुआ है या नहीं।
Other Customer Airtel Bank Account कैसे बंद करें?
आप यदि एयरटेल के कस्टमर नहीं है आप किसी और नेर्टवर्क की सिम का उपयोग कर रहे है तो आप 8800688006 पर कॉल करके अपना एयरटेल पेमेंट बैंक अकाउंट को बंद करा सकते हैं। 8800688006 पर कॉल करने के बाद आपको कुछ स्टेप फॉलो करना होगा और एयरटेल के Customer Care से बात करना होगा बात होने के बाद Customer Care से अकाउंट डेक्टिवटे या close करने के लिए बोले। डिटेल्स को वेरीफाई करने के बाद आपका अकाउंट बंद हो जायेगा।
ईमेल से Airtel Bank Account कैसे बंद करें?
आप कॉल के आलावा ईमेल के द्वारा भी अपना एयरटेल अकाउंट बंद करा सकते हैं इसके लिए आपको एयरटेल पेमेंट बैंक के ऑफिसियल ईमेल [email protected] में Account बंद करने के लिए मेल करना होगा मेल करने के कुछ दिन बाद आपको वापस में रिप्लाई आएगा और आपका account बंद कर दिया जायेगा।
इसके अलावे आप एयरटेल के ऑफिसियल फसबूल twitter हैंडल से कांटेक्ट करके भी अपना अकॉउंट बंद करा सकते हैं।
- Twitter – https://twitter.com/airtelbank
- Facebook – https://www.facebook.com/AirtelPaymentsBank
💠 SBI का बैलेंस कैसे चेक करें?
💠 Yono ऐप क्या है?
💠 WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करें
💠 Fastag क्या है?
Airtel Bank Account बंद होने के बाद कैसे Open करें?
आप यदि अपना Airtel Payments Bank Account बंद करा लेते हैं तो दोबारा फिर से Open करा सकते हैं पर Account तभी खुलेगा जब आपके पुराने अकाउंट को बंद हुए 180 दिन हो चुके हो यदि आप अकाउंट बंद होने के 180 दिन के पहले अपना अकाउंट खुलना चाहेंगे तो अपना अकाउंट नहीं खुल पायेगा।
Airtel Bank Account से जुड़े कुछ सवाल जवाब
एयरटेल अकाउंट को कैसे बंद करा सकते हैं ?
आप एयरटेल अकाउंट को 400 या 8800688006 पर कॉल करके या [email protected] में ईमेल करके बंद करा सकते हैं।
Airtel Bank Account बंद होने के कितने दिन बाद दोबारा ओपन कर सकते हैं ?
आप Airtel Bank Account बंद होने के 180 दिन बाद दोबारा ओपन कर सकते हैं।
Airtel Bank Account बंद करने का सबसे अच्छा option या तरीका कौन सा है ?
कॉल सबसे अच्छा ऑप्शन है Airtel Bank Account को बंद करने का।
क्या 400 पर सभी लोग कॉल कर सकते हैं ?
400 नंबर सिर्फ एयरटेल के कस्टमरो के लिए है other लोगो को 8800688006 पर कॉल करना होगा।
Airtel Payment Bank Account का कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
Airtel कस्टमरो के लिए 400 तथा other ओपेरटर के लिए 8800688006
Mera Airtel payment Bank band hui 1 year se jyada ho gaya hai open kaise Karen
Sir app Kisi Bhi Airtel payments Bank Point me jakar Apna Account open kara sakte hai jaise pahle karaya tha
सर में एयरटेल रिवॉर्ड 123 को बंद करवाकर मेरा रिफंड मेरे एकाउंट में ट्रांसफर करवाना चाहता हूँ
sir app customer care ko call karke band karwa sakte hai pr wo sayad refund account m nahi karege
Sir, mai jis no.se airtel payment bank open kiya tha o no. Kho gya h mai apna payment bank close krna chahta hu kaise karu ya kisi dusre no. Pr transfer karna chahta hu kaise karu??
Sir app kisi dusre number se 88006 88006 pr call kre apna account band or mobile number update Kara sakte hai
Ya apna pass ke Airtel Payment Bank point m jakar mobile number change Kara le
Sir mera Airtel payment Bank ka kyc nhi ho pa Raha hai ! Mera pahle se ek or Airtel payment Bank khula hua tha us me kyc ho chuka tha lekin pahle wala ko band karna hai iske liye hame kya karna hoga
sir app phir se apna account nahi khol sakte hai ap airtel piont me jakar apna mobile number change kara le jisse apke new number me airtel payment bank chalne lagega
Sir please kuch bataiye kaise sahi kare
Sir mere account open Kiya tha but pta nhi kaise usme name or pincode or birth glt pad gya h use kaise sahi karaye
ज्योति जी आप अपने पास के किसी भी Airtel Point जाकर अपने अकाउंट की Details चेंज करवा सकती या ज्यादा जानकारी के लिए एयरटेल बैंक के कस्टमर केयर पर कॉल करें।
Sir mera khata do din se band ho gaya hai kaise khole
jaise apne first baar open kiya waise hi dowara khol skte hai
Sar mera Airtel payment Bank khula hai sim kho jane ke karan nahi chala pa rahe hai sim dusre ke name se chalu thi à/c band karana chahta hu
Sir App Apne pass ke airtel payment bank m jakar apna mobile no change ya account band kara sakte hai
Sir aadhar se Airtel payment bank account open nahi ho rha hai bata raha already bana hua hai
Sir yadi apka Airtel Account allready hai to app apne airtel account ka mobile no change kara lijiye jisse wo account apke new no me chalne lgega