कोरोना वायरस के बारे में तो ऐप जानते ही होंगे की इसने पूरी दुनिया में कोहराम मचा जे रखा है इंडिया में कोरोना वायरस की Vaccine शुरू में 60 साल से ज्यादा वालो को लग रही थी पर बाद में 40 साल से ऊपर वालो को लगना start हुआ लेकिन ज्यादा कोरोना को देखते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है की यह Vaccine अब 18 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगो को भी लगाया जाये इसीलिए भारत सरकार ने कोरोना Vaccine के लिए एक ऐप launch किया है।
Cowin App में Registration करकर कोरोना Vaccine लगवा सकते हैं। आइये जानते हैं Cowin App क्या है? Cowin App में Registration कैसे करें?
Cowin App क्या है?
Cowin App एक covid vaccination Registration ऐप है जहा पर आप अपना Registration कर के कोरोना वायरस की Vaccine की Appoinment लेकर Covid Vaccine लगवा सकते हैं।
Cowin App कैसे Download करें?
- मोबाइल में Play Store को Open करें।
- सर्च बॉक्स में CoWin सर्च करें।
- अब Co-WIN Vaccinator App पर क्लिक करें।
- install पे क्लिक करें।
- install करने के बाद ओपन करें।
Corona Vaccine कैसे लगवाए?
Corona Vaccine को लगवाने के लिए आपको Cowin की Website, Cowin App और Aarogya Setu ऐप में अपना Registration करना होगा। Registration होने के बाद आपको Corona Vaccine की Appointment लेना होना। आप जिस भी डेट की Appointment लेते हैं उस दिन एरिया के Vaccine Center में जाकर आप Corona Vaccine लगवा सकते हैं।
Cowin App में Register कैसे करें?
Cowin App में Register आप 2 तरीको से कर सकते हो –
- Cowin की Website से।
- Aarogya Setu ऐप से।
- Aarogya Setu App को सबसे पहले Update करें।
- Aarogya Setu App को Open करें।
- CoWIN आइकॉन पर क्लिक करें।
- vaccination पर क्लिक करें।
- Register पर क्लिक करें और रजिस्टर कर लें।
CoWIN में Vaccine Registration कैसे करें?
- CoWIN की वेबसाइट ओपन करें और लॉगिन करें।
- Login करने के बाद Register Member पर Click करें।(आप एक आईडी से 4 member ऐड कर सकते हैं।)
- Click करते ही Register for Vaccination Form खुल जायेगा।
- अपनी Photo ID Proof उसका नंबर, नाम, Gender, Date of Year डालें और Register पर Click करें।
- Register पर Click करते ही Registerd successfully का Notification आ जायेगा।
Corona Vaccine की Appointment कैसे लें?
- सबसे पहले Vaccine के लिए Member Add करें।
- आपकी Details के नीचे Schedule पर फिर Scheduled now पर क्लिक करें।
- अपना Area PIN कोड डालें और Search पर क्लिक करें।
- अब अपने Center की किसी भी डेट को सेलेक्ट करें।
- Select करते ही आपकी Appointment बुक हो जाएगी।
Corona Vaccine से जुड़े कुछ सवाल जवाब
18 साल से ऊपर वालों को कब से कोरोना Vaccine लगेगी?
1 मई से 18 साल से ऊपर वालों को कब से कोरोना Vaccine लगेगी।
इंडिया में कितने प्रकार की कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं?
दो प्रकार की
Covaxin और Covishield
कोरोना वैक्सीन लगवाने के कितने पैसे लगते हैं?
सरकार कोरोना वैक्सीन के कोई पैसे नहीं लगते हैं।
क्या कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाना जरुरी है?
हाँ कोरोना वायरस से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाना बहुत जरुरी है।
Corona Vaccine कैसे लगवाए?
Corona Vaccine को लगवाने के लिए आपको Cowin की Website, Cowin App और Aarogya Setu ऐप में अपना Registration करना होगा।
Vaccine के लिए Appointment कैसे लें?
Vaccine के लिए Member Add करने के बाद आप Schedule Appointment के ऑप्शन में जाकर Vaccine के लिए Appointment ले सकते हैं।