Delhi Police Head Constable 2022 Syllabus Exam Pattern एवं सभी जानकारी यहां से आप  प्राप्त करें

DELHI POLICE HEAD CONSTABLE SYLLABUS

Organisation NameStaff Selection Commision-Delhi Police
RecruitmentDelhi Police Head Constable Recruitment
Exam dateSeptember 2022
Exam level National Level Examination
Mode of ExamOn-line
No of Vacancies835…Male-559…Female 276
Number of Questions100
Marking Scheme1 Mark Each Question
Negative marking.50 Mark
Last Date of Application Form17 May – 17 June 2022…till 11pm
Paper languageHindi – English
Time Duration90 minutes (1.30 hrs)
Age limit18-25 …From 02-01-1997 to 01-01-2022  Candidate
Eligibility 12th, Typing ( Hindi/ English)
Official websitehttps://ssc.nic.in/
delhi police head constable

DELHI POLICE HEAD CONSTABLE SELECTION PROCESS

Exams NameMarks / Qualifying 
Qualifying Computer-  Based  Examination ( by SSC)100 Marks
Physical Endurance & Measurement Test :PE & MT ( by Delhi Police)Qualifying
Typing Test on Compute ( by Delhi Police)25 Marks
Computer ( Formatting) (by Delhi Police)Qualifying

DELHI POLICE HEAD CONSTABLE EXAM PATTERN

 इस परीक्षा में पैटर्न निम्नलिखित कुछ इस प्रकार हैं

  • इस परीक्षा में प्रश्नों का प्रकार बहुविकल्पीय(MCQ) होएगा।
  • इस  परीक्षा मैं केवल 100 प्रश्न पूछे  जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होयेगा। 
  • इसके लिए सिर्फ  90 मिनट का समय मिलेगा।
  • यह परीक्षा  ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा।
  • इस परीक्षा में नकारात्मक / Negative .50   की नेगेटिव मार्किंग है।

आइए सारणी के  द्वारा इसे समझने का प्रयास करें

क्रमांकविषय कुल प्रश्न /  कुल अंकसमयावधि
1सामान्य जागरूकता (General awareness)20/2090 मिनट
2मात्रात्मक योग्यता(Quantitative aptitude)20/20  –
3रीजनिंग(Reasoning)25/25  –
4अंग्रेजी(English)25/25  –
5कम्प्यूटर(Computer)10/10
कुल 100/10090 मिनट

सामान्य जागरूकता(General awareness) – Delhi Police Head Constable Syllabus 2022 

  • भारत और उसके पड़ोसी देश
  • इतिहास मध्यकालीन (इतिहास व आध्यामिक इतिहास)
  • कला एवं संस्कृति
  • भारत का भूगोल 
  • भारतीय अर्थव्यवस्था ( Current Affairs Related)
  • सामान्य राजनीति
  • भारत संविधान और वैज्ञानिक अनुसंधान से संविधान
  • समसामायिक विषय के प्रश्न (2021-2022.. main)
  • स्टैटिक जीके ( संवैधानिक  प्रश्न )

मात्रात्मक योग्यता(Quantitative Aptitude)– Delhi Police Head Constable Syllabus 2022

अंकगणित

  • संख्या प्रणाली
  • संपूर्ण संख्या की गणना
  • दशमलव और भिन्न
  • संख्याओं के बीच संबंध

मौलिक अंकगणितीय संचालन

  • प्रतिशत
  • अनुपात और समानुपात
  • वर्णमूल
  • व्यय
  • ब्याज ब्याज (एकल और योगिक)
  •  लाभ और हानि 
  • छूट
  • भागीदारी व्यवसाय और दायित्व
  • समय  और दूरी
  • समय और कार्य

बीजगणित

  •  स्कूल बीजगणित की मूल बीज बीजगणितीय पहचान 
  • फार्मूले और प्राथमिक साइड
  • रेखीय समीकरणों के रेखांकन

ज्यामिति 

  • प्राथमिक ज्यामिति आंकड़ों और तथ्यों के साथ परिचय
  • त्रिकोण और उसके विभिन्न प्रकार के केंद्र
  • केंद्र और  अकेंद्र
  • आर्थो केंद्रित
  • परिधि विन्यास और त्रिभुज वृत्त की समानता और इसके जीवा   
  • सामान्य स्पर्शरेखा

क्षेत्रमिति 

  • त्रिभुज
  • चतुर्भुज नियमित बहुभुज( एक बहुभुज के आंतरिक कोणों का योग)
  • सर्किल राइट प्रिज्म
  • राइट सर्कुलर कोन
  • राइट सर्कुलर सिलेंडर
  • हेमिस्फीयर 
  • आयातकार
  • समांतर चतुर्भुज त्रिकोणीय या वर्ग आधार के साथ साथ नियमित रूप से पिरामिड

त्रिकोणमिति

  • त्रिकोणमितीय अनुपात डिग्री
  • रेडियन उपाय
  • मानक पहचान
  • पूरक कोण 
  • ऊंचाई और दूरी
  • टेबल और ग्राफ का उपयोग
  • हिस्टोग्राम 
  • फ्रीक्वेंसी
  • बार अरेख
  • पाई चार्ट

रीजनिंग (Reasoning)– Delhi Police Head Constable Syllabus 2022

इसमें वर्बल  और नॉन वर्बल दोनों प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे

  • सिमेटिक एनालॉजी
  • प्रतीकात्मक/संख्या सादृश्य
  • प्रतीकात्मक संचालन
  • चित्रात्मक सादृश्य
  • स्पेस ओरिएंटेशन
  • शब्दार्थ वर्गीकरण
  • वेन आरेख
  • संख्या / वर्गीकरण
  • आरेखण
  • फिगर  पेटर्न फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • शब्दार्थ श्रंखला
  • मूर्तिकला पेटर्न फोल्डिंग और अनफोल्डिंग
  • नंबर सीरीज
  • एंबेडेड फिगर्स
  • फिगरल सीरीज
  • क्रिटिकल थिंकिंग
  • प्रोब्लम सॉल्विंग
  • इमोशनल इंटेलिजेंस
  • वर्ड बिल्डिंग
  • सोशल इंटेलिजेंसी
  • कोडिंग एवं डिकोडिंग

 अंग्रेजी भाषा (English Language )– Delhi Police Head Constable Syllabus 2022 

  • Spot the Error
  • Fill in the Blanks
  • Synonyms Homonyms
  • Antonyms
  • Spellings Detecting mis-spelt words
  • Idioms & Phrases
  • One word substitution
  • Improvement of Sentences
  • Active/ Passive Voice of Verbs
  • Conversion into Direct/ Indirect narration
  • Shuffling of Sentence parts
  • Shuffling of Sentences in a passage
  • Cloze Passage
  • Comprehension Passage
  • Cloze passage 

कम्प्यूटर (Computer)– Delhi Police Head Constable Syllabus 2022 

  • वर्ड प्रोसेसिंग (वर्ड प्रोसेसिंग बेसिक्स,ओपनिंग एंड क्लोजिंग डॉक्यूमेंट,   टैक्स्ट क्रिएशन, फॉर्मेटिंग द   टैक्स्ट एंड इट्स प्रेजेंटेशन फीचर्स ।
  • एमएस एक्सेल (एलिमेंटऑफ स्प्रेडशीट,सेल की एडिटिंग, फंक्शन और फॉर्मूला )
  • संचार (ई-मेल की मूल बातें, ईमेल भेजना/प्राप्त करना और उससे संबंधित कार्य)
  • इंटरनेट,WWW और वेब ब्राउज़र, इंटरनेट पर सेवाएं,  http,FTP, वेबसाइट, ब्लॉग, वेब ब्राउजर सॉफ्टवेयर, चैट,खोज इंजन, ई बैंकिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग।

Delhi Police Head Constable हेतु शारीरिक मापदंड

वर्गपुरुषमहिला
उचाई( Height)165 से.मी.83 से.मी.
सीना (Chest)78-82 से.मी.
दौड़ (Running)1600 मीटर 07 मिनट में800 मीटर 05 मिनिट में
लंबी-कूद(Long Jump)12 फिट 6 इंच9 फिट
ऊंची-कूद(High Jump)3 फिट 6 इंच3 फिट

महत्वपूर्ण निर्देश

  • एग्जामिनेशन फॉर्म  में सही जानकारी भरें एवं एग्जामिनेशन फॉर्म को  दोबारा ध्यान पूर्वक देखें
  • अपने सिग्नेचर साइन सही तरीके से करें
  • अपनी फोटो एवं साइन को ब्लर ना होने दें

Leave a Comment