Fiverr क्या है? Fiverr में Account बनाकर पैसे कैसे कमाए?

आप यदि ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके बारे में जाना बहुत जरूरी है क्योंकि आप फाइबर में अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते हैं इसमें हमें लोगों को कुछ सर्विस देनी होती हैं जिसके बदले में लोग आपको पैसे देते हैं इस तरह से सर्विस देकर आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। चलिए जानते हैं फाइबर क्या है और फाइबर से पैसे कैसे कमाए?

Fiverr क्या है? | What is Fiverr in Hindi

फाइबर एक Freelancing वेबसाइट है जहां पर हमें किसी काम को कंप्यूटर द्वारा ऑनलाइन करने के पैसे दिए जाते हैं इस वेबसाइट में यूज़र हमें कुछ ऑनलाइन वर्क जैसे वेबसाइट बनाना, डाटा एंट्री, लोगो डिजाइन, वीडियो एडिटिंग करना आदि देता है जिसे सेलर पूरा करके उस Work के पैसे लेता है जिससे आपकी फाइबर से ऑनलाइन Earning होती है।

Fiverr को कब और किसने बनाया

फाइबर को Kaufman और Shai Wininger ने दोनों मिलकर  February 2010 में बनाया था। इसका उपयोग डिजिटल प्रोडक्ट को Buy and Sell करने के लिए किया जाता है जिसमें writing, translation, graphic design, video editing and programming शामिल है।

Fiverr से पैसे कैसे कमाए | Earn Money Online With Fiverr in Hindi

  • Graphics Design बनाकर पैसे कमा सकते हैं।
  • Digital Marketing कर सकते हैं।
  • Writing & Translation करके
  • Video और Video के  Animation बनाकर
  • Music और Audio बनाकर
  • Programming करके
  • Data Entry करके
  • Project Management से
  • Blog के  Article Writing करके
  • Resume बनाकर
  • Video Editing करके
  • Website बनाकर
  • Android और iOS Mobile App बनाकर
  • Affiliate  Marketing करके पैसे कमा सकते हैं

आपके पास यदि किसी काम की स्किल है तो आप Fiverr से ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं

Fiverr से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Fiverr में काम करने के पैसे मिलते हैं यदि आपके पास किसी काम का नॉलेज और skil हैं तो Fiverr से अनलिमिटेड पैसे कमाए जा सकते हैं Fiverr में शुरुआत में हमें काम लेने में थोड़ी परेशानी होती है पर जब लोगो का आपके ऊपर भरोसा बन जाता है तो आप अपने काम के पैसे बढाकर Fiverr से बहुत पैसे कमा सकते हैं।

ये भी पढ़े

Fiverr से जुड़े कुछ सवाल जवाब

Fiverr क्या है और कैसे काम करता है?

Fiverr एक फ्रीलांसिंग सर्विस है जिसमें buyers किसी काम को सेलर को देते हैं और जब Seller उस काम को पूरा करता है तो Buyer उन्हें पैसे देता है। buyers के द्वारा जो पैसे दिए जाते हैं उसका कुछ कमीशन Fiverr लेता है जिससे उसकी कमाई  तरह Fiverr काम करता है और कामता है।

क्या Fiverr से पैसे कामना बहुत आसान है?

जैसा कि हम हैं की हमें Fiverr में स्किल के पैसे मिलते हैं यदि आपके पास कोई स्किल है तो आप  कमा सकते हैं  पास  है तो आपको पैसे कमाने में बहुत परेशानी होगी।

क्या Fiverr हमें बहुत काम पैसे देता है?

Fiverrमें शुरू में हमें काम पैसे मिलते हैं बाद में आप अपने काम के अनुसार अपनी स्किल के पैसे रख सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

Fiverr कैसे लोग उपयोग करते है?

Fiverr ऐसे लोग उपयोग करते है जिन्हे कुछ काम करना होता है और जिन कंपनी के पास काम एम्प्लोयी होते है  वो लोग फ्रीलॅनसर से करा लेते हैं।

2 thoughts on “Fiverr क्या है? Fiverr में Account बनाकर पैसे कैसे कमाए?”

    • Sir App is blog ko follow karke Fiverr me Apna account bana sakte hai
      iska playstore me app bhi ata hai app waha se download kar sakte hai

      Reply

Leave a Comment