Google Pay से FASTag Recharge कैसे करें।

गूगल पर से फास्टैग रिचार्ज करने के बाद फायदे हैं गूगल पर से फास्ट टैग रिचार्ज करके आप कैशबैक जीत सकते हैं यहां से आप सभी बैंकों के फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।

एनएचएआई ने दिसंबर से फास्टट्रैक को अनिवार्य कर दिया है यदि आप बिना पासवर्ड के ट्रैवल करते हैं तो आपसे टोल प्लाजा में दुगना राशि वसूली जाएगी इसलिए फास्ट्रेक लगाना अनिवार्य है फास्ट्रेक लगवाने से आपका टोल प्लाजा में कम चार्ज लगेगा इसके साथ साथ आप कैशबैक भी कमा सकते हैं।

फास्टैग क्या है?

FasTag एक प्रकार की चिप होती है जो कार्ड के रूप में होती है इसे RFID कहते है जो रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन पर काम करता है इस कार्ड को हम अपनी कार के विंड स्क्रीन में लगा लेते है तो टोल में लगा स्कैनर इस चिप को स्कैन करके टोल की राशि काट लेता है जिससे हम टोल से निकल पाते है।

चिप में हमारी गाड़ी की इनफार्मेशन स्टोर रहती है हमें फास्टैग कार्ड को हमे रिचार्ज करना पड़ता है जब हमारी गाड़ी किसी टोल प्लाजा से निकलती है तो टोल में लगा RFID रीडर हमारे फास्टैग को डिटेल्स को रीड करके टोल के सिस्टम तक पंहुचा देता है जिससे टोल उस कार्ड के Wallet पर पड़ी राशि को स्वतः ही काट लेता है और आपका टोल का चार्ज चुक जाता है।

Google Pay कैसे Download करें।

  • मोबाइल में Play Store को Open करें।
  • सर्च बॉक्स में Google Pay सर्च करें।
  • अब Google Pay App पर क्लिक करें।
  • install पे क्लिक करें।
  • install करने के बाद ओपन करें।

Google Pay में FASTag Account को कैसे Link या Add करें

  • अपने मोबाइल पर गूगल पे को ओपन करें।
  • New Payments पर क्लिक करें।
  • Bill Pay पर Click करें।
  • View All पर Click करें।
  • Fastag Recharge पर Click करें।
  • अब अपने फास्टैग बैंक पर Click करें।
  • आपको फास्टैग बैंक की नीचे ऐरो नजर आएगा उस पर Click करके Link Account पर Click करें।
  • अपना Vehicle Number डालें और  निचे दिए Link Account पर Click करें।
  • अपना Account Holder Name, Vehicle Number को Review करें और Link Account पर क्लिक करें।

Google Pay से FASTag Recharge करें

Google Pay से FASTag Recharge करने से पहले आपको फास्टैग को Google Pay से लिंक करने होगा उसके बाद आप नीचे के step फॉलो करें-

  • Google Pay को Open करें।
  • Scroll करें और Businesses & Bills के में जाये नीचे आपका लिंक फास्टैग दिखने लगेगा।
  • अपने  Linked Fastag पर क्लिक करें।
  • Pay पर Click करें।
  • अब अपना फास्टैग रिचार्ज का Amount डालें।
  • Amount के निचे दिए Vehicle Number को चेक करें और pay के icon पर click करें।
  • अपना UPI Pin डालें।
  • पेमेंट successfully होने के बाद आपका Google Pay से FASTag Recharge हो जायेगा।

फास्टैग रिचार्ज करना बहुत ही आसान होता है आप मिनटों में अपना फास्टैग का रिचार्ज कर सकते है और रिचार्ज करने के लिए यह जरुरी नहीं होता है कि आपके पास फास्टैग रिचार्ज ऐप होना ही चाहिए आप किसी भी UPI ऐप से फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।

UPI ऐप से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए हमें यह पता होना चाहिए की हमारा फास्टैग किस बैंक से जारी हुआ है उसके बाद हम किसी भी ऐप से अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए जाये-

ये भी जानें

Google Pay FASTag Recharge से जुड़े कुछ  सवाल जवाब

लॉगिन किये बिना फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?

बिना लॉगिन के फास्टैग का रिचार्ज कर सकते हैं आपको फास्टैग का रिचार्ज करने के लिए सिर्फ गाड़ी नंबर की जरुरत होती है आप किसी भी ऐप जैसे Google Pay PhonePe Paytm से बिना लॉगिन किये फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।

क्या किसी भी के फास्टैग का रिचार्ज कर सकते हैं?

हम किसी के भी के फास्टैग का रिचार्ज कर सकते हैं रिचार्ज करने के लिए हमें गाड़ी नंबर जरुरत होती है यदि हमें गाड़ी नंबर पता हो तो किसी के भी फास्टैग में रिचार्ज किया जा सकते है।

कैसे पता चलेगा कि मेरा FASTag Active है?

आप FASTag Active है या नहीं यह पता करने के लिए NETC फास्टैग स्टेटस के पेज में जाकर अपनी फास्टैग ID या Vehicle Number डालकर यह पता लगा सकते है की आपका फास्टैग active है या ज्यादा जानकारी के लिए जाये- फास्टैग स्टेटस कैसे चेक करें?

Leave a Comment