Paytm से FasTag कैसे खरीदें? यह जानने से पहले बात करेंगे टोल की आज के समय में टोल प्लाजा में Toll का पैसा Cash(नगद) न होकर कैशलेस हो गया है कैशलेस होने के कारण FasTag का use होने लगा है फास्टैग कई बैंक के द्वारा जारी किये जाते है यहाँ हम बात करने वाले है Paytm Fastag की क्योंकि Paytm पेमेंट बैंक एक ऐसा बैंक है जिसने सबसे ज्यादा फास्टैग बनाये हैं बात आती है ऐसा क्यों ? Paytm पेमेंट बैंक ही क्यों? Toll प्लाजा में Fastag के उपयोग से toll में बहुत ही कम समय लगता है वाहन जैसे ही टोल में आते है उनके वाहन में लगे फास्टैग से Toll का पैसा आसानी से चुक जाता है वो भी बिना वाहन के रुके।
Paytm FasTag क्या है?
Paytm FasTag भी सभी FasTag के जैसा है यह FasTag Paytm पेमेंट बैंक के द्वारा जारी किया जाता है इससे आप किसी भी टोल प्लाजा में अपना टोल पे कर सकते हैं। Paytm से FasTag को इश्यू करना बहुत ही आसान होता है बस आपको Paytm की website या paytm के ऐप में जाकर FasTag के लिए Apply करना होता है इसके बाद Paytm आपका FasTag आपके घर में भेजे देता है सभी FasTag के जैसे Paytm FasTag में भी RFID लगी होती है इस RFID की मदद से आप टोल पर अपने पैसे चुका पाते हैं।
Paytm से FasTag को कैसे खरीदें (How to buy FasTag on Paytm)
Paytm से FasTag खरीदने के लिए आपको Paytm Website या Paytm ऐप को Download करना होगा और लॉगिन करना होगा।
- Paytm फास्टैग लिए paytm के Search Box में Fastag सर्च करें।
- यहाँ आपको फास्टैग केटेगरी को सेलेक्ट करके Vehicle Registration Number डालना होगा।
- Vehicle Registration Number के बाद आपके RC की Front and Back फोटो को अपलोड करना होगा।
- Next Step में Delivery Address डाले जहा पर आप फास्टैग को मगवाना चाहते हैं।
- अब आपको पेमेंट के लिए Proceed To Payment पर क्लिक करना होगा।
- पैमेंट ऑप्शन में Credit Card, Debit Card, Net Banking और UPI से Pay करें
- पेमेंट होने के बाद आपके एड्रेस पर Paytm FasTag भेज दिया जायेगा।
Paytm FasTag को कैसे Activate करें?
Paytm फास्टैग जब आपके घर या Address में आता है तो यह फास्टैग पहले से Activate या pre Activated होता है इसको हमें अलग से एक्टिवेट नहीं करना होता है बल्कि अन्य किसी बैंक के फास्टैग को Activate करना होता है। यदि आपकी फास्टैग में कोई issue या कोई परेशानी आ रही हो तो आप Paytm के ऐप में Help Section में जा सकते है अन्यथा आप पेटीएम के फास्टैग कस्टमर केयर नंबर 18001204210 में संपर्क कर सकते हैं।
FasTag को कहाँ लगाये?
फास्टैग को कार की विंड स्क्रीन पर लगाया जाता है ताकि जब कार टोल में प्रवेश करती है तो Toll Plaza में लगा फास्टैग रीडर हमारे वाहन में लगे फास्टैग को रीड कर लेता है और हमारा टोल चार्ज Paytm के वॉलेट से कट जाता है।
Paytm FasTag Recharge कैसे करें?
Paytm FasTag का रिचार्ज करने के लिए आपको paytm के ऐप में जाना होगा और आपके वॉलेट पर पैसे को ऐड करने होगा यदि आपके paytm वॉलेट में पैसे हैं तो आपको रिचार्ज करने की कोई जरुरत नहीं है। यदि आप फास्टैग का रिचार्ज फोनपे या गूगल पे के माध्यम से करना कहते हैं तो इसके लिए आपको इन ऐप में जाकर फास्टैग रिचार्ज में जाना होगा यहाँ आपको Vehicle Registration Number डालना होगा और बैंक सेलेक्ट करना होगा जहा से फास्टैग जारी हुआ है अगली स्टेप में पेमेंट करने के बाद आपका रिचार्ज हो जायेगा।
ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े – फास्टैग रिचार्ज कैसे करे?
Paytm FasTag कितने रूपये में बनता है?
Paytm FasTag को आर्डर करने के हमें 500 रूपये की पेमेंट करना होता है इसमें हमें कुछ चार्ज फास्टैग का देना होता है और कुछ पैसे अपने Security deposits के रूप में जमा करा लिए जाते है जिसका उपयोग Toll Plaza में टोल चार्ज चुकाने के लिए होता है।
फास्टैग फीस | 100 Tag Issuance Fee: 84.75 GST on Tag Issuance Fee: Rs. 15.25 |
कार / जीप / मोटर लाइट वाहन | 250 |
वॉलेट डिपाजिट | 100 |
Paytm FasTag के फायदे ?
- Paytm FasTag को Online order करना बहुत ही आसान है।
- Paytm FasTag को एक्टिवेट करने की जरूरत नहीं होती है यह पहले से एक्टिवेट होता है।
- इसको मैनेज करना बहुत ही आसान है।
- Paytm FasTag other किसी बैंक की तरह टैग वॉलेट create नहीं करता है इसमें पे टी एम wallet ही काम करता है।
- Recharge करना बहुत ही आसान है।
Paytm FasTag कैसे ख़रीदे?
Paytm FasTag को आप Paytm ऐप या Paytm Website से खरीद सकते हैं।
भारत में सबसे ज्यादा फास्टैग इशू करने वाला बैंक कौन है?
Paytm Payment Bank भारत में सबसे ज्यादा फास्टैग इशू करने वाला बैंक है।
Paytm FasTag को कैसे Activate करते हैं ?
Paytm FasTag को एक्टिवटे करने की जरुरत नहीं होती है यह पहले से ही Activate होता है।
फास्टैग क्या है?
FasTag एक प्रकार का Electronic टोल सिस्टम है जिसे National Highway Authority of India द्वारा बनाया गया है। FasTag एक कार्ड होता है जिसमें एक चिप लगी होती है इस चिप को RFID कहते है जो रेडियो फ्रिकवेंसी आईडेंटिफिकेशन पर काम करता है।
Paytm FasTag क्या है?
Paytm FasTag भी सभी FasTag के जैसा है यह FasTag paytm पेमेंट बैंक के द्वारा इश्यू किया जाता है इससे आप किसी भी टोल प्लाजा में अपना टोल पे कर सकते हैं।