Fastag का Status चेक करना बहुत ही जरुरी होता है यदि हमें पता ही ना हो की हमारा फास्टैग चालू या नहीं है। कभी कभी हम अपने फास्टैग को बहुत लम्बे समय से उपयोग नहीं करते है तो हमें अक्सर यह सख होता है कि हमारा फास्टैग चालू है की नहीं। इसके आलावा जब हम किसी second hand कार को खरीदते हैं तो यदि उसमे भी यदि फास्टैग लगा होगा है तब भी हमारे मन में सवाल आता है उस फास्टैग के बारे में। इससे बचने के लिए आपको अपने फास्टैग का स्टेटस जानना बहुत ही जरुरी हो जाता है। आइये जानते हैं आपकी गाड़ी में लगा फास्टैग चालू है की नहीं
फास्टैग स्टेटस कैसे चेक करें | How to Check Fastag Status Active or Not in Hindi
- Fastag Active है नहीं चेक करने के लिए अपने मोबाइल पर NPCI की वेबसाइट में जाये।
- Website Open होने के बाद मेनू में What we do में NETC में जाकर NETC FASTag Status में जाये।
- यहाँ पर आपको Fastag को सर्च करने का ऑप्शन आएगा।
- आप दो तरीको से अपने फास्टैग का Status चेक करके पता लगा सकते हैं की आपका फास्टैग चालू है या नहीं।
- Search by Vehicle
- Search by FASTag ID
- आप किसी भी ऑप्शन में जाकर Vehicle Registration Number(VRN) या FASTag Id डालें।
- Captcha डालें।
- Check Status पर Click करें।
- Click करते ही आपके फास्टैग का स्टेटस चेक हो जायेगा।
Vehicle Number से Fastag Status कैसे चेक करें?
- NPCI की Website में जाये।
- Search by Vehicle पर Click करें।
- अपना Vehicle Registration Number(VRN) डालें।
- स्क्रीन में दिखाई दे रहा Captcha डालें।
- Check Status पर Click करें।
- Tag Status में आपके फास्टैग का स्टेटस Active है या नहीं दिखने लगेगा।
FASTag Id से Fastag Status कैसे चेक करें?
- NPCI की Website में जाये।
- Search by NETC FASTag Id पर Click करें।
- अपना NETCFASTag Id डालें।
- स्क्रीन में दिखाई दे रहा Captcha डालें।
- Check Status पर Click करें।
- Tag Status में आपके फास्टैग का स्टेटस Active है या नहीं दिखने लगेगा।
फास्टैग Account Login किये बिना फास्टैग रिचार्ज कैसे करें?
फास्टैग Account को Login किये बिना आप किसी भी UPI ऐप जैसे PhonePe, GooglePay, Paytm, Airtel, Payzz App से आसानी से रिचार्ज कर सकते हैं। फास्टैग रिचार्ज करने के लिए सिर्फ Vehicle Registration Number(गाड़ी नंबर) की बस जरुरत होती हैआपको अपना फास्टैग इशू करने वाला बैंक को चुनना होगा और Vehicle Number डालकर फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।
नई गाड़ी में फास्टैग को कैसे Activate करें?
जब आप कोई नई कार लेते है तो यदि आपको फास्टैग मिलता है तो उस फास्टैग को आप अपनी शोरूम जाकर उसको चालू करवा सकते हैं क्योंकि वह फास्टैग चालू नहीं होता है। या आपको वह फास्टैग का उपयोग नहीं करना है तो आप किसी भी बैंक से नया फास्टैग लेकर उसको लगा सकते हैं।
💠 Fastag Recharge कैसे करें
💠 UPI क्या है?
💠 WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करें
💠 Fastag क्या है?
फास्टैग से जुड़े कुछ सवाल जवाब
क्या कम (Low) फास्टैग बैलेंस में भी गाड़ी Toll Plaza से निकाल सकते हैं?
आप कम (Low) फास्टैग बैलेंस में भी गाड़ी Toll Plaza से नहीं निकाल सकते क्योंकि जब आप अपनी गाड़ी को टोल प्लाजा में ले जायेगे और आपकी गाड़ी में लगा फास्टैग स्कैन होगा तो आपके फास्टैग का बैलेंस कम होने के कारण आपका टोल का बैरियर नहीं खुलेगा। जिसके कारण आप टोल प्लाजा को पार नहीं कर पाएंगे।
फास्टैग रिचार्ज होने में कितना समय लगता है?
फास्टैग रिचार्ज सफलतापूर्वक होने के बाद तुरंत ही आपके फास्टैग में पैसे आ जाते हैं। आप फास्टैग रिचार्ज करने के लिए किसी भी मेथोर्ड जैसे क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI, नेटबैंकिंग से कर सकते हैं।