PhonePe से Fastag Recharge कैसे करें? How to Recharge Fastag with PhonePe in Hindi

PhonePe से Fastag Recharge करना बहुत ही आसान है आप मिनटों में फास्टैग का रिचार्ज कर सकते है इसके आलावा आप फोनपे से कोई भी मोबाइल रिचार्ज बिल पेमेंट जैसे – बिजली बिल, पोस्टपेड बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, ब्रॉडबैंड बिल के साथ साथ बहुत सारे काम कर सकते हैं वो भी घर बैठे पर आज हम जानेंगे कि PhonePe से Fastag Recharge कैसे करें?

PhonePe कैसे डाउनलोड कैसे करें?

PhonePe Download करने के लिए Download पर क्लिक करे या नीचे दिए Step को Follow करें-

  • मोबाइल में Play Store को Open करें।
  • सर्च बॉक्स में PhonePe सर्च करें।
  • अब PhonePe App पर क्लिक करें।
  • install पे क्लिक करें।
  • install करने के बाद ओपन करें।

PhonePe से Fastag Recharge कैसे करें?

  • अपने Android smartphone or iPhone में PhonePe ऐप को Open करें।
  • Recharge & Bill Pay में जाकर See All पर Click करें।
  • FASTag Recharge पर Click करें।
  • अपने FASTag Provider या Bank को चुनें।
  • Vehicle Registration Number डालें।
  • Confirm पर click करें।
  • जितने का फास्टैग रिचार्ज करना है वह राशि या Amount डालें।
  • UPI बैंक अकाउंट को Select करके Recharge पर Click करें।
  • अपना  UPI  डालें।
  • UPI डालने के बाद आपका फास्टैग रिचार्ज हो जायेगा।
phonepe fastag recharge bank select kare
phonepe me fastag recharge payment

फास्टैग रिचार्ज करना बहुत ही सरल होता है आप आसानी से अपना फास्टैग का रिचार्ज कर सकते है और रिचार्ज करने के लिए यह जरुरी नहीं है कि आपके पास FASTag Recharge App हो आप किसी भी UPI ऐप से फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं।

UPI ऐप से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए हमें यह पता होना चाहिए की हमारा फास्टैग किस बैंक ने जारी किया है उसके बाद हम किसी भी ऐप से अपना फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जाये-

PhonePe FASTag Recharge से जुड़े कुछ सवाल जवाब

PhonePe से कितने बैंको के Fastag Recharge कर सकते  हैं?

Phonepe से हम लगभग सभी फास्टैग प्रोवाइडर बैंक का रिचार्ज कर सकते है। कुछ बैंको के अभी फास्टैग फोनपे से नहीं हो रहे हैं पर कुछ समय बाद PhonePe सभी बैंको को Add कर सकता है।
Airtel Payments Bank
Axis Bank Ltd
Bank of Baroda
City Union Bank Ltd
Equitas Small Finance Bank
Federal Bank HDFC Bank
ICICI Bank
IDBI Bank
IDFC First Bank
IndusInd Bank
Karur Vysya Bank
Kotak Mahindra Bank
PAYTM Bank
Punjab National Bank
State Bank of India
South Indian Bank
RBL Bank
IHMCL  FASTag

PhonePe से फास्टैग रिचार्ज करने में कितने तरीके से पेमेंट कर सकते हैं?

PhonePe से फास्टैग रिचार्ज करने में UPI, Debit card, Credit Card, PhonePe Wallet से पेमेंट कर सकते हैं।

क्या PhonePe wallet से फास्टैग रिचार्ज कर सकते हैं?

जी हाँ आप फास्टैग रिचार्ज करने में PhonePe Wallet का भी पैसा use कर सकते हैं।

क्या फास्टैग रिचार्ज कही से भी कर सकते हैं?

आप फास्टैग का रिचार्ज किसी भी यूपीआई ऐप से कर सकते हैं।

जिस बैंक से फास्टैग ख़रीदा है वहाँ से फास्टैग रिचार्ज करना जरुरी होता है?

आप फास्टैग के इशू होने के बाद में कही से भी अपना फास्टैग का रिचार्ज कर सकते हैं।

FASTag Id कैसे पता करें?

Fastag के ऊपर ही FASTag ID लिखी होती है या आप कस्टमर केयर पर कॉल करके fastag id का पता लगा सकते हैं।

PhonePe से फास्टैग रिचार्ज न होने पर क्या करें?

PhonePe से फास्टैग रिचार्ज न होने आप PhonePe के कस्टमर केयर नंबर 080-68727374 / 022-68727374 पर कॉल कर सकते हैं।

Leave a Comment