Notification कैसे बंद करें | How to turn off Notification in Hindi

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं की हमारे मोबाइल पर आने वाली Notification कैसे बंद करें आजकल जितने भी हम मोबाइल ऐप यूज करते हैं उसमें तरह-तरह के Notification आते रहते हैं कुछ Notification तो हमारे लिए जरूरी होते हैं पर कुछ Notification हमारे लिए जरूरी नहीं होते हैं उन्हें हम बंद करना चाहते हैं पर हम बंद नहीं कर पाते तो यहां हम बनाएंगे की उस Notification को कैसे बंद करें।

Notification क्या है?

Notification एक तरह की जानकारी होती है जो आपको पॉपअप द्वारा प्राप्त होती है जब भी किसी ऐप पर कोई भी नई इंफॉर्मेशन आती है तो आपका ऐप उस जानकारी को अपने Notification में दिखाकर यूजर को अलर्ट कर देता है जिससे यूजर उस जानकारी को सबसे पहले पड़ता है इस तरह काम करता है।

मोबाइल के Notification कैसे बंद करें

  • अपने मोबाइल की सेटिंग में जाए।
  • सेटिंग में Apps में जाए।
  • Apps में जाने के बाद आपको Manage Apps में जाना होगा।
  • यहां पर आकर मोबाइल में इंस्टॉल सारे एप्लीकेशन दिखेंगे उस एप्लीकेशन पर क्लिक करें जिससे आप Notification बंद करना चाहते हैं।
  • एप्स में क्लिक करने के बाद आप  स्क्रॉल  करें और Notification पर क्लिक करें।
  • यहां पर आपको Notification की सारी सेटिंग्स देखने लगेगी।
  • Show Notification को ऑफ कर दें।
  • Notification ऑफ करने के बाद आपको उस ऐप से आने वाले सारे Notification बंद हो जाएंगे।
setting ke option se notification band kare
Notification में क्लिक करें और Notification बंद करें

एंड्राइड मोबाइल के Notification बंद करने का दूसरा तरीका

  • उस ऐप को ओपन करें जिसके Notification बंद करना चाहते हैं।
  • अब  होम स्क्रीन पर आ  जाएं
  • Recent टैब खोलें और स्क्रीन पर प्रेस एंड Hold करें।
  • Hold करने के बाद आपको वहां पर एक सेटिंग का आइकन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आप उस ऐप की सेटिंग्स में चले जाएंगे।
  • अब पहले की तरह Notification पर क्लिक करें।
  • अब आप सो नोटिफिकेशंस को ऑफ कर दें।
  • Notification ऑफ करते ही आपके  उससे आने वाले सारे Notification बंद हो जाएंगे
recent tab में क्लिक करें और Notification को बंद करें

 आपको यदि ऐप के सारे Notification बंद नहीं करना है तो आप  Notification बंद करने की जगह नीचे दिए ऑप्शन को कर सकते हैं।

एंड्राइड मोबाइल के Notification बंद करने का तीसरा तरीका

  • मोबाइल की सेटिंग में जाए।
  • सेटिंग में जाने के बाद Notification में जाए
  • यहां आपको बहुत सारे आपके मोबाइल में इंस्टॉल एप देखेंगे।
  • जिस ऐप के Notification बंद करना चाहते हैं उस ऐप के सामने दिए हुए बटन को ऑफ कर दें।
  • इस तरह आप की Notification बंद हो जाएंगे
एक क्लिक में सारे Notification बंद करें

क्या Notification हमारे लिए बहुत जरूरी होते हैं?

 Notification हमारे लिए बहुत जरूरी है क्योंकि यह हमारी मदद करते हैं जब भी कोई Notification आता है तो हमें वह अलर्ट करता है नए अपडेट चाहे वह किसी भी प्रकार का उदाहरण के लिए हम मैसेज एप का या आपके इनबिल्ट मैसेजिंग एप का उदाहरण लेते हैं जब हमारे इस ऐप का Notification ऑन रहता है तो जब भी कोई मैसेज आता है तो यह हमें Notification और इसके साउंड अलर्ट से बताता है कि आपके पास न्यू मैसेज आया है अब मैसेज आपका किसी फैमिली मेंबर या किसी कंपनी का हो सकता है यदि फैमिली का है आपके लिए यह बहुत ही इंपॉर्टेंट Notification हो जाता है।

 दूसरा उदाहरण हम आपको क्रोम के Notification कर देते हैं जब भी आप किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो वहां पर आपको Notification के लिए पूछा जाता है यदि आप उस Notification को एक्सेस दे देते हैं तो वह आपके मोबाइल पर उस वेबसाइट से रिलेटेड पोस्ट कंटेंट का Notification भेजता है तो आपको बार-बार Notification आते हैं जो कि आपको परेशान करते हैं।

इस तरह Notification हमारे लिए जरूरी है और कितना परेशान करने वाले भी होते आपको जिसका Notification चाहिए आप Allow कर सकते हैं और बेकार आने वाले नोटिफिकेशंस को बंद कर सकते हैं।

Notification के फायदे

  • रियल टाइम पर जानकारी प्राप्त हो जाती है।
  •  जब भी किसी ऐप में कोई नई इंफॉर्मेशन आती है तो हमें Notification द्वारा प्राप्त हो जाती है।
  •  Notification से हमें किसी जानकारी को उस ऐप में जाकर ढूंढना नहीं पड़ता है।
  •  हम जानकारी से हमेशा अपडेट रहते हैं।
  •  हमारा टाइम बचता है।

💠 Chrome के Notification कैसे बंद करें?
💠 PWA क्या है?
💠 WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करें
💠 Fastag क्या है?

Notification से जुड़े कुछ सवाल जवाब

क्या Notification हमारे लिए जरूरी है?

Notification हमारे लिए बहुत जरूरी होते हैं क्योंकि हमें रियल टाइम पर अलर्ट करते हैं जिससे उसे पिया वेबसाइट से जुड़ी जानकारी हमें उसी समय प्राप्त होती है जिस समय उस जानकारी को  सरवर से अपडेट किया गया हो जाता है।

क्या हम नोटिफिकेशंस को बंद कर सकते हैं?

Notification को हम बंद कर सकते हैं हमें एंड्राइड मोबाइल में Notification बंद करने के लिए उसकी सेटिंग पर जाना होगा और नोटिफिकेशंस को बंद करना Notification बंद होने के बाद आपके Notification आना बंद हो जाएंगे।

Notification हमें परेशान क्यों करते हैं?

जब Notification जरूरत से ज्यादा आने लगे और हमें कोई इंफॉर्मेशन प्रोवाइड करने की जगह अपनी Notification द्वारा किसी भी चीज के लिए फोर्स करने लगे तो  Notification से परेशान हो जाते हैं और हम  ऐप से आने वाली Notification को बंद कर देते हैं।

Leave a Comment