Google Chrome के Notification कैसे बंद या Disable करें?

Google Chrome Notification वैसे तो हमारे लिए बहुत ही जरुरी होते हैं क्योंकि ये हमें Website के new आर्टिकल के समय समय पर नोटिफिकेशन देते रहते है पर कभी कभी ये हमारे लिए सिर दर्द भी बन जाते हैं क्योंकि बार बार Notification आते हैं जिससे हमारा टाइम ख़राब होता है जब कभी हम धोखे से ख़राब वेबसाइट में चले जाते हैं तब तो गंदे नोटिफिकेशन बहुत आते है आइये जानते हैं कि Google Chrome के Notification Kaise Band Kare या Disable करे ? (How to Disable Google Chrome Notification)

Google Chrome Notification क्या हैं?

Google Chrome Notification में यूजर के डिवाइस में पॉपअप द्वारा वेबसाइट आर्टिकल की लिंक या वेबसाइट Owner आपके डिवाइस में कोई जानकारी नोटिटिफिकेशन भेजते हैं जब यूजर किसी Website में पहली बार Visit करता है तो, Website में के Notification के लिए पूछा जाता है यदि आप एग्री करते हैं तो जब भी वेबसाइट में कोई नई Article आता है तो उसका Notification आपको भेज दिया जाता है।

हम अपने ब्राउज़र में वेब सर्फिंग करते रहते हैं और हमें अनेक Websites में जाना पड़ता है और इसमें से कुछ वेबसाइट तो सही होती हैं पर कुछ ऐसी Websites होती हैं जो की ख़राब होती है जिनमें हमें Notification के लिए पूछा जाता है और हम धोके या अनजाने में इनके Notification Allow कर देते हैं पर हमें उस समय पता नहीं होता है कि इससे क्या दिक्क्त हो सकती है।

Notification Allow करने के कुछ समय बाद हम पाते हैं कि हमारे मोबाइल में क्रोम से ख़राब notification आने लगते हैं जो की हमारे लिए जरुरी इनफार्मेशन नहीं देते हैं पर इनको हम बंद नहीं कर पाते हैं कुछ तो ऐसी वेबसाइट होती है जो हर आधे आधे घंटे में नोटिफिकेशन भेजती रहती हैं जिससे हम notification से परेशान हो जाते हैं इसलिए इन्हें बंद करना जरुरी होता है। आइये जानते हैं Chrome के Notification Kaise Band Kare या Disable करे?

सभी वेबसाइट के Chrome Notification कैसे बंद करें?

  • Google Chrome Browser को Open करें।
  • 3 डॉट में Click करें और Setting में Click करें।
  • Notification में Click करें।
  • Site के Option में Show Notification को Turn Off करें।
  • Turn Off करने पर सभी Website Notification बंद हो जायेगे

जानें – जिओमार्ट क्या है?

किसी एक वेबसाइट के Chrome Notification कैसे Disable या बंद करें?

  • Google Chrome Browser को Open करें।
  • 3 डॉट में Click करें और Setting में Click करें।
  • Notification में Click करें।
  • Site के Option में जाये और उस Website में Click करें जिसके Notification बंद करना हैं।
  • ऊपर वह वेबसाइट Show होने लगेगी Show Notifications को Turn Off करें।
  • Turn Off करने पर उस Website बस के Notification बंद हो जायेगे।
mobile se chrome notification kaise band kare

PC या Computer पर Chrome Notification कैसे बंद करें?

Computer पर क्रोम Notification को बंद करना मोबाइल के जैसे ही होता है हम pc, लैपटॉप, डेस्कटॉप के नोटिफिकेशन बंद कर सकते हैं।

  • Computer में Google Chrome Browser को Open करें।
  • दाहिने तरफ दिए 3 डॉट में Click करें और Setting ⚙️ में Click करें।
  • Left Side Privacy and Security के Option में Click करें।
  • Site Settings में Click करें।
  • Notifications के Option में Click करें।
  • यहाँ पर उस Website के सामने 3 डॉट पर क्लिक करें जिसके Notifications बंद करना है।
  • Block पर Click करें आपके Notification बंद हो जायेगे।
computer chrome notification disable kaise kare

💠 Fastag Recharge कैसे करें
💠 Voter ID को Aadhaar Card से कैसे लिंक करें?
💠 WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करें
💠 Fastag क्या है?

Notification क्यों जरुरी है?

जब भी आप किसी Website में Visit करते हैं और वह वेबसाइट आपके लिए उपयोगी है तो आप चाहेंगे कि उस वेबसाइट में जब भी कोई नए आर्टिकल या जानकारी आये आपको मिल जाये इसके लिए आप Notification को Allow कर देते हैं तो Notification से हमें सूचना बहुत जल्दी प्राप्त हो जाती हैं अब जब भी उस वेबसाइट में कोई नयी ब्लॉग आती है तो आपको मोबाइल में Push Notification मिल जायेगा और उस Notification में जब आप क्लिक करेंगे तो उस Topic की सारी जानकारी मिल जाएगी। इसलिए Notification हमारे लिए जरुरी होते हैं।

Conclusion

Notification हमारे लिए लिए जरुरी भी होते हैं और नहीं भी। हम यह पता होना चाहिए की हम कैसी वेबसाइट में Visit कर रहे है और किस इनफार्मेशन के हमें Notification चाहिए हैं जो हमारे लिए Useful है सिर्फ उन्हीं Website के Notification के लिए Allow करें सभी के नहीं।

Notification से जुड़े कुछ सवाल जवाब

Website में जाने पर Notification के लिए क्या ऑप्शन आते हैं ?

2 Option – Allow और Disallow ये Option Yes और No, Allow और Block के रूप में भी हो सकते हैं।

क्या हम किसी एक Website के Notification बंद कर सकते हैं ?

हाँ, आप किसी भी वेबसाइट या सभी Website के Notification बंद कर सकते हैं।

क्या Notification बंद करना जरुरी होता है?

नहीं, पर यदि आपके लिए उपयोगी नहीं हैं या आपको परेशान करती हैं तो आप इन्हे बंद कर सकते हैं।

1 thought on “Google Chrome के Notification कैसे बंद या Disable करें?”

Leave a Comment