केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 2022 के विधानसभा चुनावों से पहले चुनावी बदलाव पर एक विधेयक को अपनाया है, जिसमें मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोड़ना शामिल है। उदाहरण के लिए, एक व्यक्ति जिसका नाम उसके गांव की मतदाता सूची में आता है और जो लंबे समय से शहर में रहता है। फिर उन्होंने शहर और बस्ती दोनों में अपना नाम दर्ज कराया और दोनों जगहों पर मतदान कर रहे हैं, लेकिन आधार कनेक्ट होने के बाद एक क्षेत्र में मतदाता सूची में एक ही मतदाता का नाम आ सकेगा। अब उस व्यक्ति को एक ही स्थान पर वोट करने की अनुमति होगी।
Voter card को aadhaar card से लिंक कैसे कर सकते हैं?
Voter card को aadhar से लिंक करने के लिए आप Election Commission Of India के Voter Portal में जाकर आपको अपना अकाउंट लॉगिन करके Feed Aadhaar No के ऑप्शन में जाकर या 166 या 51969 पर एसएमएस भेजकर अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं।
Voter Portal में Account कैसे बनाये?
- Voter Portal की वेबसाइट voterportal.eci.gov.in में जाये।
- Create an account में क्लिक करें।
- अब आपको एक पॉपअप आएगा जिसमें आपसे 2 तरीके से अकाउंट बनाने के लिए पूछा जायेगा।
- Email ID
- Mobile Number
- अब आप अपना Email ID या Mobile Number डालें और सामने दिए Continue या Send OTP क्लिक करें।
- अब Create Password में अपना पासवर्ड बनाये और Confirm Password में दोबारा पासवर्ड डालकर सबमिट पर क्लिक करें
- पासवर्ड सबमिट होते ही आपका Voter Portal में Account में अकाउंट बन जायेगा।
Voter ID को aadhaar Card से कैसे लिंक करें
- Voter card को aadhar से लिंक करने के लिए Browser में votar portal सर्च करें।
- अब votar portal की ECI votar portal की वेबसाइट voterportal.eci.gov.in में जाये।
- Mobile Number / Email ID / Voter ID Number डालकर पासवर्ड डालकर इमेज का Captcha डालें और Login पर क्लिक करें।
- अब अपना राज्य(State), जिला(District), नाम, जन्मतिथि, पिता का नाम आदि डालकर नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करें।
- स्क्रीन की बाये तरफ Feed Aadhaar No के ऑप्शन में क्लिक करें।
- अब अपना आधार कार्ड नंबर और वोटर आईडी नंबर डालें और Submit में क्लिक करें।
- डाली गयी Details सही होने पर आपका Voter card को aadhar से लिंक हो जायेगा।
SMS से Voter आईडी को aadhar से कैसे लिंक करें
SMS के द्वारा Voter आईडी को aadhar से कैसे लिंक करने के लिए अपने मोबाइल में मैसेज टाइप करे EPIC Number<SPACE >Aadhaar Number और इसे 166 या 51969 पर send(भेज) दें। भजने के कुछ देर बाद आपकी वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक हो जाने का कन्फोर्मशन आ जायेगा।
Example –
आपका EPIC Number या वोटर आईडी नंबर AJXERXXXX है तथा आधार नंबर 54241111xxxx है तो आप इसे कुछ इस तरह से SMS करेंगे –
AJXERXXXX 54241111xxxx और इसे 166 या 51969 पर send कर देगें।
Voter card और aadhar से लिंक करने से जुड़े सवाल जवाब
क्या वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना जरुरी है?
नहीं, अभी वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करना जरुरी है पर बाद में हो सकता है की इसे लिंक करना जरुरी हो जाये।
वोटर आईडी को आधार से लिंक करने की Last Date (अंतिम तिथि) क्या है?
अभी कोई अंतिम तिथि नहीं आई है।