JioMart क्या है ? Jio Mart App से Online Order कैसे करें ?

JioMart क्या है ? यह जानने से पहले जानते हैं कि जिओमार्ट किसने शुरू किया वैसे तो आप जिओ के बारे में जानते ही होंगे क्योंकि Jio एक ऐसी कंपनी है जिसने विश्व में सबसे कम समय में सबसे ज्यादा कस्टमर बनाये हैं Jio Reliance कंपनी के under है Reliance ने सभी जगह अपना बिजनिस ज़माने के बाद ऑनलाइन मार्केट में भी अपना स्टार्टअप किया है Jio Mart के द्वारा ऑनलाइन ग्रोसरी हम अपने घर पर मांगा सकते हैं किसी भी समय बस हमें अपने मोबाइल से आर्डर करना है और सामान आपके घर में भेज दिया जायेगा। बहुत ही आसानी से आप सामान आर्डर कर सकते हैं।

JioMart क्या है?

JioMart India का एक Online Store है जिसका उद्देश्य Grosary Products को Provide कराना है जिससे हम दैनिक जरूरतों जैसे – दाल , चावल, तेल आदि खाद्य पदार्थो की जल्द से जल्द पूर्ती हो सके। JioMart से हम घर बैठे Grosary Products का Order कर सकते हैं और घर पर ही Grosary मागा सकते हैं।

JioMart Reliance के द्वारा स्टार्ट की गयी है यह घर बैठे भारत के सभी लोगों की दैनिक जरूरते पूरी करना है वैसे तो Reliance सभी फील्ड में अपने पैर जमा चुकी है पर अब यह ऑनलाइन स्टोर में और E-commerce में अपने कारोबार को बढ़ाना चाहती है।

JioMart App कैसे डाउनलोड करें ?

JioMart App को play Store download करने के लिए ये स्टेप फॉलो करें –

  • अपने मोबाइल में Google Play Store ओपन करें।
  • Search Box में JioMart Search करें।
  • Jio Mart App पर Click करें।
  • Jio Mart पर Click करने के बाद Install पर Click करें।
  • Install होने के बाद आप Jio Mart App Use कर सकते हैं।

JioMart में Register कैसे करें ?

  • JioMart में Sign UP करने के लिए Sign UP में Click करें।
  • Mobile No. Enter करें और Proceed करें।
  • Next Step में अपना First Name, Last Name, Email और Mobile No. पर प्राप्त OTP भरें।
  • OTP डालकर Verify पर Click करें।
  • Verify पर Click करते ही आपका JioMart में Account बन जायेगा।

JioMart से Online order कैसे करें?

किसी भी Product या सामान को Online order करना बहुत ही आसान है जैसे हम Amazon, Flipkart में सामान आर्डर करते है उसी प्रकार JioMart से भी Grocery आर्डर कर सकते हैं। आइये जानते हैं JioMart से कैसे आर्डर करें?

  • जिस Product को Order करना है उसे ओपन करें।
  • Add to Cart पर क्लिक करें।
  • Cart Open करें या Go to Cart पर click करें।
  • Cart पेज पर Product Quantity Select करें यदि आपके पास Coupon Code हो तो Apply करें और Place Order पर Click करें।
  • Delivery Address भरें और Make Payment पर Click करें।
  • Payment के लिए UPI, Debit Card, Credit Card और नेटबैंकिंग में से किसी एक से पे करें।
  • Payment होते ही आपका आर्डर हो जायेगा और Conformation के लिए आपके मोबाइल में SMS भी आ जायेगा।

JioMart Store के बारे में जानें

JioMart Store ऑनलाइन होने के साथ-साथ Offline भी होता जा रहा है बड़ी बड़ी सिटी में JioMart के स्टोर खुल गए है जहाँ पर जाकर हम सामान खरीद सकते हैं जैसा कि DMart, Vishal Mega Mart, Reliance Trends के स्टोर होते हैं। समय के साथ JioMart के स्टोर भी सभी जगह खुल जाएंगे।

JioMart के फायदे

  • घर बैठे Grosary मांगा सकते हैं।
  • दुकान से सस्ते दामों में सामान मिल जाता है।
  • बैंको के Discount offer से सामान में Extra छूट मिल जाती है।
  • सभी Products अच्छी कंपनी के होते हैं।
  • WhatsApp में सारी जानकारी मिल जाती है।

JioMart Online Payment Offers

JioMart में Grocery का Order करने के लिए Online Payment Offers आते रहते हैं इसके लिए आप ऑफर स्क्रीन पर देखते रहे अलग अलग समय में सभी बैंको के offer चलते रहते हैं इन ऑफर का लाभ लेकर हम अपने सामान में ज्यादा छूट लें सकते हैं और अपने पैसे की बचत कर सकतें हैं।

JioMart से Contact कैसे करें ?

JioMart से Contact करने के लिए आप JioMart Customer Care Number 18008901222 पर 8:00 AM to 8:00 PM के बीच कॉल कर सकते हैं या WhatsApp Number 7000370003 पर मैसेज कर सकते है। ईमेल द्वारा कांटेक्ट करने के लिए [email protected] पर मेल करें।

JioMart से जुड़े कुछ सवाल जवाव

JioMart क्या है?

JioMart India का एक Online Store है जहाँ से हम घर बैठे Grosary Products का Order कर सकते हैं और घर पर ही Grosary मागा सकते हैं।

JioMart Customer Care Number क्या है ?

JioMart WhatsApp Customer Care Number

क्या कॉल करके JioMart से आर्डर कर सकते हैं ?

नहीं, अभी यह सुविधा उपलब्ध नहीं है।

कैसे जाने की Order सफलतापूर्वक हुआ है कि नहीं ?

यदि आपका आर्डर हो जाता है तो आपको SMS और ईमेल आ जायेगा।

Leave a Comment