Local Guide Program क्या है? Google Map में Local Guide कैसे बनें?

Google Local Guide Program को join करके हम Google Map में किसी भी Review, Rating और Place को Add कर सकते हैं आप Local Guide से बिना जुड़े भी ये सभी काम कर सकते हैं पर यदि आप इसके ज्वाइन कर लेते हैं तो आपको review करने में कुछ Points मिलते हैं जिससे आपको गूगल कुछ Rewards और Shopping Voucher देता रहता है। आइये जानते हैं Local Guide क्या है? और कैसे बनें?

Google Local Guide में आपको एक Badge भी मिलता है जो कि आपकी प्रोफाइल में दिखता है इस तरह लोकल गाइड बनकर आप इसके फायदे उठा सकते हो।

Google Local Guide क्या है?

Google Local Guide गूगल का एक ऐसा Program है जिससे गूगल मैप में लोगों को मदद करने के लिए बनाया गया है। Local Guide में लोग अपने Area जहाँ वह रहते हैं वहाँ के मैप की information जैसे – किसी Place का Review, Rating और Place को Add कर सकते हैं जिससे गूगल मैप में लोगों को उस जगह के बारे में search करने में Information मिल जाती है।

Google Local Guide मैप को बेहतर बनाने के लिए बनाया गया है जब भी हम किसी स्थान या Place को Add करते हैं उसका Review डालते हैं और जब कोई भी व्यक्ति उस Place को सर्च करता है तो वह उसको मिल जाता है और रेटिंग देख कर पता चल जाता है की प्लेस कैसा है इसलिए Local Guide गूगल के लिए बहुत जरुरी है।

Google Local Guide कैसे बनें?

Local Guide बनना बहुत ही आसान होता है Local Guide बनने के लिए आपके पास मोबाइल होना जरुरी होता है और उस मोबाइल में Google Map होना चाहिए आप किसी भी मोबाइल में Google Map को Download करके Local Guide बन सकते हैं।

💠 OTP क्या है?
💠 CashKaro App से पैसे कैसे कमाए?
💠 EarnKaro App से पैसे कैसे कमाए?
💠 Fastag क्या है?

Google Map में Local Guide बनने के लिए ये स्टेप Follow करें

  • Google Map को open करें।
  • नीचे दिए हुए Contribute पर Click करें।
  • Next Step में Contribute Now पर Click करें।
  • अब ऊपर दायें तरफ अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करें।
  • Join Local Guides पर Click करें।
  • अपनी City/Town Select करें।
  • दोनों Check Box में Click करके START पर Click करें।
  • Click करते ही आप लोकल गाइड बन जायेगे और Welcome to the Local Guides Community! Show होने लगेगा।

Local Guide बनकर कितने पैसे कमा सकते सकते हैं?

Google Map में Local Guide बनने से आपको कोई पैसा नहीं मिलता है इसमें आपको पैसो की जगह पर कुछ Rewards मिलते हैं जिसको आप Redeem करा सकते हैं। Local Guide में आपको कुछ लेवल में जाना होता है जब आप वो level में चले जाते हैं तो आपके जीमेल में Redeem Code आता है जिसे आप Free में Redeem करा सकते हैं। इसमें आपको Google Socks, T-shirts, Online Shopping Voucher मिलते हैं।

Local Guide में कितने Levels होते हैं?

Local Guide में 10 Levels होते हैं –

LevelPoinsBadge(पदक)
Level 10 Points मेंकोई Badge नहीं मिलता
Level 215 Points मेंकोई Badge नहीं मिलता
Level 375 Points मेंकोई Badge नहीं मिलता
Level 4250 Points मेंBadge मिलता है
Level 5500 Points मेंBadge मिलता है
Level 61500 Points मेंBadge मिलता है
Level 75000 Points मेंBadge मिलता है
Level 815000 Points मेंBadge मिलता है
Level 950000 Points मेंBadge मिलता है
Level 10100000 Points मेंBadge मिलता है
Local Guide के Levels

Google Local Guide के फायदे

  • Google के Rewards मिलते हैं।
  • USA जानें का मौका मिलता है।
  • आपको एक Badge मिलता है।
  • आपके द्वारा डाला गया review सबसे टॉप पर आता है।

Google Local Guide में Points कैसे मिलते हैं?

Local Guide में Points के लिए आपको किसी Place को Add, Review, Rating, Image या video को डालना होता है सभी अपने अपने पॉइंट्स होते हैं जैसे किसी Place को Add करने के 15 Points मिलते हैं इस तरह आपके ये Points जुड़ते जाते हैं जिससे कि आपकी level बढ़ती जाती है। आप जितने ज्यादा review डालेंगे आपके उतने जल्दी पॉइंट्स बढ़ते जायेगे।

Review10 Points एक Review पर
200 Characters से ज्यादा के Review पर10 Points एक Review पर
Rating देने पर1 Points एक Rating पर
Photo डालने पर5 Points एक फोटो डालने पर
Photo Tag करने पर3 Points एक फोटो को Tag करने पर
Video 7 Points एक वीडियो पर
Answer1 Points एक Answer पर
Edit5 Points एक Edit पर
किसी Place को Add करने पर15 Points Place को Add करने पर
किसी Road को Add करने पर15 Points Road को Add करने पर
Fact को Check करने पर1 Points किसी Fact पर
Eligible List Published10 Points Eligible List Publishe करने पर
Discription5 Points Discription को लिखने पर
Q&As पर Respond करने पर1 Points Q&As के Respond पर
Google Local Guide Points

Local Guide के Level कैसे चेक करें?

  • Google Map को Open करें।
  • Contribute पर Click करें।
  • View Profile में Click करें।
  • अब अपने Profile नाम पर करें।
  • Click करने के बाद आपका Local Guide का Level दिखने लगेगा।

Local Guide से जुड़े कुछ सवाल जबाव

क्या कोई भी Local Guide बन सकता है?

हाँ कोई भी Local Guide बन सकता है बस आपको Google Map में जाकर Local Guide में रजिस्टर करना होगा और आप इसमें जुड़ जायेगे।

क्या Local Guide में जुड़ने का पैसा लगता है?

Local Guide में जुड़ने में कोई पैसा नहीं लगता है बस हमें इसमें रजिस्टर करना होता है इसके बाद आप इसका use कर सकते हैं।

Local Guide को कितनी Salary मिलती है?

Local Guide बनने में कोई Salary नहीं मिलती है इसमें सैलरी की जगह कुछ Rewards और Shopping Voucher मिलते है जिसको आप Redeem कर सकते हैं।

Leave a Comment