Jio Phone से Recharge करना भी सभी फ़ोन में रिचार्ज करने के जैसे होता है पर इसमें कुछ अलग तरह से रिचार्ज करते हैं क्योंकि जिओ फ़ोन एक Keypad मोबाइल है पहले के समय में कोई भी व्यक्ति कीपैड मोबाइल से रिचार्ज नहीं कर सकता था क्योंकि Keypad मोबाइल में इंटरनेट चलता ही नहीं था पर आज के समय यह संभव हो पाया है सिर्फ Jio Phone की मदद से। आइये जानते है Jio Phone में Recharge कैसे करें?
Jio Phone से Recharge कैसे करें?
Jio Phone में रिचार्ज करने के लिए आपके मोबाइल में मीजीओ (MyJio) ऐप होना जरुरी होता है इसलिए सबसे पहले MyJio app Download करें और ये Step Follow करें।
- Jio Phone से अपने मोबाइल में रिचार्ज करने के लिए MyJio App को Open करें।
- MyJio App Open होने के बाद आपको आपका जिओ Plan की डिटेल्स और नंबर नजर आएगा।
- Scoll करें और रिचार्ज पर Click करें।
- नीचे Scoll करें और रिचार्ज का कोई एक Plan को Select करें।
- यहाँ पर जो Recharge करना चाहते हैं उसको चुनें और Paynow बटन (ओके) पर Click करें।
- Payment के बहुत सारे Option नजर आएंगे जैसे कि Debit / ATM Card, Paytm, UPI, Credit Card और Netbanking किसी एक को Select करें।
- Debit / ATM से पेमेंट करें।
- Debit / ATM Card पर Click करें।
- अपना Card Number,Expiry Date और Proceed बटन पर Click करें।
- अपने मोबाइल में प्राप्त OTP डालें और Pay पर Click करें।
- Paytm से पेमेंट करें।
- Paytm को सेलेक्ट करें।
- अब अपना Paytm में रजिस्टर नंबर से लॉगिन करें।
- लॉगिन होने के बाद Wallet से पेमेंट कर दें।
- UPI से पेमेंट करें।
- UPI को सेलेक्ट करें।
- अपना UPI Address (VPA)डालें और Pay पर Click करें।
- UPI ऐप में प्राप्त Notification में Click करके पेमेंट करें।
- Credit Card से पेमेंट करें।
- Credit Card Card पर Click करें।
- अपना Card Number,Expiry Date और Proceed बटन पर Click करें।
- अपने मोबाइल में प्राप्त OTP डालें और Pay पर Click करें।
- Netbanking से पेमेंट करें।
- Netbanking पर Click करें।
- अपने बैंक को Select करें।
- अपना नेटबैंकिंग आईडी और पासवर्ड डालकर पेमेंट कर दे।
- Debit / ATM से पेमेंट करें।
- किसी भी Methord से पेमेंट कर दे आपका रिचार्ज हो जायेगा।
Jio Phone से दूसरे नंबर में Recharge कैसे करें?
Jio Phone से दूसरी सिम या दूसरे नंबर में भी Recharge कर सकते हैं Jio Phone से रिचार्ज करने के लिए अपने Jio Phone के Browser को ओपन करें और Online रिचार्ज वेबसाइट जैसे paytm freecharge में जाकर अपना अकाउंट लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद सभी रिचार्ज के जैसे अपना रिचार्ज करना होगा।
Jio Phone के फायदे
- Jio Phone में रिचार्ज के सस्ते Plan हैं।
- Jio Phone में हम WhatsApp चला सकते हैं जबकि अन्य कीपैड मोबाइल में यह सुविधा नहीं है।
- जिओ फ़ोन Wifi Enable मोबाइल है।
- Jio Phone 4 Volte को सपोर्ट करता है।
जरूर पढ़ें –
Jio Phone Recharge से जुड़े कुछ सवाल जवाब
क्या Jio Phone से Recharge किया जा है?
Jio Phone से Recharge कर सकते हैं यदि हमारे पास Jio Phone में MyJio App हो। MyJio App में रिचार्ज के सारे ऑप्शन होते हैं यहाँ से आसानी से रिचार्ज किया जा सकता है।
Jio Phone से किसी और सिम में Recharge कैसे करें?
Jio Phone से किसी और सिम में Recharge करने के लिए आपको अपने Jio Phone के browser में जाकर किसी भी रिचार्ज वेबसाइट जैसे paytm freecharge में जाकर लॉगिन करना होगा वह से आप आसानी से किसी भी मोबाइल में रिचार्ज कर सकते हैं।
Jio Phone में कितने का रिचार्ज होता है?
Jio Phone में आप 75, 153 का महीने का रिचार्ज कर सकते हैं इसके आलावा और भी बहुत सारे Plan हैं आप किसी भी रिचार्ज को सेलेक्ट करके रिचार्ज कर सकते हैं।
Jio Phone से रिचार्ज करने में कितने तरीके से पेमेंट कर सकते हैं?
Jio Phone से रिचार्ज की आप Debit/ATM Card, Paytm, UPI, Credit Card और Netbanking किसी एक कर सकते हैं।
2GB 🙏🙏🙏😟😟😔😔🙏🙏🙏🙏