Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में Amazon और Flipkart इंडिया के बड़े Ecommerce App हैं क्योंकि ये काफी समय से चल रहे हैं इसी प्रकार ही Meesho App भी है। इस ऐप से भी हम online shopping कर सकते हैं वो भी बहुत ही कम दामों में इसके साथ साथ इस App से पैसे भी कमा सकते हैं। आइये जानते हैं कि Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए?

Meesho App क्या है?

Meesho App एक eCommerce Reselling App है जिससे हम Online Shopping करके किसी Product को मगवा सकते हैं वो भी बहुत ही कम दामों में और Meesho App से shopping करके पैसे भी कमा सकते हैं।

Meesho App भी सभी eCommerce Platform जैसे Amazon, Flipkart, Snapdeal और paytm की तरह ही है पर इन सभी ऐप में product महगें मिलते हैं पर इस App से वही Product सस्ते दामों में मिल जाता है।

Meesho App में हम product को MRP से ज्यादा price में मगाकर उस बढ़ी हुई price को अपने Account में ले सकते है इस तरह पैसे कमाए जा सकते हैं।

Meesho App को कैसे Download करें?

  • Mobile में Play Store को Open करें।
  • Search Box में Meesho Search करें।
  • Meesho App पर Click करें।
  • Install पर Click करें।
  • Install होने के बाद app इसे open कर सकते हैं।

Meesho App में Account कैसे बनाये?

  • Meesho App को Open करें।
  • अपना Gender चुनें।
  • Account पर Click करें।
  • Sign UP पर क्लिक करें।
  • अब Screen पर आपसे Mobile Number पूछा जायेगा Mobile Number Enter करें और Send OTP पर Click करें।
  • Mobile Number पर प्राप्त OTP Enter करें और Verify पर Click करें।
  • इस तरह आप meesho App में Account बना सकते हैं।

Meesho App में Profile कैसे Update करें?

  • Profile Update करने के लिए Account में जाये और First Option पर Click करें और First Option पर क्लिक करें।
  • About Me के सामने Add Details पर Click करें।
  • अपना Name, Gmail, Gender भरकर Save पर Click करें।

Meesho App को Refer कैसे करें?

  • Meesho App को Open करें।
  • Account पर Click करें।
  • Refer & Earn पर क्लिक करें।
  • Refer a Friend पर क्लिक करें।
  • अब उस ऐप को चुनें जिसके माध्यम से आप Refer Link भेजना चाहते हो।
  • इस तरह आप Meesho में अपने Friend को Refer करके पैसे कमा सकते हैं।

Meesho App से पैसे कैसे कमाए?

Meesho App में आप अपने किसी Friend या Family को App Refer करके पैसे कमा सकते हैं। जब Meesho में किसी को Refer करते हैं तो Meesho आपको 3 order का 25% Commision देता है।

Meesho App में आपको Product Sale का 25% Commision के साथ Refer किये गए व्यक्ति को First Order पर Discount देता है। इस तरह आप Meesho ऐप से आसानी से पैसे कमा सकते हैं।

Meesho App के फायदे

  • Order सस्ते में हो जाते हैं।
  • Order पर Commision मिलता है।
  • Return and Replace करना आसान है।
  • Refer करके पैसे कमा सकते हैं।
  • समय-समय पर offer आते रहते हैं।
  • ज्यादा Levels में जाकर ज्यादा Benefits ले सकते हैं।

Meesho App में बैंक अकाउंट Details कैसे Add करें।

  • Meesho App को Open करें।
  • अब उस product को चुनें जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
  • Add to Cart पर क्लिक करें।
  • ऊपर दाहिनें साइट Cart पर क्लिक करें।
  • Payment Method को चुनें जिससे आप अपना order मगाना चाहते हैं।
  • Proceed पर क्लिक करें।
  • Details को देखे और Cash To Collect Form Customer पर Order Amount को डालें और Proceed पर Click करें।
  • अब Screen पॉपअप आएगा उस पर अपना Name, Gmail, State डालें और Submit and Proceed पर क्लिक करें।
  • आपका Order successfully placed हो जायेगा।

Conclusion

Meesho App भी अन्य ई-कॉमर्स की तरह एक सुरक्षित ऐप है आप मीशो एप से आर्डर करके रिटर्न एक्सचेंज और refund पा सकते हैं।

हमें कोई  Order Place करने से पहले  eCommerce App में Price को चेक कर लेना चाहिए उसके बाद जहा आपको Product कम का मिले वहाँ से खरीदना चाहिए।

ये भी पढ़े –

3 thoughts on “Meesho App क्या है? Meesho App से पैसे कैसे कमाए?”

Leave a Comment