SBI Online अकाउंट खोलना बहुत ही आसान हो गया है डिजिटल इंडिया और एसबीआई के बढ़ते हुए ग्राहकों को देखते हुए sbi ने यह फैसला किया है कि वह अपने ऑनलाइन एसबीआई खोलने को बढ़ावा देगा। ऑनलाइन अकाउंट खोलकर भी आप सभी sbi की सर्विस जैसे नेटबैंकिंग डेबिट कार्ड सभी का आसानी से उपयोग कर सकते हैं। आइये जानते है कि एसबीआई का अकाउंट कैसे खोलें?
ऑनलाइन अकाउंट हेतु दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज की तीन फोटोग्राफ
- स्थाई प्रमाण पत्र की कॉपी जैसे- वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड
- पहचान पत्र (ID) आधार कार्ड, Voter ID कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस।
- पैन कार्ड (PAN Card))
- मोबाइल नंबर
इसे भी पढ़े – Yono App क्या है?
SBI ऑनलाइन अकाउंट खोलें | SBI Account Online
- Sbi online account खोलने लिए अपने मोबाइल ब्राउज़र में www.onlinesbi.com सर्च करें।
- अब SBI की वेबसाइट में Apply for SBI के option में जाकर saving account में जाए
- अब For Resident Individuals में जाकर Small SBI Account में क्लिक करें।
- Start Now पर जाकर Fill new Customer Information Form क्लिक करें।
- अब एसबीआई के फॉर्म में अपना Name Address Contact Details Qualification डालकर KYC document select करे और इसकी डिटेल्स भरकर Submit Button पर क्लिक करें।
- अब आपको एक Reference No generate होगा उसे लिख ले और Save and Proceed पर क्लिक करें।
- Do you want to add another applicant में NO को Select करें यदि आप अपना बस अकाउंट खोलना कहते हैं।
- अब Proceed पर क्लिक करें।
एसबीआई में ऑनलाइन फॉर्म भरते समय आपको एक रिफरेंस नंबर जनरेट होता है उस नंबर को आपको संभाल कर रखना है क्योंकि बाद में यही नंबर से आपका फॉर्म प्रिंट होगा और आगे की प्रोसेस की जाएगी इसलिए रेफरेंस नंबर को नोट करके रख ले।
- अब आपको Account Information का TAB मिलेगा जहाँ अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी के साथ अकाउंट की servace के लिए पूछा जायेगा।
- Branch Code के ऑप्शन में जाकर उस ब्रांच का कोड डालें जहाँ पर आप अपना अकाउंट खुलना चाहते हैं।
- आप जो भी service लेना हैं उसके सामने दिए चेक बॉक्स में क्लिक करें।
- फॉर्म भर जाने के बाद proceed पर क्लिक करें।
- proceed करते ही आपका फॉर्म भर जायेगा।
अपका फॉर्म भर जाने के बाद आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट करना होगा।
इसे भी पढ़े – बिना ATM के पैसे कैसे निकालें
SBI ऑनलाइन अकाउंट का फॉर्म कैसे डाउनलोड करें
क्या एसबीआई का अकाउंट ऑनलाइन खोला जा सकता है?
हा, हम एसबीआई का अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते है बहुत से बस हमें sbi की वेबसाइट में जाकर एक फॉर्म भरना होगा जिसके बाद आपका अकॉउंटज खोल दिया जायेगा।
एसबीआई बैंक में ऑनलाइन खाता खोलने में कितने पैसे लगते हैं?
एसबीआई बैंक में आपको कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है।
एसबीआई बैंक में एवरेज बैलेंस कितना रखना होता है?
एसबीआई में अलग-अलग खाता के अनुसार अलग-अलग एवरेज बैलेंस बनाया गया है जिसमें यदि आपका जनधन अकाउंट है तो आप अपने खाते में ₹0 भी रख सकते हैं यदि आपका नॉरमल सेविंग अकाउंट है तो उस अकाउंट में एवरेज बैलेंस एक से दो हजार होना चाहिए जिसमें ₹2000 सिटी के लिए एवरेज बैलेंस होता है तथा ₹1000 छोटी सिटी के लिए एवरेज बैलेंस होता है।