बिना ATM के पैसे कैसे निकाल सकते है यह हमने सिर्फ सोचा ही होगा पर SBI (State Bank of India) ने यह कारनामा कर दिखाया। हमें SBI ने yono Cash के माध्यम से ऐसी सुविधा प्रदान की है की हम बिना कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकल सकते हैं। आइये जानते हैं हम Yono App से बिना ATM के पैसे कैसे निकाल सकते हैं?
YONO Cash क्या है?
Yono Cash State Bank of India(SBI) के द्वारा बनाई गई ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से Yono App द्वारा बिना ATM के पैसे निकाल सकते हैं। इसके लिए आपके पास Register Mobile नंबर पर प्राप्त OTP और Yono Cash पिन की जरुरत होती है।
Yono Cash SBI YONO Application का एक ऐसा feature है जहॉ से हम ATM Withdrawal के लिए Request कर सकते हैं और Request करने के बाद प्राप्त हुए OTP द्वारा बिना ATM के पैसे निकल सकते हैं।
ये भी पढें – SBI YONO क्या है?
Yono App से बिना ATM के पैसे कैसे निकालें
- SBI YONO App को Open करें।
- अब Login पर Click करें।
- mPIN डालें।
- YONO Cash पर Click करें।
- अब आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे ATM पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर अमाउंट के ऑप्शन में जाकर उस Amount को डालें जिसे आप निकालना चाहते हैं।
- अमाउंट डालने के बाद Next पर क्लिक करें।
- अब आपको Create PIN का Option नजर आएगा यहां पर आपको 6 अंकों का पिन बनाना होगा जिसे आप पैसे निकालते समय उपयोग करेंगे।
- 6 अंकों का पिन बनाएं और Next पर क्लिक करें
- आपके द्वारा भरी गई डिटेल का रिव्यू करें और डिटेल सही होने पर I agree to the Terms and Condition के चेक बॉक्स पर क्लिक करें और Confirm पर क्लिक करें।
- अब आपके रजिस्टर नंबर पर 6 अंकों का ट्रांजैक्शन नंबर या OTP प्राप्त होगा।
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त 6 अंकों का ट्रांजैक्शन नंबर लेकर एसबीआई एटीएम मशीन पर जाएं।
- Yono Pay या Yono Pay के सामने दी गयी Button पर Click करें।
- अब अपना 6 अंको का Transition नंबर या OTP डालें और Confirm पर क्लिक करें।
- एटीएम पर उस राशि (Amount) को डालें जो आपने Yono App में डाली थी।
- अमाउंट डालने के बाद कंफर्म पर क्लिक करें।
- अब ट्रांजैक्शन पिन कोड डालें जो आपने योनो कैश में बनाया था।
- कंफर्म पर क्लिक करें
- थोड़ी देर इंतजार करें एटीएम मशीन आपके द्वारा दी गई जानकारी को चेक करेगी और जानकारी सही होने पर आपका पैसा निकल आएगा।
किस एटीएम मशीन से बिना एटीएम के पैसे निकाल सकते हैं?
एसबीआई योनो ऐप द्वारा बिना एटीएम के आप सिर्फ एसबीआई एटीएम मशीन द्वारा ही पैसों को निकाल सकते हैं क्योंकि योनो कैश एसबीआई एटीएम पर ही काम करता है।
आप किसी दूसरे एटीएम मशीन जैसे केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक आदि किसी दूसरे बैंक की मशीनो से पैसे नहीं निकाल सकते हैं। इसीलिए याद रखें कि एसबीआई एटीएम पर ही जाये।
SBI yono Cash के फायदे
- बिना एटीएम के पैसे निकाल सकते हैं।
- एटीएम पास में होने की जरूरत नहीं होती है।
- एटीएम खो जाने पर भी यह काम करता है।
- डेबिट कार्ड से ज्यादा सुरक्षित लेन-देन होता है।
- ट्रांजैक्शन नंबर पता हो जाने पर भी कोई हमारे अकाउंट से पैसे नहीं निकाल सकता है।
- पैसे निकालने में समय कम लगता है।
- ट्रांजैक्शन हमें हर बार बनाना पड़ता है इसलिए हमें पिन डालते समय दूसरा कोई व्यक्ति पर देख भी लेता है तो कोई दिक्कत नहीं होती है।
Yono Cash द्वारा बिना ATM के कितने पैसे निकल सकते हैं?
आप yono Cash के माध्यम से बिना एटीएम के ₹40000 एक दिन में निकाल सकते हैं पर हर एक ट्रांजैक्शन की अधिकतम लिमिट ₹20000 होती है आप एक बार में ₹20000 से ज्यादा एटीएम विड्रोल नहीं कर सकते आप ₹40000 को मिनिमम 2 ट्रांजैक्शन या उससे अधिक ट्रांजैक्शन करके पैसे निकाल सकते हैं।
Conclusion
बिना एटीएम के पैसे निकालना एक सुरक्षित तरीका होता है पर हमें उसी बैंक के एटीएम से पैसा निकालना होता है। हालांकि दूसरे बैंकों ने भी यही सुविधा उपलब्ध करा रखी है।
ऐसे लोगों को योनो कैश का इस्तेमाल करना चाहिए जो लोग अक्सर एटीएम में अपना डेबिट कार्ड भूल जाते हैं।
इसे भी पढें –
yono Cash से जुड़े कुछ सवाल जवाब
Yono App से बिना एटीएम के 1 दिन में कितने पैसे निकाल सकते हैं?
Yono App में हम योनो कैश के माध्यम से बिना एटीएम के प्रतिदिन ₹40000 निकाल सकते हैं।
Yono Cash मैं हम एक बार में कितने पैसे निकाल सकते हैं?
₹20000
Yono Cash द्वारा पैसे निकालने में बैंक कितना चार्ज लेता है?
Yono Cash से पैसे निकालने में बैंक द्वारा कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है आप फ्री में पैसे निकाल सकते हैं।
Yono Cash और Yono Pay में क्या अंतर है?
Yono Cash ऑप्शन के द्वारा हम बिना एटीएम के पैसे निकाल सकते हैं जबकि Yono Pay के माध्यम से हम ऑनलाइन किसी भी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
योनो किस बैंक का ऐप है?
Yono स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एप्लीकेशन है।