Online PAN Card बनाना बहुत ही जरुरी होता है क्योंकि आजकल हर काम में पैन कार्ड को अनिवार्य कर दिया है। आज के समय में बैंक से जुड़े हर छोटे छोटे कामों में PAN कार्ड लगता है। Online PAN Card बनाना बहुत ही आसान होता है बस आपको पांच मिनट का समय लगता है और आप पैन कार्ड बना सकते हैं आइये जानते हैं कि ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये।
ऐसे बनाये ऑनलाइन पैन कार्ड (Apply Online PAN Card)
- Online पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले NSDL की वेबसाइट पर इस पेज पर जाएं।
- नये PAN कार्ड के लिए Apply Online के नीचे new PAN Card पर क्लिक करें।
- अब Category के लिए Individual पर क्लिक करें।
- Applicant information में अपनी information(जानकारी) भरें।
- जानकारी भर जानें के बाद चेकबॉक्स में क्लिक करके image Captcha Code डालें और Submit पर क्लिक करें।
- Submit करने के बाद आपका Temporary Token Number Generate हो जायेगा।
Apply Online PAN Card Second Step –
- इस स्टेप में अपने पैन कार्ड से जुडी पूछी जाएगी तो उसे भरें।
- आधार नंबर लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP डालें और सबमिट करें।
- अब अपने की फीस को Pay करें।
- फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट होने के बाद आपको एक Acknowledgement Number प्राप्त होगा।
- इस Acknowledgement Number का उपयोग करके आप अपने PAN Card को Track कर सकते हैं।
PAN Card हेतु जरुरी दस्तावेज
पहचान हेतु जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र)
- पासपोर्ट
- सरकार के द्वारा जारी पहचान पत्र(राज्य या केंद्र)
जन्म तिथि हेतु जरुरी दस्तावेज
- अंकसूची या मार्कशीट
- जन्म प्रमाण पत्र
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
पता हेतु जरुरी दस्तावेज
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड (मतदाता पहचान पत्र)
- पासपोर्ट
- प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन
इसे भी पढ़ें – ऐसे करें LIC Policy को PAN CARD से लिंक
PAN Card के लिए फोटो
ऑनलाइन PAN Card बनवाने हेतु फोटो की कोई जरुरत नहीं होती है यदि आप अपने अपने PAN Card को आधार कार्ड के माध्यम से बनवाते हैं। यदि आप अपने आधार से PAN Card नहीं बनवाते हैं तो ही आपको फोटो की जरुरत होती हैं।