अब आसानी से करे online Meeting जानें Zoom meeting App के बारे में इसके क्या फायदे हैं?

Zoom meeting App के बारे में तो सभी लोग जानते होगे जो कि ऑफिस में काम करते हैं क्योंकि कोरोना lockdown में जुड़कर लोग अपनी मीटिंग ऑनलाइन ही किए हैं आज हम Zoom meeting App क्या है कैसे इस्तेमाल करते हैं इसके बारे में बात करने वाले हैं?

Zoom meeting App क्या है?

Zoom meeting App एक अमेरिकी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग ऐप है जिसका उपयोग करके हम वीडियो मीटिंग कर सकते हैं इस आप में हम एक साथ लगभग 100 लोगों से एक साथ वीडियो मीटिंग कर सकते हैं।

App का नामZoom meeting App
Founder (किसने बनाया)Eric Yuan
Reddit Websitehttp://www.zoom.us/
Reddit AppZoom
zoom meating app क्या है

Zoom app कैसे download करें?

  • Mobile में play Store या Apple Store को Open करें।
  • Search Box में Zoom app करें।
  • Zoom app पर Click करें।
  • Install पर Click करें।
  • Install होने के बाद open करें।

Zoom app में Account कैसे बनाये

  • सबसे पहले Zoom ऐप को ओपन करें।
  • Sign Up पर क्लिक करें।
  • Sign Up पर क्लिक  करने के बाद अपनी डिटेल्स जैसे E-mail, First Name और Last Name डालें।
  • अब I agree के CheckBox में क्लिक करके Next पर click करें।
  • अब आपके ईमेल एड्रेस पर एक मेल भेजा जायेगा।
  • ईमेल ओपन करके Activate Account पर click करें।
  • Account Activate होते ही आपको Password Create करना होगा।
  • अपना पासवर्ड बनाने के बाद Continue पर click करें।
  • इस प्रकार कपका Zoom app में Account बन जायेगा।

Zoom app के फायदे

  • आसानी में मीटिंग कर सकते हैं।
  • यह फ्री ऐप है।
  • इंटरफ़ेस अच्छा है।
  • Zoom app को use (उपयोग) करना बहुत ही आसान है।

Zoom app के नुकसान

  • कुछ ही समय की मीटिंग फ्री में कर सकते हैं।
  • लम्बे समय की मीटिंग करने के लिए इनका paid plan लेना होता है।

Zoom App में नाम कैसे Change करें

  • Zoom App को ओपन करें।
  • More पर क्लिक करें।
  • अब अपने प्रोफाइल आइकॉन या ईमेल पर क्लिक करें।
  • Display Name पर क्लिक करें।
  • अब अपने नाम में जो चेंज करना चाहते हैं वो करें और save पर क्लिक करें।

Leave a Comment