किसी भी बैंक में अकाउंट में खाता खुलाने से पहले हमें Bank Account और उसके प्रकारो की जानकारी होना जरुरी होता है आजकल हर व्यक्ति के पास किसी न किसी बैंक में अकाउंट होता ही है। Bank Account बहुत जरुरी होता है बिना Account के हम कोई भी बड़ी लेन-देन नहीं कर सकते हैं।
आज के समय में हर चीजें Online हो गई हैं जिससे हम आजकल हर छोटी से छोटी को ऑनलाइन UPI द्वारा पेमेंट करते हैं इसलिए बैंक अकाउंट होना जरुरी हो गया है। आइये जानते हैं Bank Account क्या है और इसके कितने प्रकार होते हैं?
Bank Account क्या है?
सरकारी और प्राइवेट संस्था द्वारा पैसों को सुरक्षित रखने के लिए एक खाता बनाया जाता है जिसे Customer जब चाहे अपने पैसे का सुरक्षित रूप से लेन देन कर सकता है इसे ही Bank Account कहते हैं।
Bank Account सरकार और RBI की गाइडलाइन को फॉलो करते हैं और RBI की निगरानी में ही रहते हैं। बिना RBI की जानकारी के बैंक किसी भी प्रकार बड़ा निर्णय नहीं लेती है।
बैंक को जब पैसों की जरुरत होती है तो बैंक दूसरे बैंक या RBI से ही उन पैसों को उधार लेती है फिर बाद में उन पैसो को वापस कर देती है। इस तरह बैंक पैसों का लेन देन करती रहती है।
Bank Account के प्रकार | Type of Bank Account
- Saving Account
- Salary Account
- Current Account
- Fixed Deposit Account
- Recurring Deposit Account
- NRI Account
Saving Account (बचत खाता)
सेविंग अकाउंट एक प्रकार का साधारण खाता होता है जिसमें राशि को जमा और निकाल सकते हैं और अकाउंट में जमा राशि का बैंक द्वारा ब्याज दिया जाता है।
सेविंग अकाउंट में अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग बेनिफिट होते हैं।
Current Account (चालू खाता)
यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट होता है जो किसी बिजनेसमैन, उद्यमी या संस्थाओं द्वारा खुलाया जाता है इस अकाउंट में अधिक लेनदेन किया जा सकता है करंट अकाउंट में हम 1 दिन में अनगिनत ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। बैंक हमें चालू खाता में कोई भी ब्याज नहीं देता है।
Salary Account
सैलरी अकाउंट भी एक प्रकार का जीरो बैलेंस अकाउंट होता है जो किसी सैलेरी पर्सन के लिए होता है इस अकाउंट में साधारण अकाउंट से ज्यादा बेनिफिट होते हैं और इस अकाउंट में हमें मिनिमम बैलेंस को रखने की आवश्यकता नहीं होती है ना ही कोई सर्विस चार्ज होता है।
Fixed Deposit Account (FD)
फिक्स डिपॉजिट अकाउंट में हम अपने पैसों को किसी निश्चित ब्याज दर में जमा करा सकते हैं FD में हमें साधारण अकाउंट की तुलना में ज्यादा ब्याज दर मिलता है FD अकाउंट में हमें राशि को लंबे समय के लिए जमा करना होता है इस समय अवधि से पहले राशि को निकालने पर ब्याज दर कम हो जाता है।
Recurring Deposit Account
रेकरिंग डिपाजिट अकाउंट फिक्स डिपॉजिट अकाउंट की तरह होता है पर इसमें अंतर यह होता है की जमा की जाने वाली राशि को हम कई हिस्सों में Monthly या हर महीने या तिमाही रूप से जमा कर सकते हैं इसमें ब्याज फिक्स डिपाजिट से कम होता है
NRI Account
यह अकाउंट इंडिया से बाहर रह रहे इंडियन लोगों के लिए होता है इस अकाउंट के अंदर हम सभी प्रकार के अकाउंट जैसे – सेविंग अकाउंट, फॉरेन करंसी अकाउंट खुला सकते हैं।
बैंक अकाउंट खुलाने हेतु जरूरी Documents
- 2 फोटो
- PAN Card
- Identity Card और Address Proof
- आधार कार्ड
Note – सभी टाइप के अकाउंट को खुलाने हेतु अलग अलग डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है।
बैंक अकाउंट को कैसे खोलें
किसी भी बैंक में अकाउंट खोलने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज होने चाहिए इसके साथ आपको यह पता होना चाहिए कि आपको कौन सा अकाउंट ओपन कराना है आप जरूरी दस्तावेजों को लेकर अपने नजदीकी बैंक में संपर्क करके किसी भी बैंक में अपना अकाउंट खुला सकते हैं
बैंक अकाउंट के फायदे
- हमारे पैसे सुरक्षित रहते हैं।
- हम कहीं से भी पैसे निकाल सकते हैं और जमा कर सकते हैं।
- यूपीआई द्वारा पैसे भेज सकते हैं।
- जमा किए गए पैसों पर हमें बैंक ब्याज देता है।
- पैसे चोरी होने का खतरा नहीं होता है।
- ATM द्वारा पैसों को देश के किसी भी कोने से निकाल सकते हैं।
बैंक अकाउंट के नुकसान
- बैंक सर्वर प्रॉब्लम होने से लेन-देन नहीं कर पाते है।
- कभी-कभी पैसे ट्रांसफर होना बंद हो जाते हैं।
- लिमिट से ज्यादा का लेन -देन नहीं कर सकते हैं।
- ATM से ज्यादा बार पैसे नहीं निकाल सकते हैं।
- हमारे कार्ड और अकाउंट की जानकारी किसी के पास होने पर पैसे चोरी होने का खतरा रहता है।
- सरकार हमारे पैसों की निगरानी करती रहती है।
ये भी पढ़े –