Instagram क्या है? Instagram में Account कैसे बनाये?

Instagram आज के समय में बहुत ही लोकप्रिय Social ऐप बन गया है क्योंकि इसका उपयोग बहुत ज्यादा किया जा रहा है। इस आप में हम फोटो और वीडियो शेयरिंग के साथ-साथ messaging भी कर सकते हैं। इंस्टाग्राम फेसबुक का ऐप है।

Instagram क्या है?

Instagram एक Social Messaging ऐप है जिसमें फोटो, Video को Share किया जाता है जहाँ पर हम इसमें like, Comment कर सकते हैं इसके साथ लोगों को फॉलो कर उनके साथ Chat कर सकते हैं। आजकल instagram में Story को डाल सकते है जिसे आपको Follow करने वाले लोग आपकी Story को देख सकते हैं।

Instagram कैसे Download करें

  • Mobile में Play Store या Apple Store को Open करें।
  • Search Box में Instagram सर्च करें।
  • Instagram पर Click करें 
  • Install पर Click करें।
  • Install होने के बाद open करें।

Instagram के Features

  • Image Sharing
  • वीडियो Sharing
  • Video कॉल
  • Voice Calling
  • Masseing
  • Story

Instagram में Account कैसे बनाए

  • Instagram App को Open करें।
  • Create Account पर Click करें।
  • Email और Mobile Number में से कोई एक को चुनें।
  • Email या Mobile Number डालकर Next पर क्लिक करें।
  • Mobile या Email में प्राप्त OTP डालकर Next पर Click करें।
  • अब अपना Name और पासवर्ड डालकर Continue पर Click करें।
  • अब अपनी Date of Birth को Select करें और Next पर Click करें।
  • अब आपको profile photo डालने के लिए पूछा जायेगा यदि आप profile Picture डालना चाहते हैं तो Add a Photo पर click करके upload करें और Next पर Click करें यदि आप फोटो नही डालना चाहते तो Skip पर Click करें।
  • अब स्क्रीन में बहुत सारे popular account आयेगे यदि आप उन्हें Follow करना चाहते हैं तो फॉलो पर Click करें नही तो Skip पर क्लिक करें।
  • अगले Step पर ऊपर दिए सही को आइकन पर क्लिक करें।

अब आपका Instagram Account तैयार है चलाने के लिए आप इसका उपयोग कर सकते हैं।

instagram में अकाउंट बनाये

यदि आप फेसबुक के अकाउंट से अपना Instagram अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको फेसबुक का यूजर नेम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा और यदि आपको ईमेल और फोन नंबर के द्वारा अपना अकाउंट बनाना है तो आपको ईमेल और फोन नंबर पर क्लिक करके अपना ईमेल एड्रेस या फोन नंबर डालकर वेरीफाई करना होगा उसके बाद कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा और आपका Instagram में अकाउंट बन जाएगा।

ये भी पढ़े –

Instagram में Photo कैसे Upload करें

  • Instagram को open करें।
  • ऊपर दिए Plus के icon में Click करें।
  • जिस Poto को Instagram में डालना चाहते हैं उसे Select करें और ऊपर दिए arrow पर Click करें।
  • अब आपको बहुत सारे Option नजर आएंगे जहाँ पर आप अपनी Photo में Filter लगा सकते हैं Photo को Edit कर सकते हैं।
  • Photo को आप Edit और Filter लगाए और नहीं लगाना तो ऊपर दिए Arrow पर क्लिक करें।
इंस्टाग्राम में फोटो डालें
  • अब अपनी Photo के बारे में लिखें।
  • Photo को लोगों को Tag करें, Location डाले।
  • यदि आप Photo को Facebook Twitter Tumblr में Share करना चाहते हैं तो नीचे दिए Also Post to के Option में जाकर उसे On करें।
  • सभी चीजें होने के बाद ऊपर दिए icon में Click करें।
  • थोड़ी देर बाद फोटो Instagram Account में Share हो जाएगी।
फोटो का नाम, टैग और लोकशन

Instagram में Profile कैसे Update करें।

  • Instagram को Open करें।
  • Profile Photo पर Click करें।
  • Edit Profile पर क्लिक करें।
  • अब आपको Profile से जुडी बहुत सारी जानकारी नजर आएगी जैसे – Name, username, website, Bio
  • जिस भी जानकारी को अपडेट करना चाहते हैं उसे भरकर ऊपर दिए icon पर क्लिक करें।
  • Click करने से बाद आपकी प्रोफाइल Successfully Update हो जाएगी।

Instagram से जुड़े कुछ सवाल जवाब

Instagram को किसने बनाया?

Instagram को केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर के द्वारा 2010 में बनाया गया था जिसे बाद में facebook द्वारा खरीद लिया गया।

Instagram किस देश का है?

Instagram अमेरिका का है।

क्या हम instagram का अकॉउंट delete कर सकते है?

जी हाँ हम Instagram का account को delete कर सकते हैं।

क्या Delete किये गए Instagram अकाउंट को Recover किया जा सकता है?

नहीं, Delete किये गए Instagram अकाउंट को Recover नहीं किया जा सकता है पर आप उसी ईमेल या मोबाइल नंबर से दोबारा अकाउंट बना सकते हैं।

Leave a Comment