अब OkCredit App से किसी भी का लेन-देन करना हुआ आसान जानें OkCredit App क्या है?

लेन-देन को आसान बनाने के लिए OkCredit App हम अक्सर किसी को पैसे उधार देते हैं तो उसे हमें याद रखना जरूरी हो जाता है यदि हम भूल गए तो उसका पैसा भी गया इसी को आसान बनता है ओके क्रडिट ऐप जिसके माध्यम से हम आसानी से किसी भी के उधार लेन-देन को मैनेज कर सकते हैं।

 ओक क्रेडिट एप में उधारी या लेनदेन को रखना इतना आसान है झपकते ही यह हो जाता है और डैशबोर्ड में आपकी पूरी लेन-देन की जानकारी दिखाता रहता है जिससे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपको किससे पैसे लेना है और किसे पैसे देना है  आइए जानते हैं ओके क्रेडिट क्या है?

okcredit App से लेन-देन का हिसाब

OkCredit App क्या है?

OkCredit App एक ऐसा ऐप है जिसके माध्यम से आप किसी भी लेनदेन की जानकारी को आसानी मैनेज कर सकते हैं तथा उस लेनदेन में हुई उधारी को व्हाट्सएप में शेयर कर सकते हैं और जब भी किसी का लेन देन उस okcredit के अकाउंट में चढ़ाते हैं तो व्यक्ति को SMS द्वारा भी उस लेनदेन की जानकारी को भेजा जाता है।

इसे भी पढ़ें – EarnKaro से पैसे कैसे कमाए

ओके क्रेडिट कैसे डाउनलोड करें

  • Mobile में Play Store को Open करें
  • Search Box में OkCredit Search करें
  • OkCredit App पर click करें
  • install पर Click करें
  • install होने के बाद Open करें।

OkCredit App में Account कैसे बनाये

  • OkCredit ऐप को ओपन करें।
  • अब अपनी भाषा(Language) को सेलेक्ट करें।
  • अब आप अपना Mobile Number डालें और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • अब आपके Mobile Number पर OTP आएगा उसे भरें।
  • OTP को डालने के बाद Verify पर क्लिक करें।
  • Mobile Number Verify होने के बाद आपका ओके क्रेडिट अकाउंट बन जायेगा।

ओके क्रेडिट App में Customer कैसे जोड़े या Add करें?

  • OkCredit App को Open करें।
  • Add Customer पर क्लिक करें।
  • सर्च में उस कस्टमर को चुने या खुद से Add करने के लिए Add By Yourself पर क्लिक करें।
  • Customer का नाम मोबाइल नंबर डालें और Confirm पर क्लिक करें।
  • Confirm करते ही आपका कस्टमर Successfully Add हो जायेगा।

OkCredit ऐप में लेन-देन कैसे चढ़ाए

  • OkCredit App को Open करें।
  • उस Customer पर क्लिक करें जिसका लेन-देन आप चढ़ाना चाहते हैं।
  • यदि उधारी पैसा दे रहे हैं तो Give पर क्लिक करें और यदि पैसा ले रहे हैं तो Received पर क्लिक करें।
  • अब लेन-देन के पैसे डालें, Date चुनें, नोट add करें और सही के icon पर क्लिक करें।
  • क्लिक करते ही आपका पैसा लेन-देन में दिखने लगेगा।

OkCredit App के फायदे

  • ओके क्रेडिट फ्री है।
  • उधारी चढ़ा सकते हैं।
  • उधार लिए पैसे का हिसाब रख सकते हैं।
  • ऐप डिलीट करने में लेन-देन डिलीट नहीं होता है।
  • जब हम लेनदेन करते हैं तो उस लेन-देन का कस्टमर को SMS जाता है।

OkCredit App में लेनदेन का याद कैसे दिला सकते हैं

OkCredit App में जब भी आप किसी कस्टमर को पैसे दे रहे हो या किसी कस्टमर से पैसे ले रहे हो हर trnstion का कस्टमर को SMS किया जाता है जिससे उसको यह  है की क्या लेनदेन किया गया है। sms से कस्टमर को याद रहता है।

किन भाषाओं मे ओके क्रेडिट app का यूज किया जा सकता है

इंग्लिश, हिन्दी, मराठी, गुजराती, बंगाली, हिंग्लिश, तेलगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और पंजाबी भाषा में ओके क्रेडिट App का प्रयोग कर सकते हैं।

ओके क्रेडिट किस देश का App है

यह ऐप मेड इन इंडिया है इस ऐप के बहुत ही शानदार फंक्शन है वास्तव में भारत में ही बना है।

OkCredit App से जुड़े कुछ सवाल जवाब

OkCredit App कहाँ का है?

OkCredit App India है।

India में लेन-देन(उधारी) करने के लिए कौन से ऐप हैं?

India में लेन-देन करने के लिए कौन से ऐप हैं?
OkCredit App
Khata Book

क्या OkCredit App delete होने के बाद उधारी या लेनदेन भी delete हो जाता है?

ओके क्रेडिट App delete होने के बाद App में किया गया लेनदेन delete नहीं होता है।

Leave a Comment