Quora क्या है? Quora से पैसे कैसे कमाए?

Quora क्या है? Quora से पैसे कैसे कमाए? आज हम इसी बारे में बात करने वाले हैं। Quora आज के समय में बहुत ही प्रचलित website है जहाँ हम प्रश्न पूछते हैं और उसका उत्तर दे सकते हैं।

Quora में हम प्रश्नों को पूछते हैं जिसका उत्तर कुछ जानकार लोग देते हैं Quora वर्ल्ड वाइड बहुत ही प्रचलित वेबसाइट है और इसकी Rating Top 100 में हैं?

Quora क्या है?

Quora एक FAQ वेबसाइट है जहाँ पर प्रश्न पूछे जाते हैं और इन प्रश्नों का उत्तर दिया जाता है इसके साथ हम प्रश्न उत्तर को Upvote और downvote भी कर सकते हैं।

25 जून 2009 में एक question and Answer वेबसाइट बनाई गई जो माउंटेन व्यू कैलिफोर्निया, यूनाइटेड स्टेट बेस्ड थी इस वेबसाइट को Quora नाम से जाना जाता है शुरुआत में यह Publically Available नहीं थी बाद में 21 जून 2010 में से पब्लिकली कर दिया गया।

Quora की तरह ही Reddit भी यही काम करता है आप Reddit में Account बनाकर सवाल जवाब कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Reddit क्या है?

WebsiteQuora
Website Addresswww.quora.com 
Found date25 जून 2009
Publically25 जून 2009
Hindi Website Addresswww.hi.quora.com

Quora App Download कैसे करें?

  • Mobile में play Store या Apple Store को Open करें।
  • Search Box में Quora search करें।
  • Quora पर Click करें।
  • Install पर Click करें।
  • Install होने के बाद open करें।

Quora में Account कैसे बनाये?

  • Quora App या वेबसाइट को Open करें
  • SignUp पर Click करें।
  • SignUp with Email पर Click करे।
  • अब अपना नाम, Email डालें और Next पर Click करें।
  • ईमेल पर प्राप्त OTP डाले और Next पर Click करें।
  •  पासवर्ड बनाएं।
  • I’m Not A Robot पर Click करें।
  •  Next पर Click करें।
  •  अपनी पसंद की पांच टॉपिक को चुने और Done पर Click करें।
  •  थोड़ा देर में आपकी Feed Load  होगी और आपका Quora में अकाउंट बन जाएगा।

Quora के फायदे

  • किसी सवाल का जवाब पाने के लिए हम उस सवाल को यहां पर पोस्ट कर सकते हैं और लोग उसका उत्तर देते हैं।
  • लोगों को सवाल और जवाब अच्छे लगने पर लोग इसे आप वोट कर सकते हैं।
  • सवाल का उत्तर गलत होने पर या लोगों को उस सवाल जवाब नापसंद आने पर लोग उसे डाउन वोट कर सकते हैं।
  • इमेज और वीडियो को शेयर कर सकते हैं।
  • सब रेडिट बनाकर अपनी कम्युनिटी को बिल्ड कर सकते हैं।
  • सब रेडिट को फॉलो करके हम उस टॉपिक के बारे में आने वाले सवाल जवाबों के बारे में जान सकते हैं।

Quora से पैसे कैसे कमाए?

Quora में हम quora partner program से जुड़कर पैसे कमा सकते हैं पार्टनर प्रोग्राम में जुड़ने से हमें प्रश्न पूछने पर लोग उस प्रश्न उत्तर देते है और उस प्रश्न पर Ads डाले जाते हैं जिससे हमारी Earning होती है।

ये भी पढ़ें –

Quora Partner Program क्या है?

Quora Partner Program ऐसा प्रोग्राम है जहां पर Quora अपने यूजर्स को पैसा कमाने का मौका देता है इस प्रोग्राम के लिए कुछ खास यूजर को ही Quora द्वारा इनवाइट किया जाता है।

Quora जिन भी लोगों को  पार्टनर प्रोग्राम के लिए Invite करता है वह जब भी किसी  प्रश्न को पूछते हैं तो लोग उसका उत्तर देते हैं और Quora द्वारा उस Question पर Advertisement लगाया जाता है जिससे हमारी हम पैसा कमाते हैं।

Conclusion( निष्कर्ष)

Quora एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर हम सवाल का जवाब पा सकते हैं और जिस भी सवाल का जवाब Quora में नहीं है आप उस सवाल को लोगों से पूछ सकते हैं।

Quora से जुड़े कुछ सवाल जवाब

क्या Quora से पैसे कमाए जा सकते हैं?

हां हम Quora में Quora पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करके Quora से पैसे कमा सकते हैं।

क्या Quora में हम हिंदी में प्रश्न पूछ सकते हैं?

Quora में बहुत सारी लैंग्वेज को सपोर्ट करता है जिसमें हिंदी लैंग्वेज की है इसमें  हम एक ही अकाउंट से सारी लैंग्वेज में के Quora के प्रश्न उत्तर दे सकते हैं।

Leave a Comment