VPN क्या है? VPN का उपयोग कैसे करें? यह जानना बहुत ही जरुरी होता है क्योंकि इसका उपयोग करके हम अपने नेटवर्क को Secure कर सकते हैं और सिस्टम को हैकर या हम पर नजर रखने वालों से बच सकते हैं।
हम अक्सर कहीं ना कहीं पब्लिक वाईफाई का उपयोग करते हैं ऐसे में हम अपना डाटा पब्लिक राउटर से भेजते हैं जिससे कि उस राउटर का एक्सेस यदि कोई कर लेता है तो हमारे द्वारा की गई सर्फिंग लॉगइन डीटेल्स को भी एक्सेस कर सकता है इसलिए जरूरी है कि हम VPN का उपयोग करें।
VPN क्या है? । What is VPN in Hindi
VPN का पूरा नाम Virtual Private Network है VPN एक ऐसी Service है जिसमें हमें privacy के साथ Security भी मिलती है इसमें हम internet को किसी भी location को सेट करके से चला सकते है और अपने network को secure कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें – UPI क्या है?
VPN का उपयोग इस्तेमाल कैसे करें
VPN का उपयोग आप अपने डिवाइस में कोई भी VPN को डाउनलोड करके कर सकते हैं। VPN को इंस्टॉल करने के बाद हमें इसके किसी भी Country के लिए इनेबल करना होता है जिससे कि आपके IP चेंज हो जाती हैं और आपका नेटवर्क Secure हो जाता है।
मोबाइल में VPN को कैसे इस्तेमाल किया सेट करें?
- मोबाइल में प्ले स्टोर को ओपन करें।
- सर्च बॉक्स में VPN देखें और सर्च करें।
- VPN को डाउनलोड करें।
- डाउनलोड किए गए VPN को ओपन करें।
- VPN को जिस Country के लिए आप यूज़ करना चाहते हैं उस पर क्लिक करें।
- थोड़ी देर में आपका VPN कनेक्ट हो जाएगा।
- जब VPN सक्सेसफुली कनेक्ट हो जाता है तो स्क्रीन पर ऊपर नेटवर्क बार में VPN का एक आइकन दिखने लगता है।
Free VPN | Paid VPN |
ExpressVPN | ExpressVPN |
NordVPN | CyberGhost VPN |
ProtonVPN | TunnelBear VPN |
Hotspot Shield | Namecheap VPN |
VPN कैसे काम करता है?
VPN का कार्य आपके नेटवर्क कनेक्शन को Secure करना होता है जब आप VPN को इनेबल करते हैं तो यह आपके ओरिजिनल IP ऐड्रेस को इंक्रिप्ट कर देता है और आप जिस भी Country को चुनते हैं उस Country के अनुसार ही आपकी आई पी चेंज कर देता है।
जब सरकार द्वारा किसी वेबसाइट में रिस्ट्रिक्शन लगाया जाता है या उसे अपनी Country के लिए ब्लॉक किया जाता है तो हम उस समय वेबसाइट को एक्सेस नहीं कर पाते हैं पर जब हम VPN का यूज करते हैं तो हमें यह फ्रीडम होती है कि हम अपनी Country चेंज करके रिस्ट्रिक्टेड वेबसाइट को खोल सके।
नोट – यहां हम सिर्फ एजुकेशन पर्पस के लिए यह उदाहरण दे रहे हैं सरकार द्वारा ब्लॉक की गई वेबसाइट के ओपन करने का हमारा कोई इरादा नहीं है।
VPN के फायदे
- यह हमारे नेटवर्क को Secure करता है।
- यह हमें नेटवर्क जियो लोकेशन चेंज करने की स्वतंत्रता देता है।
- किसी वेबसाइट द्वारा किसी Country को ब्लॉक किए जाने पर भी हम उस वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं।
- यह हमारी IP को इंक्रिप्ट करके न्यू वर्चुअल आईडी शो करता है जिससे कि हमारी IP को कोई देख नहीं सकता है।
- सरकार द्वारा रिस्ट्रिक्टेड ब्लॉक डाटा को भी एक्सेस किया जा सकता है।
VPN के नुकसान
- इसका इस्तेमाल गलत तरीके से किया जा सकता है
- VPN का इस्तेमाल करने के लिए अच्छे इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है।
- ज्यादातर VPN PAID होते हैं
- हम सभी कंपनी द्वारा बनाए गए बीपी हैं के ऊपर भरोसा नहीं कर सकते हैं इसलिए हमें ट्रस्टेड VPN को ही यूज करना चाहिए।
इसे भी पढ़ें –
VPN से जुड़े कुछ सवाल जवाब
VPN का फुल फॉर्म क्या है?
Virtual Private Network(वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क)
क्या VPN सुरक्षित होता है?
VPN बहुत ही सुरक्षित होता है क्योंकि यह एक प्राइवेट नेटवर्क होता है और हमारे IP एड्रेस को चेंज कर देता है जिससे हमें कोई track नहीं कर सकता है।
क्या फ्री VPN का उपयोग करना सुरक्षित होता है?
फ्री VPN सुरक्षित होते हैं पर कुछ फ्री VPN आपका डाटा एक्सेस कर लेते हैं जिससे आपकी Security का खतरा होता है यदि आप VPN का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो आपको Paid VPN का उपयोग करना चाहिए।
क्या VPN से ऑनलाइन आर्डर कर करना सुरक्षित है?
VPN से ऑनलाइन ऑर्डर करना सुरक्षित होता है परंतु कुछ फ्री VPN आपके लिए खतरा बन सकते हैं।