RFID(Radio-Frequency Identification) चिप का उपयोग का बहुत ज्यादा किया जाता है आज के समय में इसका उपयोग फास्टैग में बहुत ज्यादा किया जाता है इसके साथ साथ शॉपिंग मॉल या बड़े बड़े ब्रांड के कपड़ो में इसका उपयोग किया जाता है आइये जानते है कि RFID क्या है और यह किस तरह से काम करता है?
RFID क्या है?(What is RFID in Hindi)
RFID एक छोटी चिप होती है जिसका पूरा नाम Radio-Frequency Identification है। RFID रेडियो तरंगो को उत्सर्जित करती हैं जिसका उपयोग हम किसी वस्तु को ट्रैकिंग करने के लिए करते हैं। RFID किसी आदमी या किसी भी चीज में लगाकर हम उसकी ट्रैकिंग कर सकते हैं।
RFID के प्रकार
RFID तीन प्रकार होती है-
- सक्रिय RFID tags
- निष्क्रिय RFID tags
- Battery-Assisted Passive (BAP) tags
- सक्रिय RFID tags – सक्रिय RFID tags हमेशा ही बैटरी से जुड़े हुए होते हैं और लगातार रेडयो तरंगो को भेजते रहते हैं जिससे इन्हें ट्रैक किया जाता है।
- सक्रिय RFID tags – सक्रिय RFID tags हमेशा ही निष्क्रिय रूप में होते है जब तक कि इन्हें रेडयो तरंगो को भेजने के लिए बहरी माध्यम या स्रोत की जरुरत होती है।
- BAP Tags – ये ऐसे टैग होते है जो बैटरी के माध्यम से जुड़े होते हैं पर इन्हें Active करने के लिए बहरी माध्यम या स्रोत की जरुरत होती है। जब बाहरी स्रोत इसके संपर्क में आ जाता है तो ये काम करना चालू कर देते हैं।
RFID कैसे काम करता है?
आरएफआईडी की कार्यप्रणाली जानने से पहले हमें यह जानना होगा कि इसमें क्या-क्या चीजों का उपयोग किया जाता है
- आरएफआईडी स्कैनर, रीडर इसका उपयोग आरएफआईडी को रीड करने के लिए किया जाता है जब भी आरएफआईडी इसके संपर्क में आती है तो यह उसकी इंफॉर्मेशन रीड करके अपने सिस्टम को दे देता है।
- एंटीना आरएफआईडी में एक प्रकार का एंटीना होता है जोकि रेडियो सिग्नल को उत्पन्न करता है जिससे रीडर उसको रीड कर पाता है।
आरएफआईडी लगातार रेडियो तरंगों को उत्पन्न करती रहती है और आरएफआईडी रीडर आरएफआईडी तरंगों को रीड करने के लिए बनाया जाता है जब भी आरएफआईडी टैग की तरंगे रीडर के संपर्क में आती हैं तो रीडर इसे रीड करके आरएफआईडी टैग की इंफॉर्मेशन अपने सिस्टम को दे देता है।
आरएफआईडी टैग की इंफॉर्मेशन सिस्टम के पास आज आने के बाद सिस्टम इसे डिकोड करता है और उस आरएफआईडी टैग में स्टोर जानकारी को अपने सिस्टम में ढूंढता है और यदि आरएफआईडी टैग उसके सिस्टम से मैच हो जाता है तो सिस्टम को जो कमांड दिए जाते हैं वह एक्सक्यूट हो जाते हैं।
इस तरह से आरएफआईडी काम करता है। आरएफआईडी का यूज आज के समय पर हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कामों में होने लगा है क्योंकि यह सस्ते होते हैं।
आरएफआईडी में बारकोड और क्यूआर कोड के जैसे इंफॉर्मेशन स्टोर होती है जिसे स्कैनर या रीडर रीड करके इसकी इंफॉर्मेशन को यूज करता है।
RFID का उपयोग कहाँ किया जाता है?
- कारों में टोल टैक्स की पेमेंट करने के लिए फास्टैग के रूप में।
- कपड़ों में ताकि कपड़ों की कीमत को पता लगाया जा सके।
- कंपनियों के आईडी कार्ड में।
- ट्रेकिंग के लिए।
- डोर को अनलॉक करने के लिए।
- पुस्तकालयों में
- पासपोर्ट में
- दौड़ के दौरान
- पशुओं की टैगिंग में
- कार्ड पेमेंट के रूप में
कार में RFID का उपयोग
RFID का उपयोग कार में किया जाता है जोकि एक फास्टैग होता है जिसका उपयोग टोल प्लाजा में टोल टैक्स चुकाने के लिए होता है जब भी आपकी का टोल प्लाजा से निकलती है तो आरएफआईडी स्कैन करके टोल प्लाजा का टोल टैक्स कट जाता है।
कार में RFID फास्टैग कैसे काम करता है?
कार में हमें आरएफआईडी फास्टैग को अपनी कार की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है इस फास्टैग में आपके वाहन या कार की जानकारी स्टोर रहती है अब जब भी आपकी कार टोल प्लाजा में प्रवेश करती है तो टोल प्लाजा में लगा आरएफआईडी रीडर आपके फास्टैग को स्कैन करता है और स्कैम होने के बाद फास्टैग में स्टोर इंफॉर्मेशन को अपने सिस्टम में भेज देता है
सिस्टम इस फास्टैग मैं कुछ जानकारी चेक करता है जैसे कि फास्टैग इनके डेटाबेस में उपलब्ध है या नहीं फास्टर ब्लैक लिस्ट तो नहीं है फास्टैग में पैसा है या नहीं जब यह सब जानकारी चेक कर लेता है उसके बाद आपके फास्ट्रेक के वॉलेट से पैसे को डिडक्ट कर लिया जाता है और पैसे कट जाने के बाद आपका टोल प्लाजा का बैरियर खुल जाता है इस तरह से फास्टैग आरएफआईडी टैग काम करता है।
ये भी पढ़े-
- फास्टैग क्या है?
- eSIM क्या है?
- Screen Refresh Rate क्या है?
RFID से जुड़े कुछ सवाल जवाब
RFID का Full Form(पूरा नाम) क्या है?
RFID का Full Form(पूरा नाम) Radio-Frequency Identification है जिसे रेडियो आवृत्ति पहचान भी कहते हैं।
सबसे छोटा RFID का साइज कितना है?
0.05mm x 0.05mm
सबसे छोटा RFID किसने बनाया है?
सबसे छोटी RFID चिप हिताची ने बनाया था जिसका साइज 0.05mm x 0.05mm है।