सर्वनाम क्या है? इसके कितने भेद होते हैं? उदाहरण सहित

सर्वनाम क्या है?

वाक्यों में संज्ञा की पुनरुक्तित  दूर करने के लिए जो शब्द प्रयुक्त होते हैं उस सर्वनाम कहलाते हैं।

हिंदी में सर्वनाम 11 है –

मैं, तू, मैं, तो, आप, यह, वह, यह, तो, सो, कोई, कुछ, कौन ,क्या।

सर्वनाम क्या है इसके भेद

उदाहरण –

  1. श्याम बहुत तेज लड़का है।
  2. वह परीक्षा में हमेशा प्रथम आता है।

 सर्वनाम के भेद

सर्वनाम के 6 भेद हैं –

  1. पुरुषवाचक सर्वनाम – मैं ,तुम ,वह ,हम, वे
  2. निश्चयवाचक सर्वनाम – यह ,वह
  3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम – कोई ,क्या, कुछ
  4. निजवाचक सर्वनाम – आप, स्वयं, खुद 
  5. संबंधवाचक सर्वनाम – जो , सो
  6.  प्रश्नवाचक सर्वनाम – कौन, क्या

इसे से पढ़ें – संज्ञा क्या है? संज्ञा के कितने भेद होते हैं?

(1) पुरुषवाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम व्यक्तियों के नाम के बदले आता है उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।

उदाहरण –

 मैं, वह, तू , तुम आदि

पुरुषवाचक सर्वनाम में बोलने वाला सुनने वाला या जिसके विषय में कहा जाए उसका बोध होता है। इस आधार पर पुरुषवाचक सर्वनाम तीन प्रकार तीन भेद हैं।

  • उत्तम पुरुष
  • मध्यम पुरुष
  • अन्य पुरुष

(A) उत्तम पुरुष

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता अपने लिए करता है उसे उत्तम पुरुष कहते हैं।

उदाहरण –

मैं, हम, मेरा, हमारा आदि 

(B) मध्यम पुरुष

श्रोता के लिए जिस सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है उसे मध्यम पुरुष कहते हैं।

उदाहरण –

 तू, तुम, आप, तुम्हें, आपको आदि।

(C) अन्य पुरुष

जिस सर्वनाम का प्रयोग ऐसे  संज्ञा के लिए हो जिसके विषय में बात कही जा रही हो किंतु जो उपस्थित ना हो ऐसे सर्वनाम को अन्य पुरुष कहा जाता है।

उदाहरण-

 वह, वे, उसकी, उसका, उनकी, उनका आदि 

(2)निश्चयवाचक सर्वनाम

जिन सर्वनाम शब्दों के वक्ता के लिए या दूरस्थ व्यक्ति वस्तु या  घटना का निश्चित  बोध होता है उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। 

उदाहरण-

 (क)  यह मेरी पुस्तक है। वह उनकी मेज है।

 (ख)  यह मेरे हथियार हैं। वह तुम्हारे आदमी हैं।

(3)अनिश्चवाचक सर्वनाम

अनिश्चवाचक सर्वनाम – जिस सर्वनाम से किसी निश्चित वस्तु या व्यक्ति का बोध नही होता है उसे अनिश्चय वाचक सर्वनाम कहते है।

उदाहरण –

  • कोई आ गया तो क्या करोगे?
  •  चाय में कुछ गिर गया है।

(4) निजवाचक सर्वनाम

निजवाचक सर्वनाम- जिस सर्वनाम से अपने आपका या निज  का बोध होता है उसे निजवाचक सर्वनाम कहते हैं।

 उदाहरण –

  • मैं अपना काम स्वयं करूंगा।
  • मैं खुद चला जाऊंगा।
  • वह अपने आप पढ़ लेगा।

(5) संबंधवाचक सर्वनाम

संबंधवाचक सर्वनाम- जिस सर्वनाम से दो संज्ञाओं के परस्पर संबंध का ज्ञान हो उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

उदाहरण-

  • जो मेहनत करेगा अवश्य सफल होगा।
  • वह कमीज कहां है जो मैंने खरीदी थी।

(6) प्रश्नवाचक सर्वनाम

प्रश्नवाचक सर्वनाम -जिस सर्वनाम का प्रयोग प्रश्न करने के लिए किया जाता है उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं ।

उदाहरण-

  •  कौन आया है ?
  •  तुम्हारे पास क्या है?
  •  दूध में क्या गिर गया?

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *