Truecaller क्या है Truecaller कैसे काम करता है?

Truecaller का यूज़ आज के समय में बहुत ज्यादा किया जा रहा है पर लोग यह नहीं जानते हैं Truecaller क्या है कैसे काम करता है और यह हमारे लिए सुरक्षित है या नहीं Truecaller लगभग सभी मोबाइल उपयोग करने  वाले लोगों के पास मिल जाता है यह हमारे मोबाइल की बहुत सारी परमीशन का उपयोग करता है जोकि हमें दिक्कत में डाल सकती है

 Truecaller को यूज करने से User को भी सुविधा मिलती है जैसे कि कॉल आने पर उस नंबर ओनर का नाम Show करना कॉल रिकॉर्डिंग किसी नंबर को ब्लैक लिस्ट में डालना आदि आज हम जानेंगे Truecaller क्या है  इसका उपयोग करना हमारे लिए सुरक्षित है कि नहीं 

Truecaller क्या है?

Truecaller एक तरह का मोबाइल एप्लीकेशन है जोकि किसी मोबाइल नंबर की कॉलर इंफॉर्मेशन को प्रोवाइड करता है अर्थात जब भी आपको कोई कॉल करता है या आप कहीं कॉल करते हैं तो उस नंबर की डीटेल्स आपकी स्क्रीन पर Show करता है।

Truecaller कैसे डाउनलोड करें।

  • मोबाइल में Play Store को Open करें।
  • सर्च बॉक्स में Truecaller सर्च करें।
  • अब Truecaller App पर क्लिक करें।
  • install पे क्लिक करें।
  • install करने के बाद ओपन करें।

Truecaller के फीचर

  • कॉल करते समय Caller ID को Show करता है।
  • Call आते समय किसका कॉल आया यह बताता है।
  • कॉल रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
  • इसका खुद का डायलॉग है जिससे आप किसी को कॉल लगा सकते हैं।
  • कॉल हिस्ट्री देख सकते हैं
  • किसी का मोबाइल नंबर सर्च कर सकते हैं
  • कांटेक्ट और कॉल हिस्ट्री का बैकअप ले सकते हैं और इसी देख भी सकते हैं
  • आपकी प्रोफाइल किसने देखी है उसका पता लगा सकते हैं
  • कॉल को ब्लॉक कर सकते हैं या किसी भी User को ब्लैक लिस्ट में डाल सकते हैं
  • यूपीआई के द्वारा पैसे सेंड कर सकती हो।
  • Loan ले सकते हैं।
  • Chat कर सकते हैं

Truecaller कैसे काम करता है

Truecaller आपके ही कांटेक्ट का उपयोग करता है जब भी Truecaller मोबाइल में इंस्टॉल किया जाता है तो आपके कांटेक्ट का एक्सेस ले लेता है जिससे आपके मोबाइल में सेव जानकारी Truecaller पास चली जाती है और Truecaller के डेटाबेस में save हो जाती है अब जब भी User किसी को कॉल करता है तो उस डेटाबेस में सेव जानकारी को आपको प्रोवाइड करा देता है जिस तरह से Truecaller काम करता है।

Truecaller के पास खुद का कोई भी डाटा नहीं होता यह आपकी ही डाटा को आपके लिए यूज करता है और दूसरों को दिखाता है और दूसरों का डाटा आपको दिखाता है।

इस तरह सारे  मोबाइल नंबर  की डिटेल्स इनके पास से सेव होती जाती है  और यह वही जानकारी आपको दिखाते जाते हैं  Truecaller इसी तरह अपने User ओं के साथ उनके मोबाइल नंबर की जानकारी को शेयर करके पैसा कमाता है।

Truecaller पैसे कैसे कमाता है?

  • Advertisement द्वारा – Truecaller एडवरटाइजमेंट के द्वारा पैसे कमाता है यह User के मोबाइल में ऐड को दिखाकर अपना रेवेन्यू जनरेट करता है।
  • Membership द्वारा – Truecaller मेंबरशिप के प्लान को ऑफर करके पैसे कमाता है यह प्रीमियम और गोल्ड मेंबरशिप के रूप में लोगों को ज्वाइन कर आता है जिससे यह पैसे कमाता है।
  • Business के माध्यम से – Truecaller में एक नया ऑप्शन आया है जिससे आप Truecaller से लोन ले सकते हैं इस तरीके से लोन अमाउंट का इंटरेस्ट उसे प्राप्त होगा तरीके से वह पैसे कमाता है।

Truecaller के फायदे

  • कॉल आने पर उस नंबर की कॉलर आईडी यह किस नाम से वह नंबर है वह दिखने लगता है।
  • कॉल करने पर उस नंबर की जानकारी भी स्क्रीन पर दिखने लगते हैं कि यह नंबर किसका है।
  • किसी भी नंबर को हम ब्लॉक लिस्ट में डाल सकते हैं।
  • कॉल की रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।
  • ओटीपी वाले मैसेज को हम नोटिफिकेशन में ही कॉपी कर सकते हैं।

Truecaller के नुकसान

  • कॉल एंड करते समय स्क्रीन में आता है जिससे User को परेशानी होती है।
  • हमारे डाटा को अपने सर्वर पर रख लेता है।
  • हमारी जानकारी लोगों को शेयर करता है।
  • लोकेशन एक्सेस ले लेता है जब से यह हमें हर समय ट्रैक करता रहता है।

Conclusion

 जहां तक हो सके हमें Truecaller का उपयोग नहीं करना चाहिए क्योंकि यह हमारे मोबाइल फोन के ज्यादातर परमिशन को एक्सेस कर लेता है जिससे हमारी प्राइवेसी के लिए खतरा बढ़ जाता है यदि आप अपनी प्राइवेसी को लेकर कोई भी रिस्क लेना नहीं चाहते हैं तो आपको इस ऐप का उपयोग नहीं करना चाहिए।

ये भी पढ़े

Truecaller से जुड़े कुछ सवाल जवाब

Truecaller किस देश की कंपनी है?

Truecaller एक Swedish company है जिसकी शुरुआत 2009 में Nami Zarringhalam और Alan Mamedi के द्वारा की गई थी।

क्या Truecaller से हमें कोई खतरा है?

Truecaller को यूज करने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए कि यह  हमसे इतनी सारी परमिशन का एक्सेस लेता है जब यह इन परमिशन का एक्सेस लेता है तो इसका डाटा भी यूज़ करता होगा पर यह  डाटा यदि  लीक हो जाए तो हमारे लिए बहुत ज्यादा खतरा बढ़ जाता है क्योंकि हमारी  सारी प्राइवेट इंफॉर्मेशन इनके सर्वर पर सेव हो जाती है।

Truecaller को हम हैं अपने मोबाइल पर यूज करना चाहिए?

Truecaller को यूज करने से पहले हमें इसके बारे में जान लेना चाहिए कि यह क्या परमिशन और किस डाटा को यूज करता है उसके बाद ही Truecaller को यूज करना चाहिए यदि आप सभी टर्म्स एंड कंडीशन  को पढ़ लेना चाहिए तभी हमें इस  यूज़ करना चाहिए।

क्या बिना Truecaller इस्तेमाल किए किसी नंबर को चेक किया जा सकता है?

बिना Truecaller  अकाउंट में लॉगिन किए बिना आप किसी भी नंबर को सर्च नहीं कर सकते हैं इसके लिए आपको Truecaller में अकाउंट बनाना जरूरी होगा होता है।

Leave a Comment