Razorpay क्या है? Website में Razorpay Payment GateWay कैसे लगाए?

आज के डिजिटल समय में हमें पैसे के लेनदेन करने के लिए हमें किसी न किसी पेमेंट gateway की जरूरत पड़ती है  आजकल ऑनलाइन स्टोर पेमेंट के लिए PhonePe Google Pay Amazon Pay पेटीएम ने अपने क्यूआर कोड बनाए हैं जहां हम उस QR कोड को स्कैन करके पैसों को भेज सकते।

किसी ऑनलाइन वेबसाइट मैं पैसों को भेजने के लिए हम की QR कोड का उपयोग नहीं कर सकते हैं ऐसे में पेमेंट को प्राप्त करने के लिए गेट में बनाया गया है जिसका उपयोग करके हम पैसों का   सुरक्षित रूप से लेन देन कर सकते हैं।

Razorpay क्या है?

Razorpay एक Indian पेमेंट Gateway हैं जिससे हम किसी पेमेंट को online accept कर सकते हैं। यह Credit card, debit card, netbanking, UPI और सभी wallets जैसे JioMoney, Mobikwik, Airtel Money, FreeCharge, Ola Money and PayZapp को Support करता है।

Razorpay Websiterazorpay.com
Razorpay CountryJaipur, Rajasthan
स्थापना2014
Razorpay FounderHarsil Mathur and Sashank Kumar

ये भी पढ़ें – UPI PIN क्या है?

Razorpay में Account कैसे बनाये

  • Razorpay की वेबसाइट को Open करें।
  • Razorpay अकाउंट को खोलने के लिए Sign Up पर क्लिक करें।
  • अब Textbox में अपनी ईमेल आईडी डालें और Sign Up पर click करें।
  • अब अपने Razorpay Account का Password बनाये और Create Account पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन में अब आपके Business का Type(प्रकार) पूछा जायेगा उसे चुने और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • अब आपके चुने हुए Business का monthly Revenue(उस Business से आने वाली आय) को चुने और Next पर क्लिक करें।
  • Next स्टेप में अपनी contact details में Name और Mobile Number डालें और Next पर क्लिक करें।
  • अब अपनी ईमेल पर प्राप्त OTP को डालें  और verify Email पर क्लिक करें।
  • ईमेल वेरीफाई होने के बाद आपका Razorpay में  Account बन जायेगा।
  • Razorpay Account बनने के बाद आप इसको test mode के लिए उपयोग कर सकते हैं।
Create Razorpay Account

Razorpay के फायदे

  • No setup fee है।
  • अपने अनुसार Payment Links बना सकते हैं।
  • बिना Coding के इसे अपनी वेबसाइट में इंटीग्रेट कर सकते हैं।
  • Button द्वारा Payment ले सकते हैं।
  • UPI द्वारा पेमेंट ले सकते हैं।
  •  सभी वॉलेट को सपोर्ट करता है जिससे हम वॉलेट द्वारा भी पेमेंट ले सकते हैं।
  • UPI AutoPay को को सपोर्ट करता है।
  • Payment को Mobile से Track कर सकते हैं।

Razorpay के नुकसान

  • Credit Cards पर charge 3% लगता है।
  • पेमेंट सेटलमेंट में 2 से 3 दिन का समय लगता है।

Razorpay से पैसे कैसे कमाए?

Razorpay से पैसे कमाने के लिए आपको Razorpay का पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आप लोगों को Razorpay में इनवाइट कर सकते हैं आपकी लिंक के द्वारा यदि लोग Razorpay को ज्वाइन करेंगे तो ₹500 का कैशबैक मिलेगा इसके साथ 0.01 परसेंटेज का लाइफ टाइम कमीशन मिलेगा।

Conclusion

Razorpay पेमेंट गेटवे इंडिया का बहेतरीन गेटवे है इसका चार्ज अन्य गेटवे की तुलना में बहुत ही कम है और पैसे settlement में भी 2 से 3 दिन का समय लगता है। यह पेमेंट गेटवे सभी इंडिया वॉलेट और upi के साथ साथ debit card, क्रेडिट कार्ड को भी सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें –

Razorpay से जुड़े कुछ सवाल जवाब

क्या Razorpay से Payment करना सुरक्षित है?

Razorpay इंडिया का बहुत ही trusted पेमेंट गेटवे है इसमें trusted business में verified badge होती है जिससे आप सुरक्षित रूप से पेमेंट कर सकते हो।

क्या Razorpay हमारे कार्ड की details को सेव करता है?

Razorpay से पेमेंट करते समय यह आपके कार्ड की डिटेल्स को सेव करने के लिए पूछता है आप चाहे तो सेव कर सकते हैं जिससे की नेक्स्ट पेमेंट करने में बार बार कार्ड की जानकारी डालनी नहीं पड़ेगी।

Razorpay को Support करने वाले कुछ UPI App कौन से हैं?

BHIM
PhonePe
Google Pay
PayTM

Leave a Comment