गैस की 17 Digit LPG ID सभी एलपीजी कस्टमर को मिलती है इस आईडी का उपयोग आप अपनी सब्सिडी जानने अपने गैस की बुकिंग करने के लिए कर सकते है। सभी गैस प्रोवाइडर अपने कस्टमरों को एलपीजी आईडी देता है। वैसे तो आम तौर पर हमें एलपीजी आईडी की जरुरत नहीं होती है इसीलिए इसके बारे में ज्यादातर लोगो को पता नहीं होता है पर जरुरत पड़ने हमें इसको खोजने में काफी परेशानी होती है पर आज हम जानेगे कि कॉल और वेबसाइट के द्वारा भारत गैस, HP गैस, Indane गैस की 17 Digit की LPG ID कैसे निकालें या पता करें?
LPG ID क्या है?
LPG ID सभी एलपीजी कस्टमरों का unique Number होता जिससे उस LPG कस्टमर की पहचान होती है LPG ID 17 Digit की होती है इस आईडी हम अपने गैस की सब्सिडी का पता लगा सकते हैं और गैस की बुकिंग कर हैं।
जिस एलपीजी प्रोवाइडर से आप गैस ले रहें हैं वो आपका नाम, सब्सिटी से जुड़े बैंक अकाउंट की डिटेल्स, आधार नंबर और पता सभी जानकारी लेते हैं और ये जानकारी आपकी एलपीजी आईडी से लिंक होती हैं जिससे आप एलपीजी आईडी से अपनी सब्सिडी का पता लगा सकते हैं वैसे तो इसका ज्यादा उपयोग नहीं होता है क्योंकि आजकल सभी काम एलपीजी से लिंक मोबाइल नंबर से हो जाते है पर कुछ जगह एलपीजी आईडी गैस को बुक करने के लिए जरुरी होता है।
सभी गैस की 17 Digit LPG ID कैसे निकालें या पता करें? (How to Find 17 Digit LPG ID)
आप किसी भी गैस की LPG ID 2 तरीको से पता कर सकते हैं –
- Website से
- Call से
आप सभी LPG गैस प्रोवाइडर की LPG ID mylpg.in की मुख्य वेबसाइट में जाकर पता कर सकते हैं सभी गैसों की जानकारी इस website में मिल जाती है। इसके साथ साथ आप अपने एलपीजी की आईडी LPG के कस्टमर केयर नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी जान सकते हैं किसी भी कंपनी की गैस हो आप mylpg.in Website और 18002333555 पर काल कर सकते हैं।
Bharat Gas की LPG ID कैसे पता करें?
- अपने ब्राउज़र में mylpg की वेबसाइट खोले।
- वेबसाइट में Click here to know your LPG ID के ऑप्शन में क्लिक करें।
- Bharat Gas पर Click करें।
- Normal Search में State, District और अपने Bharatgas Distributor को सेलेक्ट करें।
- Consumer का Mobile Number Enter करें जो आपके गैस कनेक्शन में लिंक हो।
- Captcha डालें और Proceed पर Click करें।
- Click करने के बाद आपको नीचे की तरफ आपकी 17 Digit की Bharat Gas LPG ID दिखने लगेगी।
💠 Fastag Recharge कैसे करें : Fastag Recharge Kaise Kare
💠 Google Chrome के Notification कैसे बंद या Disable करें?
💠 WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करें
💠 Fastag क्या है?
HP Gas की LPG ID कैसे पता करें?
- अपने ब्राउज़र में mylpg की वेबसाइट खोले।
- वेबसाइट में Click here to know your LPG ID के ऑप्शन में क्लिक करें।
- HP Gas पर Click करें।
- Normal Search में State, District और अपने HPGas Distributor को सेलेक्ट करें।
- Consumer का Mobile Number Enter करें जो आपके गैस कनेक्शन में लिंक हो।
- Captcha डालें और Proceed पर Click करें।
- Click करने के बाद आपको 17 Digit की Bharat Gas LPG ID दिखने लगेगी।
Indane Gas की LPG ID कैसे पता करें?
- अपने ब्राउज़र में mylpg की वेबसाइट खोले।
- वेबसाइट में Click here to know your LPG ID के ऑप्शन में क्लिक करें।
- Indane Gas पर Click करें।
- Normal Search पर Click करें।
- Normal Search में State, District और अपने Indane Distributor को सेलेक्ट करें।
- Consumer का Mobile Number Enter करें जो आपके गैस कनेक्शन में लिंक हो।
- I’m not a robot पर क्लिक करें।Proceed पर Click करें।
- Click करने के बाद आपको 17 Digit की Bharat Gas LPG ID दिखने लगेगी।
कस्टमर केयर में Call करके LPG ID का पता करें?
भारत गैस, HP गैस, Indane गैस की 17 डिजिट की LPG आइडी का पता LPG के डोमेस्टिक कस्टमर केयर नंबर 18002333555 पर कॉल करके भी जान सकते है जब आप इस नंबर पर कॉल करेगे तो आपको सबसे पहले अपनी भाषा या Language के लिए पूछा जााागा इंग्लिश के लिए 1 और हिंन्दी के लिए 2 दबाना होगा उसके बाद अपने LPG प्रोवाइडर को key दबाकर चुने कुछ देर बाद आपकी कस्टमर केयर से बात हो जाएगी और आप उनसे अपना Mobile Number बताकर अपनी LPG आइडी ले सकते हैं।
LPG ID से जुड़े कुछ सवाल जवाब
LPG ID कितने डिजिट या नंबर की होती है?
17 Digit या Number की होती है।
LPG ID कैसे पता करें?
mylpg.in Website में जाये या 18002333555 पर कॉल करें।
LPG ID किस काम आती है?
आप LPG आईडी से gas subsidy का पता या अपनी गैस की बुकिंग कर सकते हैं।
18002333555 नंबर से किस गैस LPG ID पता कर सकते हैं?
18002333555 से सभी कंपनी की गैस की LPG ID पता कर सकते हैं।
mylpg.in वेबसाइट से किस गैस LPG ID पता कर सकते हैं?
mylpg.in वेबसाइट से सभी गैस की LPG ID पता कर सकते हैं।
कितने प्रकार से LPG ID निकाल सकते हैं?
आप किसी भी गैस की LPG ID 2 तरीको से पता कर सकते हैं –
Website से
Call से
Subsidy
Subsidy Bharat Gass
LPG I’d bana bana hai
Suraj Kumar
LPG connection lene pr apne ap LPG ID bn jati hai isko khud se nahi bna sakte hai
lpg ges subcidy
lpg ges subcidy