Data Life Engine क्या है? इससे कैसे वेबसाइट बनाते हैं?

आज के समय में वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान हो गया है क्योंकि बहुत सारे वर्डप्रेस जैसे content management system उपलब्ध है हमें सिर्फ अपने सर्वर में इनस्टॉल करना होता है उसके बाद बहुत ही आसान तरीके से सिर्फ आर्टिकल को टाइप करके वेबसाइट को बना सकते है हमें कोई भी प्रोग्रामिंग नॉलेज को जरुरत नहीं होती है। डाटा लाइफ इंजन से भी इसी प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं। आइये जानते हैं Data Life Engine क्या है और इनको कैसे इनस्टॉल करें?

डेटालाइफ इंजन भी इसी तरह का CMS है पर यह सभी CMS की तरह ओपन सोर्स नहीं होता है पर जब बात सर्वर और लोडिंग स्पीड की आती है तो यह इंजिन बहुत ही तेज़ होता है इसीलिए इसका उपयोग बहुत ज्यादा किया जा रहा है।

Data Life Engine क्या है? What is DataLife Engine in Hindi

Data Life Engine (DLE) WordPress की तरह एक प्रकार का Content Management System (CMS) है इसे जिसे Softnews Media Group द्वारा Russia में 2004 में बनाया गया है। यह बहुत ही Powerfull इंजन है इसका का उपयोग करके हम किसी भी प्रकार की वेबसाइट बना सकते हैं इसमें बनी वेबसाइट का load Time बहुत ही कम होता है।

Data Life Engine पूरा ओपन सोर्स नहीं है इसमें फ्री वाले प्लान में बहुत लिमिटेड फीचर मिलते हैं ज्यादा Features के लिए इसके बहुत सारे Plan हैं जिसे हमें इसको खरीदना पड़ता है जब हम कोई प्लान ले लेते हैं तभी इसे पूरी तरह उपयोग कर सकते हैं इसके साथ साथ यह सर्फ अभी रूस के लिए बस मिलता है सभी लोग इसको यूज़ नहीं कर सकते हैं।

DataLife Engine कैसे Download करें?

  • DataLife Engine की वेबसाइट में जाये।
  • Download के Option में Click करें।
  • Download DataLife Engine पर Click करें।

DataLife Engine के Features

  • ज्यादा Speed तथा Minimum Data Load लगता है।
  • News और Artical के साथ किसी भी तरह की वेबसाइट बना सकते हैं।
  • DLE का डाटा MY SQL में स्टोर होता है।
  • इसमें AJAX की नई टेक्नोलॉजी का उपयोग हुआ है।
  • Website के पेज gzip compress होकर लोड होते हैं।
  • Support मिलता है।
  • RSS इम्पोर्ट रहता है।
  • डाउनलोड फाइल में protection मिलता है।
  • Automatic Comments फ़िल्टर हो जाते हैं।

DataLife Engine के लिए System Requirements

  • Computer या System की RAM Minimum 8 Megabytes होना चाहिए।
  • Apache 2.0 या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • PHP 5.4 or या इससे ज्यादा होना चाहिए।
  • MySQL 5.0 or above

DataLife Engine कैसे install करें?

  • सबसे पहले Data Life Engine को download करें।
  • अपने सर्वर या फाइल मैनेजर में जाये।
  • Data Life Engine की zip File को होम Directory में Upload करें।
  • Upload होने के बाद फाइल को Unzip करें।
  • अब अपनी Website को open करें।
  • यहाँ डाटा बेस name, पासवर्ड, Admin User Name पासवर्ड को भरें।
  • submit करें आपका डेटालाइफ इंजन इनस्टॉल हो जायेगा।

DataLife Engine Price क्या है?

  • Free License Plan – डेटालाइफ इंजन का एक प्लान फ्री होता है इस प्लान में नार्मल में आपको ज्यादा फ्रीडम नहीं मिलता है इस प्लान में Close Source Code मिलता है जिसमें आपको 100 Publication और 100 Comments की लिमिट मिलती है यदि आपको इससे ज्यादा Features चाहिए तो आपको कोई एक License Plan को खरीदना होगा
  • Bacic License Plan – इस लाइसेंस प्लान की Price $59 होती है जिसमें आपको Script के साथ Open Source Code मिलता है और एक साल का Update Free मिलता है।
  • Advanced License PlanAdvanced License Plan की Price $79 है जिसमें Bacic License Plan के सभी Features के साथ इंजन Technical support की service मिलती है जिससे कोई problem आने पर Support टीम आपकी Problem को Solve कर सके और Copyright Remove करने का भी Option मिल जाता है।
  • Unlimited License PlanUnlimited License Plan की Price $156 है जिसमें Advanced License Plan के सभी Features के साथ Plus इंजन Technical support और फ्री update मिल जाता है।

ये सभी प्लान एक साल के लिए वैलिड रहते हैं आपका plan ख़त्म हो जाने के बाद आपको renew करने के लिए $39 की पेमेंट करना होगा।

💠 Fastag Recharge कैसे करें : Fastag Recharge Kaise Kare
💠 Screen Refress Rate क्या है?
💠 WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करें
💠 Silica Gel क्या है?

डेटालाइफ इंजन से जुड़े कुछ सवाल जवाब

DataLife Engine को इनस्टॉल करने में कितने पैसे लगते हैं?

DataLife Engine को हम फ्री में इनस्टॉल कर सकते हैं पर ज्यादा फीचर के लिए इसके खरीदना पड़ता है।

DataLife Engine को कैसे खरीदें?

DataLife Engine को खरीदने के लिए आपको इसकी official वेबसाइट में जाकर प्लान को सेलेक्ट करके खरीद सकते हैं।

DataLife Engine क्या wordpress से अच्छा और बेहतर है?

DataLife Engine वर्डप्रेस से अच्छा है पर यह वर्डप्रेस की तरह ओपन सोर्स नहीं है इसके फुल एक्सेस के लिए हमें DataLife Engine को खरीदना पड़ता है।

क्या DataLife Engine Open Source है?

नहीं, DataLife Engine ओपन सोर्स नहीं है।

content management system(CMS) क्या है?

यह एक ऐसा सिस्टम है जिसमे यूजर को वेबसाइट में काम करने के लिए कोई प्रोग्रामिंग नॉलेज की जरुरत नहीं होती है सिर्फ हमें टेक्स्ट के रूप में लिखना होता है और पूरी वेबसाइट तैयार हो जाता है इसे ही content management system(CMS) कहते हैं।

क्या डेटा लाइफ इंजन वर्डप्रेस से तेज या फ़ास्ट है?

हाँ, यह इंजन वर्डप्रेस से तेज़ है पर ओपन सोर्स नहीं है।

Leave a Comment