Silica Gel क्या है? इसका उपयोग कहाँ किया जाता है?

हम लोग जब भी कोई कुछ प्रोडक्ट खरीदते हैं और जब उन्हें खोलते हैं तो उन प्रोडक्ट के अंदर एक छोटे छोटे बैग निकलते हैं जिसमे सिलिका जैल भरा होता है पर हम उन पैकेट्स के बारे में कभी नहीं सोचते हैं कि ये आखिर क्यों रखे रहते हैं इन सिलिका जैल को हम कही भी फेक देते हैं जबकि इसका यूज़ दोबारा किया जा सकता है आइये जानते है Silica Gel क्या है? इसका उपयोग कहा किया जाता है?

सिलिका जेल क्या है? (What is Silica Gel in Hindi)

Silica Gel एक प्रकार का सिलिका का रूप है जिसका उपयोग हम नमी सुखाने करने के लिए करते है यह अपने आस पास की नमी को अपने अंदर सोख लेता है जिससे वहा की नमी खत्म हो जाती है ये दानेदार रूप में होता है Silica Gel को छोटे छोटे पैकेट में भरकर हमारे सामान के साथ रखा जाता है जिससे की सामान ख़राब न हो।

सिलिका जेल कितने प्रकार का होता है? (Types of Silica Gel in Hindi)

सिलिका जैल मुख्यतः तीन प्रकार का होता है इन सभी का उपयोग नमी को सोखने के लिए किया जाता है।

  • Blue Silica Gel (सैचुरेटेड होने के बाद इसका कलर पिंक हो जाता है)
  • White Silica Gel (सैचुरेटेड होने के बाद इसका कलर वाइट से थोड़ा सा डार्क हो जाता है)
  • Yellow Silica Gel (सैचुरेटेड होने के बाद इसका कलर हरा हो जाता है)

सिलिका जेल किस काम आता है? (Silica Gel uses in Hindi)

सिलिका जैल विशेष रूप से नमी या पानी सोखने के लिए यूज़ किया जाता है जिस जगह पर इसको रखा जाता है यह वहाँ की नमी को अपने सोख लेता है ज्यादातर इसको इलेक्ट्रॉनिक सामान के आस पास उपयोग किया जाता है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक सामान पानी या नमी से ख़राब हो जाते है वह पर इसको उपयोग करने से सामान सुरक्षित रहता है।

सिलिका जेल का रंग कैसा होता है? (What Colour is Silica Gel in Hindi)

Silica Gel तीन रंग का होता है।

  • नीला
  • सफेद
  • पीला

नीले रंग का सिलिका जब सैचुरेटेड होता है तो वह नीले रंग से पिंक रंग का हो जाता है और जब पिले रंग का सिलिका सैचुरेटेड होता है तो वह पिले से हरे रंग का हो जाता है इसके साथ सफ़ेद रंग के सिलिका का रंग बदलता नहीं है पर यह सफ़ेद से थोड़ा अलग रंग का दिखाई देने लगता है। पर हम Silica Gel को गर्म करके इसकी नमी सुखाकर दोबारा उपयोग कर सकते हैं पर हमें बार बार ऐसा नहीं करना चाहिए क्योंकि कई बार उपयोग करने में सिलिका जेल ख़राब हो जाता है।

सिलिका जेल खाने से क्या होता है?

सिलिका जैल जहरीला नहीं होता है पर Silica Gel को हमें खाना नहीं चाहिए यह निर्देश सिलिका जैल के पैकेट में भी लिखा होता है पर यदि आप इसको खा लेते है तो आपके शरीर में पानी की कमी हो जाती है और आप dehydrated हो जायेगे क्योंकि ये आपके शरीर के पानी के सोख लेगा। सिलिका जेल खाने से आपकी मृत्यु हो सकती है। इसलिए हमें इसको नहीं खाना चाहिए और बच्चो से दूर रखना चाहिए।

सिलिका जेल खाने पर क्या करना चाहिए?

आप यदि सिलिका जेल को धोखे से खा लेते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिए आपको थोड़ी थोड़ी देर में पानी पीते रहना चाहिए और अपने डॉक्टर के पास चले जाना चाहिए वैसे तो सिलिका जेल आपके शरीर से 2-3 दिन में निकल जाता है पर कभी कभी प्रॉब्लम भी हो जाती है। बच्चो यदि इसको खा लेते हैं तो उन्हें भी पानी पिलाते रहना चाहिए और डॉक्टर से इलाज करना चाइये।

सिलिका जेल का जूतों में उपयोग (silica gel uses in shoes)

silica Gel का यूज़ जूतों की बदबू मिटाने के लिए भी किया जाता है जब हम जूतों को ज्यादा समय तक पहनते हैं तो हमारे पैरो में पसीना आ जाता है जिससे हमारे जूतों से बदबू आने लगती है यदि हम जूतों में सिलिका जेल की रखते हैं तो सिलिका जूतों में भरे पसीने और बदबू को सोख लेता है जिससे हमारे जूतों की बदबू चली जाती है।

💠 Fastag Recharge कैसे करें : Fastag Recharge Kaise Kare
💠 Google Chrome के Notification कैसे बंद या Disable करें?
💠 WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करें
💠 MP Kisan App क्या है?

Silica Gel से जुड़े कुछ सवाल जवाब

Silica Gel किस काम आता है?

Silica Gel का उपयोग नमी को सुखाने के लिए किया जाता है।

यदि Silica Gel खा लें तो क्या होगा?

Silica Gel को खाने से आपके शरीर में पानी की कमी हो जाएगी।

Silica Gel किस कलर का होता है?

Silica Gel तीन कलर का होता है – White, Blue, Yellow

Silica Gel को कहाँ से खरीदें?

हम इसे मार्केट या ऑनलाइन खरीद सकते हैं।

क्या Silica Gel को दोबारा यूज़ किया जा सकता है?

हम Silica Gel को गर्म करके इसकी नमी सुखाकर दोबारा उपयोग कर सकते हैं पर ज्यादा बार यूज़ नहीं कर सकते हैं।

Leave a Comment