Google Task Mate App क्या है इससे पैसे कैसे कमाए?

आज के समय में ज्यादा से ज्यादा लोग Online Earning करना चाहते हैं कुछ ऐप ऐसे होते हैं जिनसे आपको Online Earning हो जाती है पर कुछ ऐप ऐसे होते हैं Online Earning के नाम पर लोगों के साथ धोखा करते हैं ये ऐप आपसे कुछ Task तो करा लेते हैं पर Earning नहीं होती है। ऐसे में गूगल ने अपना TaskMate ऐप निकला जिससे आप Online Earning कर सकते हैं आइये जानते हैं Google Task Mate App क्या है? इससे पैसे कैसे कमाए?

Task Mate App को Download कैसे करें?

  • मोबाइल में Play Store को Open करें।
  • सर्च बॉक्स में Task Mate सर्च करें।
  • अब Task Mate App पर क्लिक करें।
  • install पे क्लिक करें।
  • install करने के बाद ओपन करें।

Google Task Mate App क्या है?

Google Task Mate App एक Online Earning ऐप है जिसे Google द्वारा Launch किया गया है इस ऐप में आपको कुछ Task दिए जाते हैं इन टेस्को को पूरा करने पर आपको कुछ points मिलते हैं जिससे आपको Online Earning होती है यह earning आपके Wallet में आ जाती है जिसको आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

यह ऐप सभी यूजर के लिए उपलब्ध नहीं है यह सिर्फ beta टेस्टर वालो के लिए उपलब्ध है या Google के द्वारा जिसे इस ऐप के लिए invitation भेजा गया है। सिर्फ अभी वही लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Task Mate App को कैसे Register करें?

  • Task Mate App को Open करें।
  • Screen में आपको अकाउंट को सेलेक्ट करने का option आएगा तो अपना gmail Account को Select करें और Get Started पर click करें।
  • अब  ऐप की Language या भाषा को चुनें।
  • अब अपना Referral Code भरें।

Note – सिर्फ Valid Referral Code ही भरें गलत Referral Code भरने पर Google आपका Account Block कर सकता है।

  • अपने App में आने वाले Task की भाषा को चुनें। (उसी भाषा को चुनें जिसमें आप उत्तर दे सकें।)
  • App की terms and conditions को Accept करें।
  • यह पूरा step फॉलो बाद आपका अकाउंट रजिस्टर हो जायेगा।

Task Mate App से पैसे कैसे कमाए?

Task Mate App से पैसे कमाने के लिए इस ऐप के दिए जाने वाले task या survey को पूरा करना होता है जब यह Task पूरी हो जाती है तो आपको उस Task का पैसा मिलता है। इन्ही टेस्को को पूरा करके आप Google Task Mate App से पैसे कमा सकते हैं।

जब भी आपकी यह Task या survey पूरी हो जाती है तो उस Task का Amount आपके Wallet में आ जाता है आप इस पैसे को अपने Account में Transfer कर सकते हैं।

Task Mate App referral code या invitation Code कैसे प्राप्त करें?

Task Mate App referral code या invitation Code सभी के पास नहीं होता है यह सिर्फ Beta Tester के लिए ही उपलब्ध है या फिर Google ने जिस भी यूजर को Invite किया है।

Task Mate App के फायदे

  • Task Mate App  से Task को पूरा करने से पैसे मिलते हैं।
  • ज्यादा Task करके ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
  • अलग-अलग Task के अलग-अलग पैसे मिलते हैं।
  • गूगल का Product होने के कारण आपके साथ कोई धोखेधड़ी नहीं होती है।
  • पैसे को Account में आसानी से Transfer कर सकते हैं।

Task Mate App के नुकसान

  • Task Mate App में हमेशा task या survey नहीं आती हैं।
  • इस समय ज्यादा लोग इस ऐप को ज्वाइन नहीं कर सकते हैं।
  • बहुत ही कम लोगो को गूगल ने इस ऐप के लिए invite नहीं किया है।

Task Mate App से कितने पैसे कमा सकते हैं?

Task Mate App से आप इतने पैसे कमा सकते हैं कि आपका जेब खर्चा चल सके। जब आपके पास कोई टास्क आएगी तभी आपको पैसा मिलेगा और यह जरुरी नहीं है की हमेशा ही कोई टास्क आये इस ऐप से इतनी कमाई नहीं होती है कि आपका घर चल सके।

Conclusion

Google Task Mate App जैसे Online Earning से हम पैसे आसानी से कमा सकते हैं और हमें पैसे कमाना भी चाहिए। हमें इस ऐप पर पूरे तरीके से निर्भर नहीं होना चाहिए। इस प्रकार के ऐप से हम कुछ पैसा कमा सकते हैं पर ज्यादा नहीं इसलिए हमेशा ही इनके भरोसे न रहें।

💠 Fastag Recharge कैसे करें
💠 Voter ID को Aadhaar Card से कैसे लिंक करें?
💠 WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करें
💠 Fastag क्या है?

Leave a Comment