इंस्टामोजो एक पेमेंट गेटवे है जहां पर हम पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हैं अक्सर हमें किसी प्रोडक्ट को सेल करने के लिए वेबसाइट बनाने की जरूरत पड़ती है जिससे हम अपने प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकें। इंस्टामोजो में हम अपना फ्री में ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं इंस्टामोजो में हमें स्टोर बनाने के साथ स्टोर की पेमेंट भी एक्सेप्ट करने का ऑप्शन मिलता है आइए जानते हैं इंस्टामोजो क्या है इससे हम ऑनलाइन स्टोर कैसे बनाएं?
Instamojo क्या है?
इंस्टामोजो सीसी एवेन्यू रोजर पर की तरह एक पेमेंट गेटवे है जहां पर हम पेमेंट को एक्सेप्ट कर सकते हैं इसके साथ हम इंस्टामोजो में अपना ऑनलाइन स्टोर बनाकर किसी प्रोडक्ट को सेल कर सकते हैं।
Instamojo Website | Instamojo.com |
Founded | 2012 |
Founder | Sampad Swain, Akash Gehani, Harshad Sharma, Aditya Sengupta |
Country | India |
ये भी पढ़ें – Razorpay क्या है?
Instamojo में Account कैसे बनाये?
- दिए हुए लिंक में जाकर Instamojo.com को ओपन करें।
- अपनी Email डालें और Get Started पर क्लिक करें।
- आप आपके सामने इंस्टाग्राम का SignUp फार्म खुलेगा जिसमे पॉसवर्ड बनाये और Sign Up as a Business पर क्लिक करें।
- Mobile Number डालें और Send OTP पर क्लिक करें।
- OTP डालें और Verify पर क्लिक करें।
- Payments पर क्लिक करें।
- अपनी पेमेंट लिंक का Username बनाये और Next पर क्लिक करें।
- Business का Type चुने और Next पर क्लिक करें।
- अपने Business की Details भरें और Next पर क्लिक करें।
- More Business Details में अपना PAN Number, Name Address डालें और आप क्या प्रोडक्ट को sell करना चाहते हैं उसे चुनें और Next पर क्लिक करें।
- अब Bank Account Details में अपना अकाउंट नंबर IFSC Code डालें और Accept and create account पर क्लिक करें।
- आपको Congratulations! लिखा दिखेगा स्क्रॉल करें और Go to Dashboard पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आप instamojo के Dashboard में आ जायेगे और आपका अकाउंट बन जायेगा।
Instamojo से पैसे कैसे कमाए?
Instamojo से पैसे कमाने के लिए आपको Instamojo का पार्टनर प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा पार्टनर प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आप लोगों को Instamojo में इनवाइट कर सकते हैं आपकी लिंक के द्वारा यदि लोग Instamojo को ज्वाइन करेंगे तो ₹500 का कैशबैक मिलेगा।
Instamojo Refer and Earn Program
Instamojo Refer and Earn Program में यदि आप किसी व्यक्ति को अपने रेफेर लिंक के द्वारा instamojo के लिए invite करते हैं तो instamojo आपको कुछ commision देता है। Instamojo में आप Invite करके 1500 रूपये तक कमा सकते हैं।
- ₹500 join करने के बाद First Payment पर।
- ₹1,000 annual subscription plan लेने पर।
Instamojo के फायदे?
- Instamojo में जल्दी Approval मिलता है।
- अकाउंट जल्दी activate हो जाता है।
- हम अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकते हैं।
- आसानी से प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
- पेमेंट लिंक बनाकर पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
Instamojo के नुकसान
- settlement charge सबसे ज्यादा हैं।
- Digital Product प्रोडक्ट पर अलग चार्ज लगता है।
- हर Product पर Fees के आलावा 3 रूपये का चार्ज देना पड़ता है।
Conclusion
सभी पेमेंट गेटवे की तरह ही Instamojo भी सभी पेमेंट जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, वॉलेट और UPI को support करता है। इसमें अप्रूवल लेना ज्यादा आसान होता है। instamojo में पेमेंट settlement charge ज्यादा होता है यह अभी तक के सभी पेमेंट गेटवे में सबसे ज्यादा फीस लेता है।
इसे भी पढ़ें –
Instamojo से जुड़े कुछ सवाल जवाब
Instamojo की शुरुआत कब हुई?
Instamojo की शुरुआत 2012 में हुई।
Instamojo किस देश की Company है?
Instamojo भारत(India) देश की Company है।
Instamojo को किसके द्वारा बनाया गया?
Sampad Swain, Akash Gehani, Harshad Sharma, Aditya Sengupta
India के मुख्य Payment Gateway कौन से हैं?
Razorpay
CCAvenue
Citrus Pay
Bill Desk
Instamojo