Harnaaz Sandhu कौन हैं | Harnaaz Sandhu, Miss Universe 2021

21 साल की पंजाबी महिला हरनाज संधू जिसने 21 साल के बाद मिस यूनिवर्स का खिताब वापस भारत लाया है। यह भारत के लिए राष्ट्रीय गौरव का विषय बन गया है। भारत में लारा दत्ता के बाद, 70वें मिस यूनिवर्स 2021 पेजेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली संधू को मिस यूनिवर्स हरनाज संधू को 2021 का ताज पहनाया गया। इसके पहले वर्ष 2000 में लारा दत्ता को मिस यूनिवर्स का ताज किसे पहनाया गया था।

Harnaaz Sandhu कौन हैं? | Who is Harnaaz Sandhu

हरनाज़ संधू भारत के पंजाब में रहने वाली महिला हैं जिनका जन्म सन 2 मार्च 2000 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत टीनएज से ही शुरू कर दी थी। जिसके बाद 2017 में, इन्हें मिस चंडीगढ़ का खिताब मिला और बाद में 2018 को मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का खिताब मिला। बाद में इन्हें मिस यूनिवर्स इंडिया 2021 का खिताब जीता है।

इसे भी पढ़े – यश धुल कौन हैं?

Harnaaz Kaur Sandhu Miss Universe 2021

भारत में मिस मिस यूनिवर्स का ख़िताब सबसे पहले सुष्मिता सेन ने 1994 में जीता था इसके बाद लारा दत्ता ने 200 में जीता अब 21 साल बाद हरनाज़ संधू ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता है।

नामहरनाज़ कौर संधू
जन्म3 मार्च 2000
जन्म स्थानचंडीगढ़, पंजाब, भारत
खिताबमिस यूनिवर्स 2021,मिस चंडीगढ़ 2017, मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018
धर्मसिख

भारत में मिस यूनिवर्स ख़िताब किसने जीता है?

सुष्मिता सेन1994
लारा दत्ता2000
हरनाज़ संधू2021

हरनाज़ संधू अवार्ड्स (Harnaaz Sandhu Awards and Achievements) 

  • मिस चंडीगढ़  2017
  • मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया 2018
  • फेमिना मिस इंडिया पंजाब 2019
  • मिस यूनिवर्स 2021

Harnaaz Sandhu के जीवन से जुड़े कुछ सवाल जवाब

हरनाज़ संधू कौन है?

हरनाज़ संधू पंजाब की एक महिला हैं जिन्होंने 2021 में मिस यूनिवर्स (Miss Universe 2021) का ख़िताब जीता है।

हरनाज़ संधू की उम्र कितनी है।

21 साल

हरनाज़ संधू की Date of Birth क्या है?

3 मार्च 2000

हरनाज संधू कहाँ की रहने वाली हैं?

पंजाब, इंडिया

Leave a Comment