Whatsapp Web क्या है? WhatsApp को Computer में कैसे चलाये

WhatsApp को शुरुआत में हम सिर्फ मोबाइल में ही बस चला सकते थे परन्तु व्हाट्सप्प के ज्यादा उपयोग होने से यह Android, iOS, Windows में भी चलने लगा। whatsApp शुरुआती समय में सिर्फ messaging के लिए ही उपयोग किया जाता था पर  उपयोग ज्यादा होने कारण इसे PC के लिए भी Enable कर दिया गया।

WhatsApp Web क्या है?

WhatsApp Web एक ऐसा वेब System है जिसके माध्यम से WhatsApp User अपने WhatsApp अकाउंट को PC या Computer में चला सकता है। WhatsApp Web में QR Code को मोबाइल के द्वारा Scan किया जाता है जिससे WhatsApp Computer में भी चालू हो जाता है।

WhatsApp को Computer में कैसे Download करें

  • Computer के Browser में www.whatsapp.com में जाये।
  • Menu में Download पर Click करें।
  • अब आपको Mac or Windows PC के लिए डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा।
  • अपने Mac or Windows PC में Supported Version के अनुसार दिए Option पर क्लिक करें।
  • Click करते ही आपके कंप्यूटर में वWhatsApp download हो जायेगा।

WhatsApp को Computer या मोबाइल ब्राउज़र में कैसे चलाये

  • Computer में WhatsApp को Open करें।
  • अब अपने मोबाइल फ़ोन में WhatsApp को Open करें।
  • ऊपर दाहिने साइड दिए 3 Dot पर क्लिक करें।
  • Linked Devices पर क्लिक करें।
  • Link A Device पर क्लिक करें।
  • OK पर Click करें।
  • अब आपके मोबाइल का Camera open होगा जो QR कोड को रीड करेगा।
  • अब आप अपने ब्राउज़र में दिखने वाले QR Code को मोबाइल से Scan करें।
  • स्कैन हो जाने पर आपके Computer में WhatsApp चलने लगेगा।

WhatsApp को Computerसे Logout कैसे करें

  • अपने Computer में WhatsApp को ओपन करें।
  • Menu पर Click करें।
  • Logout पर Click करें।

WhatsApp Web के फायदे

  • किसी भी Computer में आसानी से WhatsApp चला सकते हैं।
  • ज्यादा तेज तरीके से Chat कर सकते हैं।
  • बहुत सारे WhatsApp Account को एक ही Computer में चला सकते हैं।
  • PC कंप्यूटर के डाटा को भेजना आसान हो जाता है।
  • एक ही समय में मोबाइल और PC में WhatsApp चलाया जा सकता है।

Leave a Comment