SBI Bank Account का Balance कैसे check करें बहुत आसान तरीके से बस Missed Call करे और पाए SMS द्वारा आपके Account Balance की जानकारी। सभी बैंकों के अकाउंट का बैलेंस चेक करना बहुत ही आसान होता है। समय के साथ-साथ इंटरनेट का उपयोग बहुत बड़ा है पहले के समय में हम सिर्फ बैंक में जाकर ही अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते थे परंतु आज के समय में बैलेंस चेक करने के लिए हमारे पास मोबाइल या इंटरनेट होना चाहिए और मोबाइल नंबर अकाउंट में रजिस्टर्ड होना चाहिए उससे हम बैलेंस चेक कर सकते हैं।
SBI Bank Account का Balance कैसे check करें मोबाइल नंबर से
SBI का Balance चेक करने के या Balance Enquiry के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 कॉल करना होगा। Call लगने के 4-5 सेकंड के बाद आपका कॉल डिस्कनेक्ट हो जाएगा और फिर आपके पास एसबीआई का एक मैसेज या SMS आएगा इस मैसेज में आपके SBI Bank Account के Balance की जानकारी होगी।
Note – SBI का Account Balance चेक करने के लिए जरुरी है की आपका मोबाइल नंबर SBI Account के साथ रजिस्टर होना चाहिए और वह मोबाइल नंबर SBI के missed कॉल के लिए रजिस्टर होना चाहिए यदि आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो सबसे पहले अपने नंबर को रजिस्टर करा ले तभी आप आप मिस कॉल के द्वारा SBI का Account Balance चेक कर सकते हैं।
SMS या मैसेज से SBI का Account Balance check कैसे करें
SMS के द्वारा SBI Account का Balance चेक करने के लिए आपको अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BAL लिखकर 09223766666 पर SMS करना होगा SMS Send होने के 4-5 सेकेंड बाद आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमें आपके अकाउंट का बैलेंस Show होगा।
SBI का Account Balance चेक करें Online YONO ऐप से
SBI का Account Balance आप yono App से चेक कर सकते हैं बैलेंस चेक करने के लिए आपको YONO ऐप Open करना होगा। YONO ऐप Open होने के बाद आपसे लॉगिन(Login) करने के लिए पिन मांगा जायेगा इसलिए पिन Enter करें। इसके बाद आप मोबाइल की Screen में View Balance के ऑप्शन पर Click करें आपका अकाउंट Balance Show होने लगेगा। यदि आप Account Balance के साथ साथ Bank Account का Statement चाहते हैं तो आपको Account पर क्लिक करना होगा Click करने की बाद आपको बैलेंस नजर आएगा और यदि Balance पर click करते हैं तो आपको Bank Account का Statement Show होने लगेगा। इस प्रकार आप YONO ऐप से SBI के Account Balance के साथ-साथ Bank Account का Statement भी देख सकते हैं।
Note – SBI का Account Balance आप yono App से तभी चेक कर सकते हैं जब आपका मोबाइल नंबर अकाउंट में रजिस्टर होगा और आप YONO ऐप में रजिस्टर होना चाहिए।
ज्यादा जानकारी के लिए पढ़े –
SBI Bank Account का Balance चेक करने या SBI Balance Enquiry के लिए Registration कैसे करें
SBI Balance Enquiry Registration करने के लिए आपको एसबीआई बैंक अकाउंट की रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से REG Space Account Number लिखकर 917208933148 पर SMS या मैसेज सेंड करना होगा मैसेज सेंड होते हीी आपको Successfully Registered का मैसेज आ जाएगा और आपका मोबाइल नंबर अकाउंट बैलेंस चेक करने के लिए तैयार हो जाएगा इसके बाद आप अपनेेेे मोबाइल से SMS द्वारा बैलेंस चेक कर सकते हैं।
जैसे – REG 2044xxxxxxx Send to 917208933148
SBI Bank Account का Statement कैसे चैक करें
SBI Bank Account की Statement कैसे चैक करने के लिए आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223866666 पर कॉल करना होगा या MSTMT लिखकर 09223866666 पर मैसेज सेंड करना होगा कॉल मैसेज सेंड करने के 4-5 सेकड बाद आपको एक SMS आएगा जिसमें आपके बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट होगी।
आप सभी बैंकों का बैलेंस UPI ऐप की मदद से भी कर सकते हैं बहुत ही आसानी से इसके लिए आप किसी भी UPI Application को इनस्टॉल कर लें।
SMS से SBI का Account Balance check कैसे करें?
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BAL लिखकर 09223766666 पर SMS करना होगा।
Missed Call से SBI का Account Balance check कैसे करें?
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666 कॉल करना होगा।
YONO ऐप से SBI का Account Balance check कैसे करें?
YONO ऐप Open होने के बाद आपसे लॉगिन करने के लिए पिन मांगा जायेगा पिन Enter करें। इसके बाद आपको मोबाइल की स्क्रीन में View Balance के ऑप्शन पर Click करें आपका अकाउंट Balance Show होने लगेगा।
SBI Bank Account का Statement कैसे चैक करें?
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223866666 पर कॉल करना होगा या MSTMT लिखकर 09223866666 पर मैसेज सेंड करें।
Missed Call Balance के लिए मोबाइल नबंर रजिस्टर कैसे करें?
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से REG <Space> Account Number लिखकर 917208933148 पर SMS या मैसेज सेंड करना होगा
जैसे – REG 2044xxxxxxx Send to 917208933148
Yono app mein register kaise karen
Ravi Yono App Register karne ke liye Visit kare – Yono SBI में Register कैसे करें
SBI open karne ke liye kya karna padega
ap yono sbi ya sbi ki website me jakar apna account kar sakte hai