आज हम जानेंगे कि Yono SBI ऐप में Registration कैसे करना है योनो ऐप SBI बैंक द्वारा बनाया गया है यह एक ऐसा ऐप है जिससे आप बैंकिंग से जुड़े सरे काम कर सकते हैं वो भी घर बैठे मोबाइल से सारे काम बहुत ही आसानी से हो जाते हैं पर लोगो को इस ऐप के बारे में पता ही नहीं होता है इस ऐप को हम तीन प्रकार से रजिस्टर कर सकते है और योनो ऐप से बैंक से जुड़े काम जैसे बैलेंस चेक करना, स्टेटमेंट निकलना, पैसा निकलना, पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। आइये जानते है योनो ऐप में Internet Banking, ATM Card, Account Details द्वारा रजिस्टर कैसे करें?
Yono SBI को Register कैसे करें?
Yono SBI को हम तीन प्रकार से रजिस्टर कर सकते हैं –
- Internet Banking से
- ATM Card से
- Account Details से
YONO App में आप ये तीनो प्रकार से Registration करा कर आप योनो ऐप में लॉगिन कर सकते हैं और बैंकिंग से जुड़े सारे काम कर सकते हैं यदि आप ये ऐप चलाते हैं तो आपको कहीं जानें की जरुरत नहीं होती है बैंक के सारे काम इसी ऐप से हो जाते हैं।
Yono SBI को Internet Banking से Register कैसे करें?
- Yono SBI ऐप को ओपन करें।
- Existing Customer पर Click करें।
- Register with Login Using Internet Banking ID पर Click करें।
- Username और Password डालें और Submit पर Click करें।
- terms and conditions Agree करें और Next पर Click करें।
- Next Step में अपना 6 अंको का MPIN बनाये और दोबारा Re-enter करें और Next पर Click करें।
- आपके अकाउंट में रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में प्राप्त OTP डालें और Next पर Click करें।
- Next पर Click करने के बाद स्क्रीन में Congratulation You have Successfully Registered लिखा मिल जायेगा।
- OK पर Click करें।
- आपका Internet Banking द्वारा Yono SBI में Registered हो जायेगे।
Yono SBI को ATM Card से Register कैसे करें?
- Yono SBI ऐप को Open करें।
- Existing Customer पर Click करें।
- Account Details में अपना Mobile Number, Date of Birth डालें और Next पर Click करें।
- Registered मोबाइल नंबर में OTP आएगा, उसे भरे और Submit पर Click करें।
- अब आपका नाम IFSC नंबर देखने लगेगा और आपके सामने तीन Option नजर आएंगे
- View – Statement और Balance चेक करने के लिए
- limited – फंड ट्रांसफर आरडी और म्यूचुअल फंड के लिए
- Full – फुल एक्सेस के लिए सभी काम हो जाएंगे
- Full पर Click करें और Next पर Click करें।
- ATM की लास्ट के 6 डिजिट नंबर भरें और Next पर Click करें।
- Next Step में ATM पिन भरें और submit पर Click करें। (ATM पिन में वह पिन भरना है जो आप पैसे निकालने के लिए यूज करते हैं)
- अब आपको अपना Username और पासवर्ड बनाना होगा तो अपना Username और पासवर्ड बना लें और Confirm पर Click करें।
- Confirm पर Click करते ही आपका योनो एप में Successfully Activated अकाउंट का पॉपअप आ जाएगा इसी स्क्रीन में आपको एमपिन बनाना होगा एमपिन बनाने के लिए सेट एमपिन पर Click करें।
- Terms & Condition को एग्री करें और नेक्स्ट पर Click।
- Next Step में आपको थे 6 Digit पिन बनाना होगा और उसे Re-enter करके Next पर Click करें।
- अब आपके Account में Register Mobile नंबर में OTP आएगा उसे भरे और Next पर Click करें।
- अब आपको Successfully Registed लिखा स्क्रीन पर मिल जाएगा ok पर Click करें।
- अब आपको Login, Balance, Quick Pay के ऑप्शन नजर आएंगे अब किसी भी ऑप्शन पर जाकर जो भी आपने Username पासवर्ड बनाया है वह डालकर किसी भी सेवा का उपयोग कर सकते हैं।
Yono SBI को Account Details से Register कैसे करें?
- Yono SBI ऐप को ओपन करें।
- Existing Customer पर Click करें।
- Register with Account Details पर क्लिक करें।
- Continue पर Click करें।
- Account Details में अपना Account Number और अपनी Date of Birth भरें और Next पर Click करें।
- Registered मोबाइल नंबर में प्राप्त OTP डालें और Submit पर Click करें।
- Full Transaction Rights को चुनें और Continue पर Click करें।
- अब अपना Username और Password बनाये फिर Password को दोबारा भरें और Confirm पर Click करें।
- Confirm पर Click करने के बाद आपको एक Reference Number मिलेगा।
- इसको आप सेव कर लें या screenshort कर लें।
- इस reference नंबर को 7 दिन अंदर अपनी बैंक की ब्रांच लेकर जाये और इसे Activate करा लें।
- Activate होने के बाद आपके मोबाइल नंबर में Activation कोड आ जायेगा इसे Activate करने के बाद आप Yono SBI में Register हो जायेगे।
Yono SBI को Activate कैसे करें?
- Yono SBI ऐप को ओपन करें।
- I have Activation Code में क्लिक करें।
- अपना Username और Password डालें और मोबाइल में प्राप्त Activation Code भरें और Next पर Click करें।
- Next पर Click करते ही आपको स्क्रीन में Successfully का मैसेज आ जायेगा।
- अब आप Go To Yono Home पर Click करें।
Yono Activation Code क्या है?
जब आप yono ऐप को अकाउंट डिटेल्स द्वारा रेजिस्टर करते है तो आपको एक रेफ़्रेन्स नंबर मिलता है और जब आप इस कोड को बैंक लेकर जाते है तो बैंक वाले इस रेफ़्रेन्स नंबर को एक्टिवटे करते हैं उसके बाद आपके मोबाइल नंबर में एक कोड आता है उसे ही Activation Code कहते हैं।
SBI Transaction Rights क्या हैं?
Transaction Rights एक प्रकार का Account को चलाने का कण्ट्रोल होता है इसमें 3 step होती है यदि आपके पास Transaction Rights नहीं है तो आपके पास Account का full access नहीं होता है आप बैंकिंग से जुड़े सारे काम नहीं कर पाएंगे इसलिए जरुरी है कि आपके पास Full Transaction Rights हो। जब भी आप SBI योनो का Account Create करते हैं तो तो आपको इसमें आपको तीन प्रकार के Transaction Rights मिलते है।
- View – View में हम YONO ऐप से Account की Statement और Balance चेक कर सकते हैं।
- Limited – Limited अकाउंट में Account की Statement और Balance चेक करने के साथ साथ Fund Transfer, Mutual Fund, FD और RD अकाउंट भी ओपन कर सकते हैं।
- Full – Full Transaction Rights में SBI Account का आपको पूरा कंट्रोल मिल जाता है इसमें आप अकाउंट से जुड़े सारे काम कर सकते हैं।
💠 Fastag Recharge कैसे करें
💠 Voter ID को Aadhaar Card से कैसे लिंक करें?
💠 WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करें
💠 Fastag क्या है?
YONO App से जुड़े कुछ सवाल जवाब
SBI yono app में कितने प्रकार से रेजिस्टर्ड हो सकते हैं?
Yono SBI ऐप में आप 3 प्रकार से रेजिस्टर्ड हो सकते हैं
Internet Banking ID से
ATM Card से
Account Details से
SBI Yono App से क्या क्या कर सकते हैं?
बैलेंस चेक, अकाउंट स्टेटमेंट, फण्ड ट्रांसफर, पैसे निकलना, फिक्स डिपाजिट करना, चेक बुक और एटीएम के लिए अप्लाई करना, एटीएम ब्लॉक करना आदि।
क्या YONO app में रजिस्टर होने के लिए Activation Code की जरुरत है?
नहीं, यदि आप Account Details के द्वारा रजिस्टर होते हैं तभी आपको Activation Code की जरुरत होती है।
Yono SBI me Rajiatesion karna hi
सर ब्लॉग पोस्ट को ध्यान से पढ़े हमनें यहाँ Internet Banking, ATM Card or Account Details तीनों तरीकों से Yono SBI में रजिस्ट्रेशन करना बताया है।
mera yono sbi chalu nai ho rha hy
kya error aa rahi hai sir
Kyon ismein net banking per nahin Raha
app yono sbi me netbanking ke id password bhi use kar skate hai
Sar yono sbi me Mera yono nai khul Raha hai kya karu
server problem hogi sir try kro khul jayega
नाम पासवर्ड जनरेट न्यू यानो एसबीआई