आइये हम जानते है कि सभी बैंको के Fastag Recharge कैसे करें हिंदी में, बहुत से लोग फास्टैग ले लेते है पर उन्हें ये नहीं पता होता है कि फास्टैग क्या है और इसका रिचार्ज कैसे करते हैं तथा कहाँ-कहाँ से फास्टैग का रिचार्ज ऑनलाइन कर सकते हैं। इस Blog में हम जानेगे की सभी बैंको का फास्टैग रिचार्ज कैसे होता है वैसे तो फास्टैग का रिचार्ज करना आसान होता है पर हमें पता ही नहीं होता है की हमारा Fastag किस बैंक से issue हुुुआ हैै आइये जानते हैं कि Recharge कैसे करते हैं।
Fastag Recharge करने के लिए सबसे आसान Method है fastag App, फास्टैग IHMCL का एक official Application है यहाँ से आप किसी भी बैंक द्वारा issue फास्टैग का रिचार्ज आसानी से कर सकते हैं इसलिए Fastag App सबसे Best ऑप्शन है फास्टैग issuer बैंक का पता न होने पर भी हम यहाँ से फास्टैग का रिचार्ज कर सकते हैं फास्टैग ऐप से रिचार्ज करने के लिए आपको इसको Play Store से डाउनलोड करना होगा।
Fastag App से Recharge कैसे करें।
- Fastag App से रिचार्ज करने के लिए App open करें और Recharge Via UPI पर क्लिक करें।
- Recharge Via UPI पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे बैंको की लिस्ट दिखेगी यहाँ अपने फास्टैग प्रोवाइडर बैंक को सेलेक्ट करें।
- इसके बाद अपनी गाड़ी का Vehicle No add करें और Submit पर क्लिक करें।
- Next Step में हमें VPA नजर आएगा जो की आपकी गाड़ी नंबर तथा issuer बैंक द्वारा बनाया गया UPI एड्रेस होगा आपको Validate पर क्लिक करें। यहाँ पर फास्टैग बैंक आपके गाड़ी नंबर को वेरीफाई करेगा वेरीफाई होने पर ग्रीन टिक आ जायेगा।
- फास्टैग रिचार्ज Amount डाले।
- Pay Now पर क्लिक करें यहाँ आपको UPI ऐप नजर आएंगे आप अपने मनपसंद ऐप से पेमेंट कर सकते हैं।
💠Fastag क्या है? कैसे काम करता है कैसे बनाये और Activate करें।
💠 UPI क्या है? UPI पिन कैसे बनायें।
💠 WhatsApp से पैसे कैसे Transfer करें
HDFC Fastag Recharge कैसे करें।
HDFC Bank Fastag का Recharge करने के लिए हमारे पास HDFC बैंक का Fastag होना चाहिए जिन लोगो के पास HDFC Bank का फास्टैग है वो लोग यहाँ से अपना अकाउंट लॉगिन करके रिचार्ज कर सकते है
HDFC Bank Fastag Recharge
- HDFC Fastag की वेबसाइट में जाये और ID password डालकर Account login करें। यहाँ आप 3 तरीके से लॉगिन कर सकते हैं –
- USER ID
- Wallet ID
- Vehicle Registration No
- Account Login होने के बाद Home Screen पर Recharge के option पे click करें।
- आपको यहाँ बहुत से wallet no दिखेंगे आप वॉलेट नंबर पर click करें।
- Wallet ID पर click करते ही आपके Vehicle की Details show होगी।
- निचे आपको amount के बॉक्स में जितने का रिचार्ज करना है उसका Amount डाले और Recharge Now पर Click करें।
- Click पर आपको pop-up आएगा simply Yes पर click करने पर पेमेंट पेज ओपन हो जायेगा।
- आप अपने Debit Card , क्रेडिट कार्ड नेटबैंकिंग से पेमेंट करें। आपका रिचार्ज हो जायेगा।
HDFC Fastag Quirk Recharge करने के लिए आपको अपने किसी भी UPI ऐप पर जाना होगा और फास्टैग VPA ID पर पे कर दे
ICICI Fastag Recharge कैसे करें।
ICICI Bank Fastag की वेबसाइट से Recharge करने के लिए हमारे पास ICICI बैंक का Fastag होना चाहिए जिन लोगो के पास ICICI Bank का फास्टैग वो लोग यहाँ से रिचार्ज कर सकते है वैसे तो हम Fastag Recharge बहुत तरह से कर सकते हैं पर यहाँ पर हम ICICI की Website से Fastag का Recharge करेेंगे
ICICI Bank Fastag Recharge
- icici Fastag Page पर जाए और Fastag Username और Password डालकर login करें।
- Login होने के बाद आपको ऊपर की तरफ Menu में बहुत सारे option होंगे आप Payment ऑप्शन में Click करें।
- Recharge Account ओपन होने के बाद आपको Tag ID और Vehicle Details नजर आएगी आप उस चेक बॉक्स में क्लिक करें जिस Tag Id में Recharge करना है।
- आपको Recharge with Amount Option के नीचे box नजर आएगा वहा पर अपने Recharge का Amount Enter करें।
- नीचे आपको पेमेंट के option नजर आएंगे आप icici Net Banking या other Debit Card, Credit Card में से किसी एक को select कर continue पर क्लिक करें।
- Next Step में आपको Recharge Amount और Payment Method review कर Make A Payment पर click करें।यहाँ पर आपको अपना कार्ड no डालकर पेमेंट करना होगा payment होने के बाद आपका Recharge हो जाएगा।
Axis Bank Fastag Recharge कैसे करें।
Axis Bank Fastag की वेबसाइट से Recharge करने के लिए हमारे पास Axis बैंक का Fastag होना चाहिए जिन लोगो के पास Axis Bank का फास्टैग वो लोग यहाँ से रिचार्ज कर सकते है वैसे तो हम Fastag Recharge बहुत तरह से कर सकते हैं पर यहाँ पर हम Axis की Website से Fastag का Recharge करेेंगे।
Axis Bank बैंक फास्टैग का Recharge
- Axis Bank Fastag की वेबसाइट में जाये और ID password डालकर Account login करें। यहाँ आप 4 तरीके से लॉगिन कर सकते हैं –
- USER ID
- Wallet ID
- Vehicle Registration No
- Phone No
- Login करते ही आपको 5 option नज़र आएंगे आप Recharge पर Click करें।
- Next Step में आपको अपने fastag की wallet id पर click करें click करने पर आपको Amount Enter करने का Option आएगा।
- Recharge Amount Enter करें और Recharge Now पर click करें फिर Yes पर क्लिक करें।
- Next Step में Payment Option Select करें और पे कर दे आपका Recharge हो जाएगा।
SBI Fastag Recharge कैसे करें।
SBI Bank Fastag की वेबसाइट से Recharge करने के लिए हमारे पास SBI बैंक का Fastag होना चाहिए जिन लोगो के पास SBI Bank का फास्टैग वो लोग यहाँ से रिचार्ज कर सकते है वैसे तो हम Fastag Recharge बहुत तरह से कर सकते हैं पर यहाँ पर हम SBI की Website से Fastag का Recharge करेेंगे।
SBI Bank Fastag Recharge
- SBI Fastag पेज पर जाकर Mobile No और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- Login होने के बाद Menu में Tag Recharge पर Click करें।
- Tag ID select करें और Payment method में SBI बैंक Holder SBI ePay सेलेक्ट करें तथा other Account Holder Bill Desk पर click करें।
- नीचे दिए Text Box में Recharge Amount enter करें और Pay Now पर click करें।
- Pay Now पर click करते ही आपको payment करने के बहुत सारे ऑप्शन आ जायेंगे आप Credit Card, Debit Card, Net Banking, Wallet से अपनी PAYMENT कर सकते हैं Payment होने के बाद आपका SBI Fastag Recharge हो जाएगा।
Canra Bank Fastag Recharge कैसे करें।
- Canra Bank Fastag Login पेज पर जाकर Username और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- login होने के बाद Recharge पर click करें और जितने का रिचार्ज करना है वो Ammount Enter करें।
- Payment Mode को Select करें और Pay कर दें।
- Payment होने के बाद आपका रिचार्ज हो जायेगा।
Bank of Baroda Fastag Recharge कैसे करें।
- Bank of Baroda Fastag पेज पर जाकर Username और पासवर्ड से लॉगिन करें।
- Recharge के ऑप्शन में click करें और Tag ID Select करें।
- Recharge Amount डाले और Pay पर click करें।
- पैमेंट ऑप्शन में Credit Card, Debit Card, Net Banking से Pay करें आपका Recharge हो जायेगा।
सभी बैंको का फास्टैग रिचार्ज करने का तरीका लगभग एक जैसा ही होता है यदि आप फास्टैग रिचार्ज जल्द से जल्द करना चाहते हैं तो आप UPI से किसी भी बैंक के फास्टैग का रिचार्जआसानी से कर सकते हैं।
FasTag क्या है ?
FasTag एक कार्ड होता है जिसमें चिप लगी होती है जो कि रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) पर कार्य करती है इस चिप को हम गाड़ी की स्क्रीन पर लगाते हैं जिससे Toll में लगा RFID रीडर इसकी Information रीड करके आपका Toll Tax चार्ज काट लेता है।
VPA क्या है ?
VPA का Full form Virtual Payment Address है यह एक unique ID होती है जो की बैंक अकाउंट से लिंक होती है इसका उपयोग हम किसी भी UPI ऐप में पैसे भेजने के लिए करते हैं।
kitne tak ka fast tag recharge hota hai
apko kam se kam 150 ka fastag recharge karna hoga 150 se jada kitne bhi ka recharge kar sakte hai
nice info sir thanks Fastag Recharge Kaise Kare